सिरसा, 11 अप्रैल। अपने बुजुर्गों को श्रद्धांजलि देते हुए नवजीवन नवजात शिशु एवं बच्चों का अस्पताल के संचालक एवं बाल रोग विशेषज्ञ डा. अशोक पारीक व समाजसेवी संस्था अक्स के अध्यक्ष प्रदीप पारीक ने अपनी दादी श्रीमती सरस्वती देवी पारीक की पुण्यतिथि पर गांव मोचीवाली में रक्तदान शिविर एवं स्वास्थ्य जांच शिविर लगाया जिसमें नगर के विशेषज्ञ चिकित्सकों ने नि:शुल्क परामर्श दिया वहीं मरीजों को दवाइयां भी नि:शुल्क दी गई। इस अवसर पर कान, नाक एवं गला रोग विशेषज्ञ डा. ममता, फिजिशियन डा. शैलेष तोमर, डा. नरवचन सिंह, डा. रमेश डूडी, बाल रोग विशेषज्ञ डा. अशोक पारीक, डा. आरएन बाना, हड्डी रोग विशेषज्ञ डा. नीरज चौधरी, डा. सौरभ वालिया, डा. रिशाद बिश्रोई व डा. जीएन वर्मा ने 273 रोगियों की नि:शुल्क जांच की व उन्हें उचित परामर्श दिया। इस अवसर पर रामहंस चैरिटेबल ट्रस्ट के चेयरमैन अमीर चावला , सचिव रामकृष्ण गोयल, अमित केडिया, नितिन सोनी व गांव के अनेक गणमान्य लोग विशेष रूप से उपस्थित थे। रक्तदान शिविर में शिव शक्ति रक्तदाता समिति के डा. गुप्ता अपनी टीम सहित पहुंचे और 37 यूनिट रक्त एकत्रित किया। कार्यक्रम में उपस्थित हुए लोगों को संबोधित करते हुए डा. पारीक ने कहा कि उनके परिवार की ओर से यह शुरूआत की गई है कि बुजुर्गों की पुण्यतिथि के अवसर पर इसी प्रकार के प्रेरक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे ताकि उनकी स्मृति को चिरस्थायी बनाया जा सके वहीं अन्य लोगों को भी सामाजिक कार्यों की प्रेरणा मिल सके।
No comments:
Post a Comment