Tuesday, April 12, 2011

डबवाली में इनेलो के हजारों कार्यकर्ताओं ने आज तहसील कार्यालय में धरना दिया

डबवाली
प्रदेश में शहरी व कृषि भूमि के कलैक्टर रेटों में की गई वृद्धि व हाऊस टैक्स लगाने के प्रस्ताव का विरोध करते हुए डबवाली में इनेलो के हजारों कार्यकर्ताओं ने आज तहसील कार्यालय में धरना दिया। इस धरने का नेतृत्व जिला परिषद के चेयरमैन डॉ. सीता राम ने किया। धरने पर बैठे कार्यकर्ता हरियाणा सरकार मुर्दाबाद, कलैक्टर रेट वापिस लो के नारे लगाते रहे। इस मौके पर जिला परिषद चेयरमैन डॉ. सीता राम व नगर सुधार मंडल के पूर्व चेयरमैन रणवीर राणा ने कहा कि हरियाणा सरकार ने अफसरों की अनुशंसा से कलैक्टर रेटों में अनापशनाप वृद्धि कर दी है। उन्होंने कहा कि कलैक्टर रेट निर्धारित करने के लिए पब्लिक की सलाह जरूरी है जबकि राज्य में ऐसा नहीं हो रहा। उन्होंने कहा कि इनेलो इसका विरोधी करती है और इसके खिलाफ आंदोलन जारी रहेगा। जिला परिषद के पूर्व चेयरमैन राधेराम गोदारा ने कहा कि किसानों की वर्तमान सरकार अनदेखी कर रही है। उन्होंने गेहूं का समर्थन मूल्य 1500 रूपए प्रति किवंटल करने की मांग की। नगर पार्षद टेकचंद छाबड़ा ने कहा कि प्रदेश में हाऊस टैक्स लगाना बिल्कुल गलत है और इसका डटकर विरोध किया जाएगा।  इनेलो कार्यकर्ताओं ने इस मामले को लेकर राज्यपाल के नाम एक ज्ञापन भी प्रशासन के माध्यम से भेजा। इनेलो के इस रोष प्रदर्शन में राधेराम, जगरूप सिंह, महेंद्र डूडी, कुलदीप गोदारा,  प्रहलाद, दर्शन मोंगा, नरेंद्र सिंह बराड़, कुलदीप जम्मू, हरविलास निरंकारी, राजेश जूनेजा बिल्लु, लवली मैहता, संदीप गंगा, सर्वजीत मसीतां, सतपाल लोहगढिय़ा, रूकमा सिहाग, पुष्पा दैड़ान, मूर्ति देवी, विमला देवी, अवतार सिंह मलहान, रामस्वरूप, महावीर सहारण, सज्जन भांभु, गिरधारी बिस्सू, मोहन साहू, काला जापानी, गुरचरण सिंह, सुखविंद्र सरां, काका मोंगा, राजेश कुमार, सरदारी लाल, बख्शी तनेजा, हंसराज सचदेवा, केके सेठी, भजन लाल, राज कुमार, जगदेव सिंह, नरेश मित्तल व कई अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे।

No comments:

Post a Comment