सिरसा, 5 अप्रैल (): कुम्हार समुदाय के लोगों ने सरकार को चेतावनी दी है कि यदि उनके 27 फीसदी आरक्षण से छेड़छाड़ की गई तो लोग बर्दाश्त नहीं करेंगे और आंदोलन चलाकर इसका जवाब दिया जाएगा। जिला कुम्हार सभा की एक बैठक कुम्हार धर्मशाला में आयोजित की गई, जिसमें सभा के प्रधान पृथ्वी ङ्क्षसह किरोड़ीवाल की अध्यक्षता में समाज के लोगों ने आरक्षण की मांग को लेकर चल रहे आंदोलनों पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए सरकार से कहा कि यदि किसी अन्य जाति वर्ग को आरक्षण देना जरुरी हो तो उसे 27 फीसदी पिछड़ा वर्ग आरक्षण से अलग रखा जाए। सभा के प्रवक्ता भालचंद भाटीवाल ने बताया कि लोगों में यह आक्रोश है कि सरकार पिछड़ा वर्ग के 27 प्रतिशत आरक्षण में से छेड़छाड़ कर सकती है और इसी आशंका को लेकर लोगों ने आज बैठक करके सरकार को अपने इरादे बता दिए हैं। सभा प्रवक्ता भाटीवाल ने बताया कि समाज किसी अन्य जाति वर्ग के लोगों को आरक्षण देने के खिलाफ नहीं है ङ्क्षकतू उन्हें पिछड़ा वर्ग के आरक्षण से अलग रखना होगा। साथ ही सभा के लोगों ने मांग की कि पिछड़ा वर्ग को लोकसभा, राज्यसभा, विधानसभा जैसे मंचों में भी 27 फीसदी आरक्षण किया जाए। इस बैठक में सतदेव, दलीप वर्मा, लक्ष्मी प्रजापत, बलवंत राजौरा, मनीराम, देवीलाल घोड़ेला, वीर ङ्क्षसह घोड़ेला, गंगाराम नांदवाल, सतपाल, सुशील वर्मा, धर्मपाल वर्मा, राधेश्याम राजौरा, सूरजा राम नेहरा, रामानंद, रामेश्वरदास, विक्रम कुमार, बलवंत निराणिया, बृजलाल घोड़ेला सहित भारी संख्या में समाज के लोग उपस्थित थे।
No comments:
Post a Comment