Friday, April 15, 2011

धूमधाम से मनाया बैसाखी का पर्व

ओढ़ां
    बैसाखी का पर्व खंड के गांव चोरमार में स्थित ऐतिहासिक गुरुद्वारा साहिब में ग्राम पंचायत व गांववासियों द्वारा बड़े उत्साह व धूमधाम के साथ मनाया गया। इस अवसर पर भाई रिछपाल सिंह की अगुवाई में रागी जत्थे ने शब्द कीर्तन द्वारा उपस्थित संगतों को निहाल किया और कथावाचक भाई कुलविंद्र सिंह ने गुरु इतिहास पर प्रकाश डालते हुए वैशाखी पर्व के महत्व के बारे में बताया। इस अवसर पर संत बाबा कर्म सिंह और मुख्य ग्रंथी गुरपाल सिंह ने संगतों को वैशाखी की बधाईयां दी। इस आयोजन में श्री गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के सदस्यों, दशमेश युवा क्लब के सदस्यों एवं श्रद्धालुओं ने विशेष सहयोग दिया। गुरुवार को सुबह सबेरे ही श्रीगुरुद्वारा साहिब में श्रद्धालुओं के आने का क्रम शुरू हो गया था। आसपास के गांवों और दूर दराज से आए हजारों श्रद्धालुओं ने श्रीगुरुद्वारा साहिब परिसर में स्थित पवित्र सरोबर में स्नान किया और गुरुजी का अटूट लंगर ग्रहण करते हुए श्रीगुरुद्वारा में माथा टेका। इसी प्रकार खंड के अन्य गांवों घुकांवाली, जलालआना, ओढ़ां, रोहिडांवाली और अन्य गांवों में धूमधाम के साथ मनाया गया।
छायाचित्र:  श्रीगुरुद्वारा साहिब में लंगर ग्रहण करते श्रद्धालु एवं सरोवर में स्नान करते श्रद्धालु।

No comments:

Post a Comment