ओढ़ां
गांव चोरमार में दशमेश युवा क्लब की ओर से शनिवार को शहीद भगत सिंह के 80 वें शहीदी दिवस को समर्पित आंखों के नि:शुल्क लैंस युक्त कैंप का आयोजन श्रीगुरुद्वारा साहिब में किया गया। डबवाली के समाजसेवी डॉ. गिरधारी लाल की अध्यक्षता में आयोजित इस कैंप का उद्घाटन श्रीगुरुद्वारा साहिब चोरमार के प्रबंधक संत बाबा कर्म सिंह ने किया। कैंप में प्रसिद्ध नेत्र विशेषज्ञ डॉ. जसमिंद्र प्रीत कौर ने 290 मरीजों की आंखों की जांच करके उन्हें नि:शुल्क दवाएं वितरित की गई। जिनमें से सफेद मोतिया बिंद के 38 मरीजों का आप्रेशन के लिए चुनाव किया गया। इन मरीजों की आंखों के आप्रेशन दो दिन में सेठ रोशन लाल चैरिटेबल अस्पताल डबवाली में नि:शुल्क किए जाएंगे। इस अवसर पर क्लब के प्रधान सेवक सिंह, उपप्रधान गुरमीत सिंह, कोषाध्यक्ष जगसीर सिंह, सचिव गुरमीत सिंह, सरपंच सुखदेव सिंह, क्लब सदस्य मनप्रीत सिंह, जसकरण सिंह, मास्टर शमशेर सिंह, अवतार जीत सिंह, नवरत्न शर्मा, गुरमेल सिंह, चरणजीत टोनी, हरजिंद्र सिंह सहित अनेक गांववासी उपस्थित थे।
छायाचित्र: मरीजों की जांच करती नेत्र विशेषज्ञ डॉ. जसमिंद्र प्रीत कौर।
गांव चोरमार में दशमेश युवा क्लब की ओर से शनिवार को शहीद भगत सिंह के 80 वें शहीदी दिवस को समर्पित आंखों के नि:शुल्क लैंस युक्त कैंप का आयोजन श्रीगुरुद्वारा साहिब में किया गया। डबवाली के समाजसेवी डॉ. गिरधारी लाल की अध्यक्षता में आयोजित इस कैंप का उद्घाटन श्रीगुरुद्वारा साहिब चोरमार के प्रबंधक संत बाबा कर्म सिंह ने किया। कैंप में प्रसिद्ध नेत्र विशेषज्ञ डॉ. जसमिंद्र प्रीत कौर ने 290 मरीजों की आंखों की जांच करके उन्हें नि:शुल्क दवाएं वितरित की गई। जिनमें से सफेद मोतिया बिंद के 38 मरीजों का आप्रेशन के लिए चुनाव किया गया। इन मरीजों की आंखों के आप्रेशन दो दिन में सेठ रोशन लाल चैरिटेबल अस्पताल डबवाली में नि:शुल्क किए जाएंगे। इस अवसर पर क्लब के प्रधान सेवक सिंह, उपप्रधान गुरमीत सिंह, कोषाध्यक्ष जगसीर सिंह, सचिव गुरमीत सिंह, सरपंच सुखदेव सिंह, क्लब सदस्य मनप्रीत सिंह, जसकरण सिंह, मास्टर शमशेर सिंह, अवतार जीत सिंह, नवरत्न शर्मा, गुरमेल सिंह, चरणजीत टोनी, हरजिंद्र सिंह सहित अनेक गांववासी उपस्थित थे।
छायाचित्र: मरीजों की जांच करती नेत्र विशेषज्ञ डॉ. जसमिंद्र प्रीत कौर।
No comments:
Post a Comment