Tuesday, March 15, 2011

उद्घाटन मैच में मेजबाज रत्ताखेड़ा ने ख्योवाली को 7 विकेट से हराया

. ओढ़ां
    गांव रत्ताखेड़ा राजपुरा में समस्त गांववासियों के सहयोग से राजकीय प्राथमिक पाठशाला के खेल मैदान में आयोजित चौ. देवी लाल मैमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट 2011 का उद्घाटन वरिष्ठ इनेलो नेता छोटू राम भाट ने किया। इस अवसर पर खिलाडिय़ों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि खेलों में बढ़ चढ़कर भाग लें और नशों से दूर रहें। उन्होंने कहा कि खेलों से तन ही नहीं मन भी स्वस्थ रहता है अत: प्रत्येक व्यक्ति को किसी न किसी न खेल में भाग अवश्य लेना चाहिए।
    टूर्नामेंट का उद्घाटन मैच गांव ख्योवाली और रत्ताखेड़ा की टीमों के मध्य खेला गया जिसमें ख्योवाली की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 11 ओवरों में सभी विकेट खोकर 56 रन बनाए जिसमें कृष्ण ने एक चौके सहित 12 रनों और विक्रम ने एक चौके सहित 6 रनों का योगदान दिया। रत्ताखेड़ा के गेंदबाज सुरेंद्र कुमार ने 3 ओवरों में 6 रन देकर 4 विकेट और सतपाल भाकर ने एक ओवर में बिना कोई रन दिए 3 विकेट लिए। इसके जवाब में बल्लेबाजी करने करने मैदान में उतरी रत्ताखेड़ा की टीम ने 8 ओवर में 3 विकेट खोकर लक्ष्य प्राप्त कर लिया जिसमें संदीप ने 4 चौकों सहित 25 रनों और मनोज ने 2 चौकों सहित 15 रनों का योगदान दिया। ख्योवाली के गेंदबाज रवि ने 2 ओवरों में 18 रन देकर एक विकेट, विक्रम ने 2 ओवरों में 14 रन देकर एक विकेट और सन्नी ने 3 ओवरों में 18 रन देकर एक विकेट लिया। इस प्रकार रत्ताखेड़ा की टीम ने यह मैच 7 विकेट से जीत लिया जिसका मैन आफ दी मैच का पुरस्कार रत्ताखेड़ा के गेंदबाज सुरेंद्र कुमार को दिया गया जिसने 4 विकेट लिए। इस अवसर पर सरपंच प्रतिनिधि सहजिंद्र सिंह सेखों, मुख्याध्यापक दलीप सिंह, सुरेंद्र भाकर, सुरेंद्र बरियाला, सतपाल भाकर, महेंद्र बरियाला, श्रवण भांभू, बृजलाल कुलरिया, राकेश बरियाला, चंद्रशेखर, डॉ. प्रेम गोदारा, रमेश बरियाला और इंद्र सिंह कालवा सहित काफी संख्या में क्रिकेटप्रेमी गांववासी उपस्थित थे।

No comments:

Post a Comment