Friday, April 15, 2011

भ्रष्टाचारी कांग्रेस से लोग परेशान : भजन

सिरसा
    हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री एवं हरियाणा जनहित कांग्रेस के सांसद चौ. भजन लाल ने आज हरियाणा सरकार पर तीखे परहार करते हुए कहा कि प्रदेश में भष्टाचार के बलबुते पर चल रही भूपेंद्र सिंह हुड्डा की सरकार से हरियाणावासी परेशान है तथा हरियाणा की जनता को इस सरकार से निजात दिलवाने के लिए हरियाणा जनहित कांग्रेस के नेता व कार्यकर्ता पार्टी सुप्रीमों कुलदीप बिश्रोई के नेतृत्व में संघर्ष कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि विगत दिनों हजकां द्वारा किए गए विधानसभा घेराव में सरकार द्वारा बर्बता से किए गए लाठीचार्ज को हरियाणा के लोग आज भी भूल नहीं पाए है तथा गत दिनों पार्टी सुप्रीमों कुलदीप बिश्रोई के नेतृत्व में प्रदेश में की गई टे्रक्टर यात्रा का हरियाणा के प्रत्येक गांव व शहर में लोगों ने भरपूर स्वागत किया है। चौ. भजन लाल ने दावा किया कि प्रदेश में अगले विधानसभाई चुनाव के बाद हरियाणा में हजकां की सरकार का गठन होगा। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने लोकतांत्रिक प्रणाली की सभी सीमाएं लांघते हुए केवल मात्र कांग्रेस सुप्रीमों श्री मति सोनिया गांधी को प्रसन्न रखना ही अपना लक्षय बताया हुआ है। आज सिरसा में यहां के वरिष्ठ शल्य चिकित्सक एवं समाज सेवी डॉ. भागीरथ बिश्रोई की पत्नी के गत सप्ताह देहांत होने के बाद आयोजित धर्र्म सभा में शामिल होने के लिए चौ. भजन लाल सिरसा आए हुए थे यहां उन्होंने अपने वक्तव्य में कहा कि हरियाणावासियों को वर्तमान भूपेंद्र सिंह हुड्डा के शासनकाल में जो दिक्कते देखनी पड़ी है उनका विस्तार से विवरण ही नहीं दिया जा सकता। चौ. भजन लाल ने कहा कि प्रदेश के किसानों के हितों की बात करने वाला भूपेंद्र सिंह हुड्डा  एसवाईएल मुद्दे पर पिछले छह सालों से अपने होट सिए हुए है। उन्होंन कहा कि हरियाणा में एसवाईएल का निर्माण करवाने के लिए उनके शासनकाल में तत्कालीन प्रधानमंत्री स्व. श्रीमति इंदिरा गांधी ने कपूरी गांव में नहर निर्माण की आधारशिला रखी थी। चौ. भजनलाल ने कहा कि हरियाणा में बढ़ रही महंगाई पर काबू पाने में असफल रही वर्तमान हुड्डा सरकार से प्रदेश की जनता निजात चाहती है।
          

चिकित्सा शिक्षा हेतु शरीर दान करना दिशा देगा। भजन
सिरसा
    हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री हिसार से सांसद चौ. भजन लाल ने आज सिरसा की प्रमुख समाज सेवी वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. भागीरथ बिश्रोई की धर्मपत्नी के गत सप्ताह निधन उपरांत आज रखी गई धार्मिक सभा में शिरकत करने के बाद कहा कि डॉ. भागीरथ बिश्रोई ने अपनी दिवंगत पत्नी का शरीर चिकित्सक शिक्षा ग्रहण करने वाले विद्यार्थियों के लिए दान कर समाज के लिए एक नई दिशा दी है। उन्होंने कहा कि डॉ. भागीरथ बिश्रोई की मृतका पत्नी के शरीर से दिल्ली के अस्पताल में मैडीकल पढ़ाई कर रहे छात्र न केवल लाभांवित होंगे बल्कि ये डॉक्टर बनने के बाद समाज के लिए भी बेहतर सेवा कर सकेंगे। उल्लेखनीय है पिछले लगभग एक पखवाड़ा पूर्व बिमारी की हालत में दिल्ली के एम्स में उपाराधीन रही लगभग 65 वर्षीय डॉ. भागीरथ बिश्रोई की पत्नी का गत सप्ताह देहांत हो गया था व उनकी मृत्यु के उपरांत परिवार वालों ने मृतका का शरीर एम्स दिल्ली में चिकित्सा शिक्षा के लिए डोनेट कर दिया था।             भारत भूषण 9829763031

No comments:

Post a Comment