Wednesday, March 23, 2011

विद्यालय प्रबंधन कमेटी का गठन किया

 ओढ़ां
    खंड के गांव ख्योवाली के राजकीय उच्च विद्यालय के प्रांगण में मुख्याध्यापक बृजमोहन की अध्यक्षता में एक बैठक बुलाई गई जिसमें स्कूल स्टाफ, गांववासी व विद्यार्थियों के अभिभावक शामिल हुए। बैठक में विद्यालय प्रबंध के लिए एक 12 सदस्यीय कमेटी का गठन किया गया जिसमें छह महिलाएं और छह पुरुष शामिल हैं। इस विषय में जानकारी देते हुए मुख्याध्यापक बृजमोहन ने बतााया कि गांव के स्कूल में नए आ रहे विद्यार्थयों को विद्यालय से जोडऩा, प्रबंधन में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करना और मिड डे मील की निगरानी तथा अन्य कार्यों की देखरेख करना आदि कमेटी के अधिकार क्षेत्र में होगा। इस कमेटी में सर्वसम्मति से मनीराम श्योराण को प्रधान और कमलेश कुमारी को उपप्रधान बनाया गया। अन्य सदस्यों में मैनारानी, सुलोचना देवी, बिमला देवी, राधा रानी, आसमानी देवी, सतपाल, जयपाल, नत्थूराम, जगरूप सिंह और सतपाल आदि शामिल हैं। इस अवसर पर सरपंच प्रतिनिधि वीरेंद्र बीरट, पूर्व सरपंच सुरेंद्र श्योराण, नत्थूराम गोदारा, जयपाल बीरट व गांव के अनेक महिला पुरुष उपस्थित थे।

No comments:

Post a Comment