Sunday, April 3, 2011

ब्लाकस्तरीय नामचर्चा का आयोजन किया

सिरसा। निकटवर्ती गांव नेजियाखेड़ा स्थित डेरा सच्चा सौदा के सतलोकपुर धाम आश्रम में आज सिरसा ब्लाक की साध संगत के द्वारा ब्लाकस्तरीय नामचर्चा का आयोजन किया गया। इस अवसर पर हजारों की संख्या में डेराप्रेमियों ने शिरकत की
गांव नेजियाखेड़ा के सतलोकपुर धाम आश्रम में आयोजित ब्लाकस्तरीय नामचर्चा  में कविराज भाइयों ने मधुर वाणी में सतगुरू की महिमा का गुणगान किया। 'जिस नाम मिला सबकुछ है मिलाÓ, 'लेके दिल दे विच प्यार, करने आंदे ने उद्धारÓ, 'आओ सत्संग में खुद रो थ्हाने बेरो पडसी रैÓ, 'ये सिर है अमानत सतगुरू की दर दर ते झुकाया नही जांदाÓ, 'पीओ प्रेमिया पी प्रेम प्याला पीÓ इत्यादि भजनों पर साध संगत मंत्र मुग्ध हो उठी। इस अवसर पर सतलोकपुरधाम आश्रम की देखरेख कर रहे सतब्रहमचारी सेवादार अमरजीत इन्सां ने साध संगत को संबोधित किया। अपने संबोधन में अमरजीत इन्सां ने कहा कि नेजियाखेड़ावासी धन्य है, जहां बेपरवाह मस्ताना जी महाराज ने अपने पावन चरण टिकाए। उन्होने ग्रामवासियों से आह्वान किया कि वे बेपरवाह मस्ताना जी के वचनों को मानते हुए रूहानियत व सेवा के मार्ग पर चलें। इस मौके पर हरी राम पंजकल्याणा व बाल मुकुंद इन्सां ने मस्ताना जी महाराज के जीवन से संबधित अनेक बाते साध संगत के समक्ष रखी। नामचर्चा के समापन अवसर पर बनारसीदास इन्सां ने पावन ग्रंथ का पाठ किया तथा साध संगत को सतगुरू के दिखलाए रास्ते पर चलने का आह्वान किया। इस मौके पर ब्लाक भंगीदास कस्तूर इन्सां, सात मैंबर सतीश इन्सां, जीत इन्सां, पंद्रह मैंबर सुरेंद्र इन्सां, सागर इन्सां, अशोक, प्रेम गांधी, रिंकू वर्मा, सुशील पपला, प्रेम सचदेवा, मदन लाल सहित विभिन्न ब्लाकों के जिम्मेवार भाई बहन व शाह सतनाम जी ग्रीन एस वेलफेयर फोर्स विंग के सदस्य उपस्थित थे। इस अवसर पर साध संगत ने आश्रम का अवलोकन भी किया।

No comments:

Post a Comment