सिरसा, 29 मार्च: स्वर्ण जाति स्वाभिमान समिति ने आज आर्थिक आधार पर आरक्षण की मांग को लेकर राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री के नाम अतिरिक्त उपायुक्त को ज्ञापन सौंपा। प्रतिनिधिमंडल की अध्यक्षता श्री ब्राह्मण सभा के प्रधान आर.पी. शर्मा ने की। इससे पहले लघुसचिवालय परिसर में समिति के सदस्यों व सैंकड़ों लोगों ने प्रदर्शन किया व नारबाजी करते हुए आर्थिक आधार पर आरक्षण की मांग की। प्रदर्शनकारियों को संबोधित करते हुए नवीन केडिया ने कहा कि एक जाति विशेष को आरक्षण देकर बाकी जातियों से अन्याय उचित नहीं है। उन्होंने कहा कि स्वर्णजातियों में भी अत्यंत गरीब लोग शामिल है। जिन्हें अपने बच्चों का भविष्य बनाने के लिए आरक्षण की जरुरत है। दयानंद शर्मा ने कहा कि स्वर्णजातियां शांतिपूर्व ढंग से आंदोलन को आगे बढ़ाएगी ओर किसी प्रकार की अव्यवस्था नहीं होने दी जाएगी। आर.पी. शर्मा ने कहा कि ब्राह्मणों के साथ-साथ सभी स्वर्णजातियों को आरक्षण की जरुरत है ओर यह अधिकार उन्हें मिलना चाहिए। इस अवसर पर हीरालाल शर्मा, आनंद बियानी, बनवारीलाल चावला, पूजा बांसल, निर्मल गनेरीवाला, सतीश निर्मल, आर.पी. मेहता, हनुमान गोदारा, राजकरण भाटिया, रामअवतार रिसालिया, सतीश शर्मा, सुशील खारिया, कृष्ण गुप्ता, हरङ्क्षवद्र सोढी, ओ.पी. बिश्रोई, रामेश्वर शास्त्री, पृथ्वीराज सचदेवा, हरीश चंद्र, आर.पी. मेहता, ओमङ्क्षसह, ललित शर्मा सहित लगभग सभी समुदायों से लोग उपस्थित थे। बाद में इन सभी ने उपायुक्त कार्यालय के सामने धरना दिया तथा मौके पर पहुंची अतिरिक्त उपायुक्त पंकज चौधरी को अपना ज्ञापन सौंपा।
No comments:
Post a Comment