Monday, March 14, 2011

पुलिस समाचार

सिरसा। शहर डबवाली पुलिस ने बीती 11 मार्च को हुई हत्या के मामले में हत्यारोपी पिता-पुत्र को गिरफ्तार कर लिया है। दोनो आरोपियों की निशानदेही पर गंडासी व लोहे की एक राड़ भी बरामद कर ली है। दोनो हत्यारोपियों जगसीर सिंह पुत्र मुकुंद सिंह व उसके बेटे राजविंद्र सिंह निवासी गांव डबवाली को डबवाली क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों को आज अदालत में पेश कर रिमांड हासिल किया जाएगा ताकि उनसे पूछताछ कर घटना के अन्य आरोपियों के पता ठिकाने बारे जानकारी हासिल की जा सके। शहर थाना प्रभारी निरीक्षक बलवंत सिंह जस्सू ने बताया कि इस घटना में मृतक जसकरण पुत्र नाजर सिंह निवासी गांव डबवाली के चाचा जोगेंद्र सिंह की शिकायत पर पुलिस ने जगसीर सिंह, उसके बेटे राजविंद्र, खुशविंद्र व पत्नी सहित चार लोगों के खिलाफ भादंसं की धारा 302, 34 के तहत अभियोग दर्ज हुआ था। थाना प्रभारी ने बताया कि पुलिस को दर्ज करवाई शिकायत में जोंगेंद्र सिंह ने बताया था कि उपरोक्त आरोपियों ने उसके भतीजे जसकरण पर लाठी, डंडे, लोहे की राड़ व गंडासी से वार किया, जिससे उसकी मौत हो गई। थाना प्रभारी ने बताया कि मृतक जसकरण व आरोपी जोगेंद्र सिंह के खेत साथ साथ लगते थे तथा रास्ते पर मिट्टी डालने को लेकर झगड़ा हो गया था।


सिरसा। हवेली प्रकरण में सीआईए सिरसा पुलिस ने एक और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। सीआईए प्रभारी ने बताया कि आरोपी विजय पुत्र कन्हैया लाल निवासी इंद्रपुरी मोहल्ला को आज शहर सिरसा क्षेत्र से काबू कर लिया है। आरोपी को आज सिरसा अदालत में पेश किया जाएगा। इस संबंध में मेघराज नाहटा निवासी कलकता की शिकायत पर बीती 23 फरवरी को भादंसं की धारा 379, 406 के तहत अभियोग दर्ज हुआ था। सीआईए प्रभारी निरीक्षक किशोरी लाल ने बताया कि इस संबंध में पूर्णचंद्र,नरेंद्र, मनोज व रामरत्न निवासी इंद्रपुरी मोहल्ला को पहले ही काबू कर लिया था। वर्णनीय है कि भादरा बाजार की गली सांखूवाली में पुश्तैनी मकान की खुदाई के दौरान मिले चांदी के सिक्कों मामले में मकान मालिक की शिकायत पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने चार आरोपियों को पहले ही काबू कर लिया है तथा पुलिस आरोपियों से 612 चांदी के सिक्के बरामद कर चुकी है।

No comments:

Post a Comment