Saturday, April 16, 2011

श्री सुरजाराम बिरड़ा आजाद हिंद फौज के सच्चे सिपाही थे

सिरसा । श्री सुरजाराम बिरड़ा आजाद हिंद फौज के सच्चे सिपाही थे तथा उन्होंने देश की आजादी के लिए सुभाष चंद्र बोस की सेना का अंग रहकर अपना सब कुछ न्यौछावर कर दिया था। यह बात आज हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रतिनिधि होशियारी लाल शर्मा ने ऐलनाबाद खंड के गांव ढूकड़ा में स्वतंत्रता सेनानी सुरजाराम बिरड़ा की श्रद्धांजलि समारोह में ग्रामीणों के समक्ष कही। इस मौके पर श्री शर्मा ने सुरजाराम बिरड़ा की तस्वीर के समक्ष पुष्प अर्पित किए। श्री बिरड़ा का बीती ५ अप्रैल को देहांत हो गया था, वे ८८ वर्ष के थे। इस दौरान श्री बिरड़ा के परिवार को सांत्वना देते हुए दो मिनट का मौन भी रखा गया। श्रद्धांजलि समिति ढूकड़ा द्वारा कार्यक्रम में सुबह हवन यज्ञ व रस्म पगड़ी करवाई गई। इसके अपरांत अपने संबोधन में श्री शर्मा ने कहा कि बिरड़ा जीका बलिदान तब ही सार्थक होगा जब गांव ढूकड़ा सहित सिरसा व प्रदेश का हर बच्चा-बच्चा देश में फैले भ्रष्टाचार, अराजकता व अपराधों के खिलाफ एकजुट होकर लड़ेगा।
     उन्होंने कहा कि आजाद हिंद फौज सेनानियों को आज पूरा देश याद करता है जिन्होंने अंग्रेजों द्वारा जेल में दी गई कठोर यातनाओं को सहकर आजादी की लड़ाई को कायम रखा। उन्होंने यह भी कहा कि आज उन स्वतंत्रता सेनानियों द्वारा देश की युवा पीढ़ी का मार्गदर्शन करना जरूरी है जो पथभ्रष्ट हो चुकी है ताकि युवा पीढ़ी देश विकास के लिए काम करे। कार्यक्रम के अंत में श्री शर्मा तथा आए हुए अन्य विशिष्ट अतिथियों ने गांव रूपावास से बतौर मुख्यअतिथि पहुंंचे स्वतंत्रता सेनानी भागू राम पूनिया को स्मृति चिन्ह व शाल भेंट करके सम्मानित किया। इस मौके पर दिवंग्त सुरजाराम बिरड़ा का पूरा परिवार भी मौजूद था। कार्यक्रम में मुख्यरूप से नायब तहसीलदार बलवान सिंह, पार्षद पवन बैनीवाल व श्रीमती बैनीवाल, जगदीश चोपड़ा, बार एसोसिशन अध्यक्ष रमेश मेहता, डॉ. वेद बैनीवाल, मा. राजकुमार वर्मा, ढूकड़ा सरपंच अश्वनी, पूर्व सरपंच काशीराम, नैनाराम, जगदीश ढाकड़, राणजीत सिंह कासनिया, डॉ. कर्मपाल, मा. रमेश कुमार, मा. जगदीश मंडा, राममूर्ति बैनीवाल, तरूण, शीशपाल गोरा, लाजपुष्प, भवाना राम, मोदीराम, सुभाष, रणबीर सरपंच, राजेंद्र बैनीवाल, रामकुमार शर्मा, मा. संत लाल शर्मा, मदन कासनिया, मा. भवाना राम, आत्म प्रकाश नेहरा, गिरधारी लाल शर्मा, मा. परसाराम, राजूराम, मा. मणीराम, तिलोकाराम रायपूरिया, बलजीत रायपूरिया, डॉ. आजाद सिंह सहित अनेक गणमान्य लोगों के अलावा भारी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे।

फोटो कैप्शन- 1. श्री होशियारी लाल शर्मा श्री सुरजाराम बिरड़ा की तस्वीर के समक्ष पुष्पांजलि अर्पित करते हुए।
फोटो कैप्शन- २. श्री होशियारी लाल शर्मा व अन्य मेहमान मुख्यअतिथि स्वतंत्रता सेनानी भागू राम पूनिया को शाल भेंट करते हुए।

No comments:

Post a Comment