सिरसा। नशा स्वास्थय के लिए बेहद हानिकारक होता है। नशे के कारण गले का कैंसर, मुंह का कैंसर, फेफड़ो का खराब होने सहित अनेक खतरनाक बीमारियां हो जाती है, जिसका कोई इलाज नहीं होता। यह बात यूथ वीरांगनाएं संस्था की जिला ईकाई की सदस्य सुजाता ने आज विश्व स्वास्थय दिवस के अवसर पर स्थानीय डी.वी.विद्या निकेतन हाई स्कूल मेें आयोजित एक गोष्ठी में विद्यार्थियों संबोधित करते हुए कही। इस मौके पर सुमन, रानी, सुजाता, सारिका, अंजू, सलोनी, आशा, मीनू, सलोनी सहित अनेक पदाधिकारी उपस्थित थी। इस अवसर पर स्कूल प्राचार्य सुशील कुमार ने संस्था द्वारा कन्या भ्रूण हत्या, नशों व अन्य समाजिक कुरीतियों के खिलाफ चलाई जा रही मुहिम की मुक्तकंठ से सराहना करते हुए कहा कि स्वास्थ समाज के निर्माण में संस्था द्वारा किया जा रहा प्रयास काफी सराहनीय है तथा अन्य संस्थाओं को भी इनसे प्रेरणा लेनी चाहिए। अपने संबोधन में सुजाता ने कहा कि आज की युवा पीढ़ी नशे के जाल में उलझती जा रही है, जिस कारण उनका भविष्य गर्त में जा रहा है। इसलिए युवाओं को नशे से दूर रहना चाहिए। संस्था की पदाधिकारी सलोनी ने शरीर को स्वास्थ रखने के लिए बच्चों को सुबह सैर करने, योग करने, नहाने के साथ अच्छा भोजन करने की सलाह दी। सलोनी ने कहा कि यदि व्यक्ति रोजाना प्रात: उठ कर सैर करने के लिए जाता है और योग का अभ्यास करता है तो उसे बीमारियां छू भी नहीं पाती। उन्होंने बच्चों को रोज स्नान करने के बारे बताते हुए कहा कि अगर रोज स्नान किया जाए तो शरीर में तंदरूस्ती बनी रहती है।
No comments:
Post a Comment