सिरसा, 24 मार्च-आरक्षण की मांग को लेकर अब सभी स्वर्ण जातियां आंदोलन तेज करने जा रही हैं। यह आंदोलन जल्द ही प्रदेश स्तर पर व्यापक रूप धारण करेगा और इसके लिए प्रदेशभर में सघन जनसंपर्क अभियान चलाया जा रहा है। स्थानीय गीता भवन में ब्राहमण सभा के प्रधान आरपी शर्मा की अध्यक्षता में आयोजित ब्राहमण, अग्रवाल, पंजाबी, राजपूत, खत्री इत्यादि अनेक स्वर्ण जातियों के प्रतिनिधियों ने एक स्वर में आरक्षण की मांग को बुलंद किया है। इन सभी समुदायों के लोगों ने कहा कि हमारी जनंसख्या के अनुसार आरक्षण मिलना चाहिए ताकि सभी जातियों के कर्णधारों को समान रूप से आगे बढने का अवसर मिल सके। इस संबंध में अग्रवाल सभा के प्रधान भागीरथ गुप्ता, युवा अग्रवाल नेता नवीन केडिया, पंजाबी नेता भूपेश मेहता, पृथ्वी राज सचदेवा, राजेंद्र गनेरीवाला, दयानंद शर्मा, आरपी मेहता, नरेश सेठी, सोमप्रकाश मेहता, केवल कृष्ण कटारिया, जयदीप गर्ग एडवोकेट, अभिषेक जैन, केके शर्मा, हरविंद्र सोढी, ओम सिंह पंवार,बजरंग पारीक, रवि शास्त्री, शमशेर शर्मा, सुरेश शालिहास सहित सभी समुदायों के प्रभावशाली लोगों ने कहा कि आज स्वर्ण जाति के लोगों की हालत अत्यंत दयनीय है और विशेषकर सरकारी क्षेत्रों में इनकी गिनती नहीं के बराबर है। इसलिए आरक्षण की जरूरत सबसे ज्यादा स्वर्ण जातियों को ही है। इस मांग को लेकर स्वर्ण जाति के लोगों ने आंदोलन तेज करने का ऐलान किया है तथा इसे प्रदेश स्तर पर ले जाने के लिए प्रदेशभर में जनंसपर्क अभियान चलाने की तैयारी शुरू की है। आने वाले कुछ दिनों में स्वर्ण जातियों की ओर से आरक्षण आंदोलन तेज किया जाएगा तथा इसमें अधिक से अधिक लोगों को जोड़कर केंद्र सरकार पर दबाव बनाया जाएगा।
No comments:
Post a Comment