Friday, March 18, 2011

कुलबीर बनी मिस एमएचडी

. ओढ़ां    माता हरकी देवी महिला महाविद्यालय ओढ़ां में बीकॉम तृतीय वर्ष, बीए तृतीय वर्ष एवं बीसीए तृतीय वर्ष की छात्राओं को उनकी जूनियर छात्राओं ने बड़े हर्षोल्लास व नम आंखों से भावभीनी विदाई दी। इस विदाई समारोह का आयोजन छात्राओं ने बड़े मनमोहक ढंग से किया। अपनी सीनियर छात्राओं के स्वागत में उन्होंने नृत्य, कोरियोग्राफी व गीतों की भव्य प्रस्तुतियां दी। जूनियर छात्राओं ने जहां अपनी सीनियर छात्राओं को टाइटल दिए वहीं तृतीय वर्ष की छात्राओं ने अपनी प्राध्यापिकाओं के प्रति आदर व्यक्त करते हुए उन्हें टाइटल गीत दिए। इस अवसर पर वरिष्ठ छात्राओं से अनेक मनोरंजक गेम्स भी करवाए गए। इस भव्य आयोजन की प्रशंसा करते हुए प्राचार्या डॉ. शमीम शर्मा ने कहा कि हमारी छात्राएं पढ़ाई के साथ साथ अन्य गतिविधियों में निरंतर अग्रसर हैं। आज के इस विदाई समारोह के आयोजन की पूरी जिम्मेवारी छात्राओं ने अपने ऊपर लेकर इसे बेहतर तरीके से प्रस्तुत करते हुए यह साबित कर दिखाया है कि वे प्रबंधन कौशल में भी कम नहीं हैं। महाविद्यालय की निदेशक मनीषा गोदारा ने अपने संबोधन में छात्राओं से कहा कि सफलता का कोई शार्टकट नहीं होता, इसे पाने के लिए निरंतर संघर्ष करना पड़ता है। उन्होंने कहा कि आप संघर्षवान बने, सफलता निश्चित रूप से आपके साथ होगी। उपप्राचार्या डॉ. अनीता छाबड़ा ने अपने संबोधन में छात्राओं को कहा कि आप ऐसा सब कुछ करें जिससे आपके माता पिता, गुरुजनों एवं संस्था का नाम ऊंचा हो तथा ऐसा कुछ भी न करें जिससे उपरोक्त में से किसी एक की भी प्रतिष्ठा धूमिल हो। संस्था के कोषाध्यक्ष मंदर सिंह ने अपने संबोधन में छात्राओं को शुभकामनाए देते हुए छात्राओं को सदैव महाविद्यालय से जुड़े रहने के लिए। इस समारोह में कड़ी प्रतिस्पर्धा को पार करते हुए कामर्स व कंप्यूटर संकाय से स्वाति को मिस एमएचडी कामर्स, चांदनी को मिस पर्सनैल्टी, पुनीता को मिस टेलेंटिड, बीसीए की छात्रा सतविंद्र को मिस स्माइल चुना गया। वहीं आर्टस संकाय से कुलबीर को मिस एमएचडी आर्टस, विलेज को मिस ईव, सुशील को मिस पर्सनैल्टी एवं अमन को मिस स्माइल चुना गया। इन विजेता छात्राओं को निदेशक मनीषा गोदारा, डॉ. शमीम शर्मा एवं डॉ. अनीता छाबड़ा ने ताज पहनाकर व टाइटल रिबन बांधकर सम्मानित किया। निर्णायक मंडल की भूमिका डॉ. मंजू दलाल, हर्षलता जैन, शशी मेहता व नेहा सोनी ने निभाई। इस अवसर पर प्रबंधकीय समिति, टीचिंग व नॉन टीचिंग स्टाफ सदस्यों के साथ साथ भारी संख्या में छात्राएं विद्यमान थी।


छायाचित्र:  बाएं से दाएं मिस पर्सनैल्टी सुशील रोल नंबर 987, मिस स्माइल अमन रोल नंबर 814, मिस एमएचडी कुलबीर रोल नंबर 816 व मिस ईव विलेज रोल नंबर 1021

No comments:

Post a Comment