ओढ़ां
शुक्रवार की सुबह करीब 4 बजे दिल्ली से बठिंडा प्लास्टिक के बोड्र लेकर जा रहा एक कैंटर पन्नीवाला मोटा पुलिस बैरियर के निकट संतुलन खोकर पलट गया। इस हादसे में कैंटर के चालक व कंडक्टर को मामूली चोटें आई लेकिन कैंटर के इंजन का काफी नुकसान हो गया। कैंटर नंबर डीएल 1 एल डी 6457 के चालक रवि कुमार निवासी मदारी थाना बाघा यू.पी ने बताया कि सामने से तेज गति से आ रही बस की लाइट पडऩे से उसे कुछ दिखाई नहीं दिया और कैंटर का संतुलन बिगड़ गया। संतुलन बिगडऩे से कैंटर सड़क के किनारे स्थित कीकर से टकराकर पलट गया। अन्य वाहन चालकों ने उन्हें कैंटर में से निकाला तथा उसे और कंडक्टर को सिर व माथे पर मामूली चोटें आई।
छायाचित्र: पलटे हुए कैंटर के दो चित्र।
शुक्रवार की सुबह करीब 4 बजे दिल्ली से बठिंडा प्लास्टिक के बोड्र लेकर जा रहा एक कैंटर पन्नीवाला मोटा पुलिस बैरियर के निकट संतुलन खोकर पलट गया। इस हादसे में कैंटर के चालक व कंडक्टर को मामूली चोटें आई लेकिन कैंटर के इंजन का काफी नुकसान हो गया। कैंटर नंबर डीएल 1 एल डी 6457 के चालक रवि कुमार निवासी मदारी थाना बाघा यू.पी ने बताया कि सामने से तेज गति से आ रही बस की लाइट पडऩे से उसे कुछ दिखाई नहीं दिया और कैंटर का संतुलन बिगड़ गया। संतुलन बिगडऩे से कैंटर सड़क के किनारे स्थित कीकर से टकराकर पलट गया। अन्य वाहन चालकों ने उन्हें कैंटर में से निकाला तथा उसे और कंडक्टर को सिर व माथे पर मामूली चोटें आई।
छायाचित्र: पलटे हुए कैंटर के दो चित्र।
No comments:
Post a Comment