राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में सोमवार को एनएसएस यूनिट व सात दिवसीय राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर का शुभारंभ विद्यालय के प्राचार्य सुभाष फुटेला की अध्यक्षता व सरपंच नरेंद्र मल्हान की उपस्थिति में हुआ। इस अवसर पर प्रधानाचार्य सुभाष फुटेला ने यूनिट को संबोधित करते हुए कहा कि यूनिट में शामिल विद्यार्थी अपने आपको इस महान कार्य को समर्पण की भावना व तन्मयता से पूरा करें। प्रवक्ता नीलकंठ शर्मा ने स्वयंसेवकों को प्रेरित करते हुए कहा कि आप गौरवान्वित हो सकते हैं कि आपको यह महान कार्य सौंपा गया। प्रवक्ता अजायब सिंह ने कहा कि सात दिवसीय शिविर के दौरान वे विद्यालय ही नहीं विद्यालय के आसपड़ोस व गांव की गलियों की सफाई भी करें। उन्होंने कहा कि एनएसएस का मुख्य उद्देश्य पाठ्यगामी सहक्रियाओं में रुचि बढ़ाते हुए विद्यार्थियों में उत्तरदायित्व के गुणों का विकास करना है। इसके माध्यम से विद्यार्थियों में सामाजिकता के प्रसार के साथ साथ प्रजातांत्रिक व नैतिक मूल्यों का विकास भी किया जा सकता है तथा इसका ध्येय नॉट मी बट यू है। पहले दिन यूनिट में शामिल 50 स्वयंसेवकों द्वारा विद्यालय परिसर की साफ सफाई की गई। इस अवसर पर एनएसएस प्रभारी प्रवक्ता रामरूवरूप के अलावा रघुवीर सिंह, हरचरण सिंह, रजनीश अरोड़ा, निर्मल कौर, अंजू देवी और सुमन सहित सभी स्टाफ सदस्य उपस्थित थे।
छायाचित्र: शिविर के दौरान विद्यालय परिसर की सफाई में जुटे स्वयंसेवक।
छायाचित्र: शिविर के दौरान विद्यालय परिसर की सफाई में जुटे स्वयंसेवक।
No comments:
Post a Comment