सिरसा, 24 मार्च-समाज में आमूल चूल परिवर्तन लाने की दिशा में प्रभावशाली कार्य कर रही संस्था नई सुबह ने शहीदी दिवस के मौके पर अनूठा कार्य किया। सभा के सदस्यों ने प्रदेशाध्यक्ष मा. सूबे सिंह के नेतृत्व में स्थानीय भगत सिंह चौक पर स्थापित शहीद भगत सिंह की प्रतिमा को साफ सुथरा किया और उनकी शहादत को नमन करते हुए भगत सिंह के चित्र को माल्यार्पण किया। इस अवसर पर उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए सूबे सिंह ने कहा शहीद भगत सिंह एक विचार का नाम है जिस विचार ने देश में कं्राति पैदा की और व्यवस्था के सुधार में अमूल् य योगदान दिया। उन्होंने कहा कि आज भी भगत सिंह का विचार उतना ही प्रासंगिक है जितना उनके जीवन काल में था। उन्होने सभी युवाओं से अपील की कि वे एकजुट होकर अशिक्षित लोगों को शिक्षित करने का काम करें और राष्ट्र निर्माण में अपना हर संभव सहयोग दें। इस मौके पर उपप्रधान गुरभेज सिंह, सुभाष गर्ग, मान सिंह, जश्न बंसंल, बलवान सिंह, भीम कंबोज, अशोक कुमार, दलबीर ख्यालिया, रमेश कुमार, विक्रमजीत, विनोद घोटड सहित अनेक पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद थे।
No comments:
Post a Comment