हिसार 29 अप्रैल 2011
हरियाणा स्कूल आफ बिजनेस गुरू जम्भेश्वर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, हिसार के 46 विद्यार्थियों को युनिकान इन्वेस्टमैंट सोलूशनस ने कैम्पस साक्षात्कार के द्वारा टीम लीडरस व रिलेशनशिप मैनेजर के पदों के लिए चयनित किया है। विश्वविद्यालय के कुलपति डा एम एल रंगा, कुलसचिव प्रो आरएस जागलान, हरियाणा स्कूल आफ बिजनेस के डायरेक्टर प्रो एस सी कुण्डू, डीन प्रो बी के पूनिया, डा संजीव कुमार, श्री संजय सिंह व विभाग के अध्यापकों ने विद्यार्थियों को इस उपलब्धि पर बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
प्रो एस सी कुण्डू ने बताया कि विभाग के 60 विद्यार्थियों का युनिकान इन्वेस्टमैंट सोलूशनस ने साक्षात्कार लिया। चयनित छात्र 1 जून को कंपनी ज्वाईन करेंगे। प्रो बी के पूनिया ने बताया कि आकाश जैन, अजय राज, अमिना, अमित लोहचब, अनिता, अरूण शर्मा, आशिमा जैन, बजरंग कुमार, गगन कुमार, इन्द्र देव यादव, कणिका अग्रवाल, मंजीत कौर, नितिन सेतिया, राहुल बंसल, रितिका, संदीप कौर, सौरव जिंदल, शिवकेश, सुधिर भारद्वाज, सुनील कुमार भंडारी, विक्रम नारायण शर्मा, कविता, अभिषेक अग्रवाल, अलका, अमित कुमार, अनीश भाटला, अनुराधा, आशा रानी, अश्वनी कुमार, चारू, हेंंमत, ईनू मित्तल, कृष्ण कुमार, मोना, प्रतीक गोयल, रत्न सैनी, रूबी, संदीप शर्मा, शालू, शेवता रानी, सुमित मेहत्ता, सुनिल कुमार खुशवाह, विनय भलहोतिया, सचिन व हितेष सिंह को कम्पनी के अधिकारियों ने कैम्पस साक्षात्कार के दौरान चयनित किया है। उन्होने बताया कि श्री कमलदीप मैनेजर एच आर व उनके दो सहयोगियों ने छात्रों का साक्षात्कार लिया। चयनित छात्र 1 जून को कंपनी ज्वाईन करेंगे।
फोटो कैप्शन
फोटो-1
हरियाणा स्कूल आफ बिजनेस के छात्र युनिकान इन्वेस्टमैंट सोलूशनस कैम्पस में साक्षात्कार देते हुए।
हरियाणा स्कूल आफ बिजनेस गुरू जम्भेश्वर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, हिसार के 46 विद्यार्थियों को युनिकान इन्वेस्टमैंट सोलूशनस ने कैम्पस साक्षात्कार के द्वारा टीम लीडरस व रिलेशनशिप मैनेजर के पदों के लिए चयनित किया है। विश्वविद्यालय के कुलपति डा एम एल रंगा, कुलसचिव प्रो आरएस जागलान, हरियाणा स्कूल आफ बिजनेस के डायरेक्टर प्रो एस सी कुण्डू, डीन प्रो बी के पूनिया, डा संजीव कुमार, श्री संजय सिंह व विभाग के अध्यापकों ने विद्यार्थियों को इस उपलब्धि पर बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
प्रो एस सी कुण्डू ने बताया कि विभाग के 60 विद्यार्थियों का युनिकान इन्वेस्टमैंट सोलूशनस ने साक्षात्कार लिया। चयनित छात्र 1 जून को कंपनी ज्वाईन करेंगे। प्रो बी के पूनिया ने बताया कि आकाश जैन, अजय राज, अमिना, अमित लोहचब, अनिता, अरूण शर्मा, आशिमा जैन, बजरंग कुमार, गगन कुमार, इन्द्र देव यादव, कणिका अग्रवाल, मंजीत कौर, नितिन सेतिया, राहुल बंसल, रितिका, संदीप कौर, सौरव जिंदल, शिवकेश, सुधिर भारद्वाज, सुनील कुमार भंडारी, विक्रम नारायण शर्मा, कविता, अभिषेक अग्रवाल, अलका, अमित कुमार, अनीश भाटला, अनुराधा, आशा रानी, अश्वनी कुमार, चारू, हेंंमत, ईनू मित्तल, कृष्ण कुमार, मोना, प्रतीक गोयल, रत्न सैनी, रूबी, संदीप शर्मा, शालू, शेवता रानी, सुमित मेहत्ता, सुनिल कुमार खुशवाह, विनय भलहोतिया, सचिन व हितेष सिंह को कम्पनी के अधिकारियों ने कैम्पस साक्षात्कार के दौरान चयनित किया है। उन्होने बताया कि श्री कमलदीप मैनेजर एच आर व उनके दो सहयोगियों ने छात्रों का साक्षात्कार लिया। चयनित छात्र 1 जून को कंपनी ज्वाईन करेंगे।
फोटो कैप्शन
फोटो-1
हरियाणा स्कूल आफ बिजनेस के छात्र युनिकान इन्वेस्टमैंट सोलूशनस कैम्पस में साक्षात्कार देते हुए।
No comments:
Post a Comment