Sunday, April 24, 2011

गेंहू की बंपर फसल का श्रेय प्रदेश के किसानों को

सिरसा । इस बार प्रदेश में गेंहू की बंपर फसल हुई है जिसका श्रेय प्रदेश के किसानों को जाता है। यह बात हरियाणा कांग्रेस कमेटी के प्रतिनिधि होशियारी लाल शर्मा ने आज नई अनाज मंडी में आढ़तियों व किसानों के समक्ष कही। इस मौके पर श्री शर्मा ने सरकारी एजेंसियों द्वारा अभी तक गेंहू न खरीदे जाने की आढ़तियों की शिकायत को गंभीरता से लेते हुए एसडीएम से फोन पर बातचीत में जल्द से जल्द  समस्या के निदान की बात भी कही। मौके पर मौजूद मार्केट कमेटी सचिव ओपी राणा तथा अन्य अधिकारियों को भी गेंहू के उठान की समस्या से वाकिफ करवाया और कहा कि समय से गेंहू न उठाए जाने के कारण किसान व आढ़ती दोनों परेशान हैं। इस मौके पर श्री शर्मा के साथ मा. राजकुमार वर्मा, हरियाणा युवा कांग्रेस के उपप्रधान संजय शर्मा, चंद्रभान गोयल, व्यापार मंडल के अध्यक्ष हीरा लाल शर्मा, प्रोपर्टी डीलर एसोसिएशन प्रधान राम अवतार हिसारिया, संत लाल गुंबर, हरीश सोनी, भोला जैन, कृष्ण सिंगला, फूड सप्लाई इंस्पैक्टर अरूण दत्ता, पूर्व तकनीकी निदेशक गुरमंगत सिंह रंधावा, राजकरण भाटिया जिला व्यापार मंडल संरक्षक, हरीश महमिया, दलाल चंद, ओम प्रकाश खटकड़, बाबू राम मित्तल, पाली चितकारा, मदन लाल, अशोक कुमार, महेंद्र दलाल, प्रदीप ग्रोवर, महेंद्र गर्ग, प्रदीप ग्रोवर, सूथा सिंह, गुरूदेव सिंह, कृपाल सिंह, रविंद्र सिंह, सहित अनेक लोग मौजूद थे। इस दौरान श्री शर्मा ने कहा कि केंद्रीय खाद्य मंत्री केवी थोमस द्वारा किसानों को ५० रूपये बोनस बढ़ाए जाने से प्रदेश का किसान खुश है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा की नेतृत्व वाली कांग्रेस सरकार किसान हितैषी है। कुछ दिनों पहले हुई बरसात के कारण तबाह हुई फसलों के नुकसान की भरपाई  के लिए सरकार ने गिरदावरी करवाने के निर्देश दे दिए हैं। जिससे किसी भी किसान को आर्थिक हानि नहीं उठानी पड़ेगी।

शोक सभा का आयोजन किया गया
सिरसा
। गत दिवस रामा क्लब के प्रधान अश्ववनी बठला की माता स्व. लाजवंती देवी के निधन पर आज होशियारी लाल शर्मा के कार्यालय पर एक शोक सभा का आयोजन किया गया । इस दौरान मौके पर मौजूद सभी पार्टी कार्यकर्ताओं ने दिवंगत की आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रखा। श्री शर्मा ने शोकाकुल परिवार को ढांढस बंधाते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की। इस मौके पर मा. राजकुमार वर्मा, हरियाणा युवा कांग्रेस के उपप्रधान संजय शर्मा, चंद्रभान गोयल, संत लाल गुंबर, व्यापार मंडल के अध्यक्ष हीरा लाल शर्मा, प्रोपर्टी डीलर एसोसिएशन प्रधान राम अवतार हिसारिया, हरीश सोनी, भोला जैन, कृष्ण सिंगला, वेद सैनी, मोहन खत्री, युसूफ खान, संजू बाला एडवोकेट, सुशील बैनीवाल, राजरानी जिंदल, संतोष रानी, रोशनी देवी, तिलक शेखावत, राजेंद्र कौर, परमजीत कौर, सुखदेव बाजीगर, यशपाल सोढी, बलदेव नंबरदार, गुरमंगत गाफल सहित अनेक कार्यकर्ताओं ने शोक व्यक्त किया।

No comments:

Post a Comment