ओढां
अन्ना हजारे की भ्रष्टाचार विरोधी मुहिम के समर्थन में शुक्रवार को पन्नीवाला मोटा के बस स्टेंड पर भ्रष्टाचार उन्मूलन मंच की ओर से धरना प्रदर्शन आयोजित किया गया। आज सुबह 10 बजे के करीब जाट महासभा के जिलाध्यक्ष श्रवण डुडी व जिला महासचिव शीशपाल कस्वां अनशन पर बैठ गए। उनके समर्थन में सैकड़ों सामाजिक कार्यकर्ता, गांववासी व इंजीनियरिंग कॉलेज के छात्र उनके साथ बैठ गए और भाषण देने का सिलसिला शुरू हो गया। इस अवसर पर श्रवण डुडी ने अपने भाषण में कहा कि भ्रष्टाचार के कारण गरीब जनता का जीना दूभर हो गया है। यह आजादी की दूसरी लड़ाई है। उन्होंने कहा कि यह आंदोलन पूरे देश में फैल गया है और इस आंदोलन में युवा शक्ति व सामाजिक संगठनों के जुडऩे से इसे और शक्ति मिलेगी तथा जन लोकपाल विधेयक जब तक संसद में पारित नहीं होगा तब तक अन्ना हजारे के समर्थन में प्रदर्शन जारी रहेगा। धरने पर बैठे सभी लोगों ने केंद्र सरकार के खिलाफ नारे लगाते हुए कहा कि अन्ना हजारे आंधी है देश का दूसरा गांधी है। भ्रष्टाचार मिटाना है देश को बचाना है। गौसंघ के जिला उपप्रधान जगतपाल सहारण, नवीन दहिया और इंद्रपाल सहारण आदि ने भी अपने विचार रखे। इस धरने में हाकम कस्वां, रणजीत सहारण, सेठ खेतपाल, बिशंबर मेहता, बनवारी नाथ, जयमल डुडी, श्रीराम गोदारा, रामकुमार सहारण, राहुल भारद्वाज, हर्ष डुडी, भरत बैनिवाल, अनूप सहारण आदि उपस्थित थे।
छायाचित्र: धरने पर बैठे लोग एवं उन्हें संबोधित करते श्रवण डुडी।
छायाचित्र: धरने पर बैठे लोग एवं उन्हें संबोधित करते श्रवण डुडी।
No comments:
Post a Comment