सिरसा। प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रतिनिधि होशियारी लाल शर्मा ने कहा कि प्रदेश सरकार की भू-नीति का लाभ आज प्रदेश के छोटे-बड़े किसानों को मिल रहा है। उन्होंने यह बात गत् दिवस गांव पनिहारी में ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कही। वे यहां हरबंस शर्मा की पुत्री के विवाह समारोह में शिरकत करने भी आए हुए थे। विवाह समारोह में शिरकत करने के पश्चात श्री शर्मा ने ग्रामीणों की समस्याएं सुनी और उन्हें अपने स्तर पर पूरा करवाने की बात कही। इस मौके पर उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा प्रदेश के सबसे लोकप्रिय मुख्यमंत्री के तौर पर देखे जा रहें हैं। उनकी विकास परक सोच का नतीजा है कि विकास आज धरातल पर भी दिखाई दे रहा है। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा किसानों को ऋण की सुविधा तथा बिजली-पानी की जरूरत को पूरा किया जा रहा है। प्रदेश में भ्रष्टाचार व अपराध पहले के मुकाबले काफी कम हुआ है। इस मौके पर गांव पनिहारी के लीलूराम, जसवंत सिंह, कुंदल लाल, देशराज कंबोज, ओपी राम कंबोज, मनसा राम, ओम प्रकाश गोस्वामी, जगनाराम सहित अनेक ग्रामीण मौजूद थे।
No comments:
Post a Comment