Wednesday, April 27, 2011

12 विद्यार्थियों को सेल्स मैनेजर के पद के लिए शार्ट लिस्ट किया

हिसार 27 अप्रैल 2011
      हरियाणा स्कूल आफ बिजनेस गुरू जम्भेश्वर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, हिसार के 12 विद्यार्थियों को कोटैक महेन्द्रा ओल्ड म्यूच्ल लाईफ इंशोरंस लिमिटेड ने कैम्पस साक्षात्कार के द्वारा सेल्स मैनेजर के पद के लिए शार्ट लिस्ट किया है। विश्वविद्यालय के कुलपति डा एम एल रंगा, कुलसचिव प्रो आरएस जागलान, हरियाणा स्कूल आफ बिजनेस के डायरेक्टर प्रो एस सी कुण्डू, डीन प्रो बी के पूनिया, डीन अकेडमिक अफेयर प्रो एम एस तुरान, डा संजीव कुमार व विभाग के अध्यापकों ने विद्यार्थियों को इस उपलब्धि पर बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
    प्रो एस सी कुण्डू ने बताया कि विभाग के 26 विद्यार्थियों का कोटैक महेन्द्रा ओल्ड म्यूच्ल लाईफ इंशोरंस लिमिटेड ने साक्षात्कार लिया। उन्होने बताया कि चयनित छात्रों को ढाई लाख रूपये प्रति वर्ष के पे पैकेज पर चयनित किया गया है। प्रो बी के पूनिया ने बताया कि अजय राज, अनिश भाटला, रत्न सैनी, कनिका अग्रवाल, चारू खरबंदा, अरूण शर्मा, राहुल बंसल, अपेक्षा, अनुराधा, अशवनी कुमार, नारायण व कृष्ण कुमार को कम्पनी के अधिकारियों ने कैम्पस साक्षात्कार के दौरान शार्ट लिस्ट किया है। उन्होने बताया कि श्री शेलेन्द्र व श्री तरूणप्रीत सिंह ने छात्रों का ग्रुप डिस्कशन व साक्षात्कार लिया। 
फोटो कैप्शन
फोटो-1
हरियाणा स्कूल आफ बिजनेस के छात्र कोटैक महेन्द्रा ओल्ड म्यूच्ल लाईफ इंशोरंस लिमिटेड ने कैम्पस साक्षात्कार के दौरान ग्रुप डिस्कशन में भाग लेते हुए।

No comments:

Post a Comment