Sunday, April 3, 2011

सम्मान एवं ग्रंथ विमोचन समारोह

 सिरसा
साहित्यकार डॉ. राजकुमार निजात की सेवानिवृत्ति के उपलक्ष्य में रविवार को श्रीयुवक साहित्य सदन में सम्मान एवं ग्रंथ विमोचन समारोह हुआ। समारोह में शहर की विभिन्न 25 संस्थाओं के पदाधिकारियों एवं सदस्यों ने उनका अभिनंदन किया।
    कार्यक्रम में अध्यक्ष मंडल में शिक्षाविद् श्रीगोपाल शास्त्री, अधिवक्ता कुलवंतराय जिंदल, चौधरी देवीलाल विश्वविद्यालय सिरसा के पत्रकारिता विभाग के अध्यक्ष वीरेंद्र चौहान थे। मंच संचालन साहित्यकार रूप देवगण ने किया। कार्यक्रम में अध्यक्ष मंडल ने सिरसा निवासी डॉ. दुर्गा शर्मा द्वारा डॉ. राजकुमार निजात के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय मेरठ की ओर से प्रदत्त पीएचडी के लिए रचित शोध प्रबंध का विमोचन किया। इस मौके पर डॉ. दुर्गा शर्मा ने डॉ. राजकुमार निजात की साहित्यिक रचनाओं पर की गई एमफिल एवं पीएचडी पर अपने अनुभव सांझा किए। उसके बाद हरियाणा प्रादेशिक हिंदी साहित्यिक सम्मेलन, पजाबी साहित्य सभा, हरियाणा लेखिका मंच, पहल, मधुर संगीत सम्मेलन, श्री युवक समिति सिरसा, विश्व कल्याण मंच, ऑल इंडिया फैडरेशन लेक्चरर एसोसिएशन, हरियाणा स्कूल लेक्चरर एसोसिएशन,  नई सुबह, सहयोग, जय मां सरस्वती मजदूर संघ, नेशनल वैल्फेयर आर्गेनाइजेशन, श्री युवक साहित्य सदन, विहिप, गणपति फाउंडेशन, श्री ब्राह्मïण सभा, श्री गणेश धर्मार्थ न्यास, आर्य समाज, जिला मेघवाल सभा, श्री मारुति चैरिटेबल, मर्यादा सेवा संस्थान व लायंस क्लब सिरसा अमर आदि संस्थाओं के पदाधिकारियों व सदस्यों ने उन्हें फूलमालाएं व स्मृति चिह्नï देकर सम्मानित किया।
    अध्यक्ष मंडल के सभी वक्ताओं ने डॉ. राजकुमार निजात के साहित्यिक विधाओं की प्रशंसा करते हुए उनके सुखद जीवन की कामना की। कार्यक्रम के अंत में सभी संस्थाओं के प्रतिनिधियों ने उन्हें प्रशस्तिपत्र देकर सम्मानित किया।

No comments:

Post a Comment