गुरू जम्भेश्वर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, हिसार के दूरवर्ती शिक्षा निदेशालय में कार्यरत गैर शिक्षक कर्मचारियों की तीन दिवसीय कम्पयूटर ट्रेनिंग का आज समापन हुआ। इस अवसर पर विश्वविद्यालय के कुलपति डा एम एल रंगा मुख्य अतिथि थे। कुलसचिव प्रो आर एस जागलान, दूरवर्ती निदेशालय के निर्देशक प्रो एम एस तुरान, कम्पयूटर सैंटर के हैड श्री मुकेश कुमार व उप-कुलसचिव श्री बी एस वर्मा, उपस्थित थे। दो चरणों में कार्यशाला में 32 कर्मचारियों ने भाग लिया। यह ट्रैनिंग विश्वविद्यालय के कम्पयूटर सैंटर में आयोजित की गई।
कुलपति डा एम एल रंगा ने कहा कि कार्यकौशल से कार्य जल्दी होता है और कम्पयूटर के माध्यम से कार्य तीव्र गति से मुमकिन है। डा रंगा ने प्रतिभागियों को कहा कि प्रशिक्षण में सीखी गई नवीनतम तकनीकों का इस्तेमाल करके अपने कार्य में सुधार लाए क्योकि इससे विद्यार्थियों को लाभ पहुंचेगा और कार्य भी कम समय में सम्पन होगा।
कुलसचिव प्रो आर एस जागलान ने कहा कि कार्य में महारत हासिल करने के लिए प्रशिक्षण अनिवार्य है और समय-समय पर प्रशिक्षण हर व्यक्ति को लेना चाहिए। दूरवर्ती शिक्षा निदेशालय के निर्देशक प्रो एम एस तुरान ने कहा कि युवा ईमेल व इंटरनैट के साथ जुड़े हुए है और सूचना क्रान्ति ने यह मुमकिन कर दिया है कि विश्व के किसी भी कोने में बैठ कर कोई भी संदेश सैकिण्डों मे भेजा जा सकता है। प्रो तुरान ने कहा कि कम्पयूटर में दिन प्रति दिन नए से नए साफ्टवेयर आ रहे है जिससे कार्यशैली में गुणवत्ता सुधार की संभावना होती है।
कम्पयूटर सैंटर के हैड श्री मुकेश कुमार ने बताया कि कर्मचारियों को कार्यलय में कम्प्यूटर के प्रयोग, ई-गर्वनैंस, फाईल मैनेजमैंट, वर्ड प्रोसेसिंग, सप्रेड शीट, प्रेजनटेशन, ओ एम आर टैक्नालाजी व कम्पयूटर ट्रबल शूटिंग के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई। इस कार्यशाला में एनआईसी के टैक्नीकल डायरेक्टर श्री एम पी कुलश्रेष्ठï, दीन बंधु विज्ञान एवं प्रोद्यौगिकी विश्वविद्यालय, मुरथल, सोनीपत के डा धर्मेन्द्र कुमार, श्री राज कुमार, डायरेक्टर डिसैंट कम्पयूटर, हिसार, श्री रोशन लाल, एरिना मल्टीमीडिया, श्री विपिन मक्कड़, एन आई सी के श्री अखिलेश कुमार विभिन्न सत्रों में विशेष भाषण दिए।
फोटो कैप्शन :
फोटो-1
गुरू जम्भेश्वर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, हिसार के दूरवर्ती शिक्षा निदेशालय में कार्यरत गैर शिक्षक कर्मचारियों के लिए तीन दिवसीय कम्पयूटर ट्रेनिंग पर कार्यशाला के सम्मापन अवसर पर विश्वविद्यालय के कुलपति डा एम एल रंगा प्रतिभागी को सर्टिफिकेट प्रदान करते हुए। साथ में है कुलसचिव प्रो आर एस जागलान, दूरवर्ती शिक्षा निदेशालय के निर्देशक प्रो एम एस तुरान, व अन्य।
कुलपति डा एम एल रंगा ने कहा कि कार्यकौशल से कार्य जल्दी होता है और कम्पयूटर के माध्यम से कार्य तीव्र गति से मुमकिन है। डा रंगा ने प्रतिभागियों को कहा कि प्रशिक्षण में सीखी गई नवीनतम तकनीकों का इस्तेमाल करके अपने कार्य में सुधार लाए क्योकि इससे विद्यार्थियों को लाभ पहुंचेगा और कार्य भी कम समय में सम्पन होगा।
कुलसचिव प्रो आर एस जागलान ने कहा कि कार्य में महारत हासिल करने के लिए प्रशिक्षण अनिवार्य है और समय-समय पर प्रशिक्षण हर व्यक्ति को लेना चाहिए। दूरवर्ती शिक्षा निदेशालय के निर्देशक प्रो एम एस तुरान ने कहा कि युवा ईमेल व इंटरनैट के साथ जुड़े हुए है और सूचना क्रान्ति ने यह मुमकिन कर दिया है कि विश्व के किसी भी कोने में बैठ कर कोई भी संदेश सैकिण्डों मे भेजा जा सकता है। प्रो तुरान ने कहा कि कम्पयूटर में दिन प्रति दिन नए से नए साफ्टवेयर आ रहे है जिससे कार्यशैली में गुणवत्ता सुधार की संभावना होती है।
कम्पयूटर सैंटर के हैड श्री मुकेश कुमार ने बताया कि कर्मचारियों को कार्यलय में कम्प्यूटर के प्रयोग, ई-गर्वनैंस, फाईल मैनेजमैंट, वर्ड प्रोसेसिंग, सप्रेड शीट, प्रेजनटेशन, ओ एम आर टैक्नालाजी व कम्पयूटर ट्रबल शूटिंग के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई। इस कार्यशाला में एनआईसी के टैक्नीकल डायरेक्टर श्री एम पी कुलश्रेष्ठï, दीन बंधु विज्ञान एवं प्रोद्यौगिकी विश्वविद्यालय, मुरथल, सोनीपत के डा धर्मेन्द्र कुमार, श्री राज कुमार, डायरेक्टर डिसैंट कम्पयूटर, हिसार, श्री रोशन लाल, एरिना मल्टीमीडिया, श्री विपिन मक्कड़, एन आई सी के श्री अखिलेश कुमार विभिन्न सत्रों में विशेष भाषण दिए।
फोटो कैप्शन :
फोटो-1
गुरू जम्भेश्वर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, हिसार के दूरवर्ती शिक्षा निदेशालय में कार्यरत गैर शिक्षक कर्मचारियों के लिए तीन दिवसीय कम्पयूटर ट्रेनिंग पर कार्यशाला के सम्मापन अवसर पर विश्वविद्यालय के कुलपति डा एम एल रंगा प्रतिभागी को सर्टिफिकेट प्रदान करते हुए। साथ में है कुलसचिव प्रो आर एस जागलान, दूरवर्ती शिक्षा निदेशालय के निर्देशक प्रो एम एस तुरान, व अन्य।
No comments:
Post a Comment