Sunday, April 3, 2011

आनंदगढ़ में गऊघाट का निर्माण कार्य शुरू

. ओढ़ां
    खंड ओढ़ां के गांव आनंदगढ़ में गांव के सरपंच बलवंत गोदारा ने जोहड़ पर गऊघाट का निर्माण कार्य अपने हाथों नींव रखकर शुरू करवाया। सरपंच ने बताया कि श्रीदुर्गा मंदिर के निकट स्थित जोहड़ में गऊघाट न होने के कारण गांववासियों को पशुओं को पानी पिलाते समय काफी परेशानी का सामना करना पड़ता था जिसके लिए गांववासियों की मांग पर पिछले महीने ग्रामसभा की बैठक में गऊघाट बनाने हेतु 45 हजार रुपए की राशी का एस्टीमेट बनाकर भेजा था। अतिरिक्त उपायुक्त सिरसा ने इसे स्वीकृत करते हुए तुरंत एस्टीमेट की राशी भेज दी और आज इसका निर्माण कार्य शुरू कर दिया गया। गांववासी जगतपाल गोदारा, अमर सिंह, कुलबीर माकड़, उद्यमीराम, ओमप्रकाश गोदारा और जगदीश आदि ने बताया कि इस जोहड़ पर गऊघाट बनाना बहुत जरूरी था क्योंकि इसके अभाव में यहां आए दिन कोई न कोई दुधारू पशु चोटिल हो जाता था। अब गऊघाट के निर्माण के बाद पशुओं को पानी पिलाने में काफी आसानी हो जाएगी।

छायाचित्र:  गऊघाट की नींव रखते आनंदगढ़ के सरपंच बलवंत गोदारा।

No comments:

Post a Comment