Friday, March 18, 2011

छात्रों की गेट छात्रवृति के 92 लाख 16 हजार रूपये की मंजूरी का पत्र

हिसार 
    गुरू जम्भेश्वर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, हिसार के कुलपति डा एम एल रंगा ने बताया कि विश्वविद्यालय के छात्रों की गेट छात्रवृति के 92 लाख 16 हजार रूपये की मंजूरी का पत्र विश्वविद्यालय को प्राप्त हो गया है। डा रंगा ने बताया कि उपरोक्त राशि के चैक प्राप्त होते ही छात्रों को छात्रवृति वितरित कर दी जाएगी। गेट छात्रवृति आल इंडिया काउँसिल फार टैक्नीकल एजूकेशन नई दिल्ली विश्वविद्यालय के छात्रों को प्रदान करती है।
    विश्वविद्यालय के कुलसचिव प्रो आर एस जागलान ने बताया कि 2009-10 के एम फार्मा, द्वितीय वर्ष के  26 छात्रों को 8 हजार रूपये प्रति माह के हिसाब दिए जाएगे। उन्होने बताया कि एम फार्मा, एम टैक सीएसई व एम टैक ईएसई, प्रथम वर्ष के 35 छात्रों को 96 हजार रूपये प्रति वर्ष दिए जाएगे। प्रो जागलान ने बताया कि द्वितीय वर्ष 2010-11 के एम फार्मा, एम टैक सीएसई व एम टैक ईएसई के 35 छात्रों को भी 8 हजार रूपये प्रति माह के हिसाब से छात्रवृति दी जाएगी।     

No comments:

Post a Comment