सिरसा, 23 मार्च (): महाराजा अग्रसैन प्राकृतिक चिकित्सालय एवं योगपीठ का आज प्रात: युवक साहित्य सदन प्रांगण में हवन यज्ञ के साथ शुभारंभ हो गया। हवन यज्ञ में चिकित्सालय के प्रधान सत्यनारायण गोयल व कार्यकारी प्रधान राजकुमार चौधरी, प्रवीण बागला, सतीश हिसारिया, सतीश गुप्ता, कमलेश सर्राफ, संतलाल सुरेकां, महेश सुरेकां, जगदीश गोयल, रामबिलास धानुका, गिरधारी मोदी, डा. राजेंद्र वर्मा सहित अनेक सदस्यों व गणमान्य लोगों ने आहुति डाली। अत्यंत शुद्धता एवं नियमों के अनुसार विद्वान पंडितों ने मंत्रोच्चारण के बीच हवन यज्ञ करवाया और चिकित्सालय के बेहतर सुविधाएं उपलब्ध करवाने की कामना की। इस अवसर पर कार्यकारी प्रधान राजकुमार चौधरी ने कहा कि महाराजा अग्रसैन का स्वस्थ समाज का सपना पूरा करने की दिशा में यह एक महत्वपूर्ण कदम साबित होगा। उन्होंने कहा कि यह चिकित्सालय बिना किसी अंग्रेजी दवाईयों और साइड-इफ्ैक्ट करने वाले रसायनों से दूर रहकर प्रकृति द्वारा दिए गए संसाधनों से गंभीर से गंभीर बीमारी का इलाज किया जाएगा। इस अवसर पर संस्था के सभी सदस्यों ने बेहतर से बेहतर सुविधाएं उपलब्ध करवाने का संकल्प लिया और सभी इलाका वासियों से अपील की कि अत्यंत मामूली दरों पर उपलब्ध करवाई जाने वाली प्राकृतिक चिकित्सा का लाभ उठाएं।
फोटो: हवन यज्ञ में आहुति डालते संस्था के पदाधिकारी।
फोटो: हवन यज्ञ में आहुति डालते संस्था के पदाधिकारी।
No comments:
Post a Comment