Saturday, March 19, 2011

होली का भारतीय संस्कृति में विशेष महत्व

सिरसा। प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रतिनिधि होशियारी लाल शर्मा ने गत दिवस बरनाला रोड स्थित शक्तिनगर कॉलोनी में आयोजित होली मिलन समारोह में बतौर मुख्यअतिथि शिरकत करते हुए लोगों को होली की शुभकामनाएं दी और कहा कि रंगों का पवित्र त्यौहार होली का भारतीय संस्कृति में एक विशेष महत्व है। इस दिन लोग पुरानी कटुता को भुलाकर एक-दूसरे के गले मिलते हैं। इस मौके पर कांगे्रस ब्लाक शहरी प्रधान भूपेश मेहता ने समारोह की अध्यक्षता करते हुए लोगों को होली व फाग की बधाई दी। श्री शर्मा व श्री मेहता ने इस मौके पर एक-दूसरे को गुलाल लगाकर बधाई दी। कार्यक्रम में इनके साथ हरीश सोनी, तिलक चंदेल, विनोद उपाध्याय व विनोद भाटिया भी मौजूद थे। कार्यक्रम का आयोजन नायब सिंह थिराज, राकेश वाल्मिकी व अमरजीत सिंह ने किया। कार्यक्रम में पहुंचने पर श्री शर्मा व भूपेश मेहता का जोरदार स्वागत किया गया।
    श्री शर्मा ने इस मौके पर लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि यह एक परंपरागत त्यौहार है जिसे श्रद्धा व उल्लास के साथ मनाना चाहिए। उन्होंने कहा कि लोगों पानी की समस्या को देखते हुए आम लोगों को भी तिलक होली मनानी चाहिए। उन्होंने कहा कि यह त्योहार मनाने का अंदाज न सिर्फ नया, बल्कि पर्यावरण का पोषक भी हो, तो त्योहार मनाने का आनंद दो गुना हो सकता है। इस दौरान श्री मेहता ने कहा कि होली में अच्छी क्वालिटी के गुलाल का ही प्रयोग करना चाहिए। इससे जहां होली सादगी के साथ मनेगी वहीं रासायनिक रंगों से छुटकारा भी मिलेगा। उन्होंने यह भी कहा कि होली तो उमंग का त्योहार है। कीचड़ से होली गंदी हो जाती है। तिलक होली से साफ-सुथरी होली तो मनेगी ही, साथ ही हम पानी भी बचा सकते हैं। उन्होंंने कहा कि होली भाई-चारे को बढ़ाने का सबसे अच्छा त्यौहार है। उन्होंने लोगों से अपील की है कि वे पानी की किल्लत को ध्यान में रखकर गुलाल, रोली और चंदन आदि का तिलक लगाकर होली मनाएं। इस मौके पर विजय कुमार, राजेंद्र बागड़ी, हरपाल फौजी, कृष्ण कुमार, मोहन सिंह, कर्म सिंह, सतनाम सिंह, सुरेश गौतम, उदय राम, सुखदेव बाजीगर, प्रेम सैनी सहित अनेक लोग मौजूद थे।



No comments:

Post a Comment