सिरसा, 27 मार्च। केंद्रीय खेल मंत्री अजय माकन अपने सिरसा दौरे के दौरान सिरसा के लोगों द्वारा उनकी की गई आवभगत से अभिभूत दिखाई दिए। स्थानीय सिरसा क्लब में नगर के गणमान्य नागरिकों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि अपने एक दिन के दौरे के दौरान उन्होंने जिस ढंग से सिरसा के लोगों के चेहरों पर खुशी देखी है उससे उन्हें ऐसा आभास हुआ है कि सिरसा के लोग न केवल संपन्न हैं बल्कि वे भारतीय संस्कृति को संजोय हुए हैं। उन्होंने कहा कि नई दिल्ली से दूर होने के बावजूद जिस ढंग से सिरसा एक विकसित नगर दिखाई दे रहा है वो इस क्षेत्र के लोगों की मेहनत का फल है। इस अवसर पर पूर्व मंत्री लछमण दास अरोड़ा, पूर्व मंत्री जगदीश नेहरा, क्लब के वरिष्ठ उपाध्यक्ष डा. आरएस सांगवान, उपाध्यक्ष डा. वेद बैनीवाल, जयनारायण तायल, सचिव सतीश गुप्ता, नगराधीश हरीश भाटिया, क्लब के वरिष्ठ सदस्य कश्मीरी लाल नरूला, एसी गाड़ी, सुरेंद्र भाटिया, अनिल डूमरा, डा. सुभाष नरूला, उत्तम सिंह ग्रोवर, डा. करण सिंह सहित बड़ी संख्या में क्लब के सदस्य उपस्थित थे। इस अवसर पर सिरसा के सांसद डा. अशोक तंवर ने सिरसा क्लब में तरुणताल बनाने की मांग का समर्थन करते हुए केंद्रीय मंत्री से इस मामले में सकारात्मक पहल करने की मांग की। खेल मंत्री अजय माकन ने विश्वास दिलाया कि वे इस क्षेत्र में खेल सुविधाओं को बढ़ाने के लिए हरसंभव मदद करेंगे।
No comments:
Post a Comment