. ओढ़ां
राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय नुहियांवाली में किशोरावस्था शिक्षा कार्यक्रम के तहत दयाकिशन की अध्यक्षता में एक प्रतियोगिता का आयोजन करवाया गया। प्रतियोगिता का विषय एड्स रखा गया। इस विषय पर निबंध, भाषण, पेंटिंग, स्लोगन, नाटक व प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता करवाई गई। इस प्रतियोगिता में कक्षा नौवीं से बारहवीं तक के विद्यार्थियों ने भाग लिया। इस अवसर पर अंकित जोशी ने एड्स पर हरियाणवी रागनी री एड्स बढ़तर जा सै देश में... गाकर सुनाई। प्रतियोगिता के दौरान मंच का संचालन पवन देमीवाल ने किया जबकि निर्णायक मंडल की भूमिका में पुष्पा देवी एवं नीलकरण शर्मा नजर आई। प्रतियोगिता के विजेता व प्रतिभागियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। निबंध प्रतियोगिता में कक्षा बारहवीं की प्रीती ने प्रथम, सुमन जाखड़ ने द्वितीय व रेणु बाला ने तृतीय, भाषण प्रतियोगिता में रेणु बाला ने प्रथम, कुसुम लता ने द्वितीय व मंजू रानी ने तृतीय, पेंटिंग प्रतियोगिता में प्रोमिला देवी ने प्रथम, अंजली ने द्वितीय व अजय कुमार ने तृतीय तथा स्लोगन प्रतियोगिता में रेखा रानी ने प्रथम, कंचन ने द्वितीय व किरणा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। इस प्रतियोगिता को सफल बनाने में गणपत राम, विजय बिश्रोई, विक्रम, विनोद सोनी, जयराम, सरोज रानी व कीर्तिबाला ने सहयोग दिया।
छायाचित्र: प्रतियोगिता में विजेता विद्यार्थियों को सम्मानित दयाकिशन व अन्य।
छायाचित्र: प्रतियोगिता में विजेता विद्यार्थियों को सम्मानित दयाकिशन व अन्य।
No comments:
Post a Comment