Saturday, April 2, 2011

केंद्र व प्रदेश सरकार में बैठे लोग बदर्दी से धन लूटने का काम कर रही हैं

सिरसा
केंद्र व प्रदेश सरकार में बैठे लोग बदर्दी से धन लूटने का काम कर रही हैं, जिसका हर्जाना आम जनता और देश के अन्नदाता किसानों  को भूगतना पड़ रहा है। आज पूरे प्रदेश के गांवों में बिजली, पीने का पानी, बेरोजगारी, शिक्षा जैसी समस्याएं आम बनी हुई है। यह बात इनेलो के राट्रीय महाचिव व डबवाली के विधायक डा. अजय सिंह चौटाला ने अपने तीन दिवसीय ग्रामीण दौरे के दौरान गांव गौरीवाला के पंचायत घर में लोगों को सम्बोधित करते हुए कही। चौटाला ने लोगों कि समस्याएं सुनते हुए लोगों से कहा कि मौजूदा केंद्रीय सरकार ने ऐसे-ऐसे घोटालों को अंजाम दिया है जिनके बारे में सोचा भी नहीं गया था। पानी की समस्या पर उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा व उनके साथी किसानों की जमीन जबरन छीन रहे है तो सिंचाई के लिए पानी देना तो दूर की बात है।  चौटाला ने कांग्रेस सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि आज आजादी के बाद 50 साल कांग्रेस की सरकार सत्ता में रही है  लेकिन इस घिसीपिटी सरकार ने हर वर्ग का शोषण के इलावा कुछ नहीं है। उन्होंने कहा देश से गौरे अंग्रेज तो भगा दिए लेकिन काले अंग्रेज अभी तक काला धन जमा करने में लगे हुए है। इनेलो विधायक ने कहा कि बढ़ती बेरोजगारी, भ्रष्टाचार, महंगाई तथा अन्य बेकायदगियों को लेकर इनेलो चिंता में है कि हरियाणा प्रदेश का क्या होगा? उन्होंने कहा कि मौजूदा प्रदेश कांग्रेस सरकार का लोकतंत्र में किसी प्रकार का भरोसा नहीं है। इस भ्रष्ट सरकार से हर वर्ग के लोग दु:खी है। उन्होंने कानून व्यवस्था के बारे में कहा कि आज किसान खेत, महिला घर में, पुलिस थाने में, छात्र कॉलेज में और यहां तक कि कैदी जेल में सुरक्षित नहीं है जो हरियाणा कि कानून व्यवस्था को नाकारा साबित कर दिया है। इससे पहले इनेलो विधायक ने गांव रत्ताखेड़ा में इनेलो कार्यकत्र्ता स्वर्गीय काशी राम ढ़ुढ़ी के घर उनके देहान्त पर शोक व्यक्त करने पहुंचे। उसके बाद गांव गौरीवाला में गोड विन इंटरनैशनल स्कूल का उद्घाटन किया। वल्र्ड कप पर चौटाला ने कहा कि पूरा विश्वास है भारत वल्र्ड कप जरूर जीतेगा। इस ग्रामीण दौरे में इनलो के कई नेता व  कार्यकत्र्ता मौजूद थे।

No comments:

Post a Comment