Wednesday, April 6, 2011

प्रदेश सरकार को जनहित से कोई सरोकार नहीं - महावीर बागड़ी

सिरसा,05 अप्रैल। मौजूदा सरकार में अपने आप को कोई सुरक्षित महसूस नहीं कर रहा और प्रदेश सरकार को जनहित से कोई सरोकार नहीं है और सरकार के सभी नुमाईन्दे दोनों हाथों से जनता को लूट कर अपनी जेब भरने का काम कर रहे है, जिसका आलम ये हो गया है कि हरियाणा में अपराध का ग्राफ निरन्तर बढ़ता ही जा रहा है।
 ये बात इनेलो के युवा प्रदेश महासचिव महावीर बागड़ी ने एक प्रैस विज्ञप्ति जारी करते हुए कही। बागड़ी ने कहा कि जिले में बढ़ती चोरी, डकैती, लूट-मार और हत्याओं का जिम्मेदार मौजूदा सरकार है जिसकी नाकामी के चलते अपराध आम हो गया है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस की सरकार घूस खाकर मामलों को दबा देती है जिसके चलते अपराध कम होने का नाम नहीं ले रहा है।
पूरे देश में हो रहे घोटाले इस बात का प्रमाण दे रहे है कि कांग्रेस का हर नेता बिका हुआ है और पूरी कांग्रेसी सत्ता भ्रष्टाचार में डूबी हुई है। कांग्रेस जब भी सत्ता में आई है तभी भ्रष्टाचार और महंगाई को बढ़ावा मिलता है। बागड़ी ने कहा कि मौजूदा सरकार के हालात देखते हुए जल्द ही मध्यवर्ती चुनाव होंगे और प्रदेश की जनता कांगे्रस को सत्ता से उखाड़ फेंकेगी।

No comments:

Post a Comment