Thursday, April 28, 2011

सिरसा/डबवाली 29 अप्रैल। देश की अर्थव्यवस्था कृषि पर निर्भर करती है। किसानों की मेहनत के कारण आज हमारे खाद्य भंडार पर्याप्त मात्रा में भरे हुए है और दूसरे देशों की मांग के अनुसार खाद्य सामग्री भेजी जाती है। किसान इस देश के अन्नदाता है और उन्हें किसी भी प्रकार की परेशानी नही आने दी जाएगी। यह बात सिरसा के सांसद डा.अशोक तंवर ने सिरसा व डबवाली अनाज मण्डी में खरीद कार्यो को जायजा लेने के बाद उपस्थित लोगों को कही। इस दौरान उनके साथ मुख्यमन्त्री हरियाणा के पूर्व विशेष कार्याधिकारी डा.के.वी.सिंह भी थे। मार्केट कमेटी डबवाली कार्यालय मे व्यापारियों, किसानों तथा सरकारी खरीद एजेसियों के अधिकारियों के साथ बैठक कर सांसद तंवर ने उन्हें किसानों को किसी प्रकार की दिक्कत न आने के निर्देश दिए। साथ ही उन्होंने मार्किट कमेटी सचिव को मंडियों में किसानों के लिए पेयजल की व्यवस्था करने के भी निर्देश दिए।
    उन्होंने कहा कि किसानों को मंडियों में फसल बेचने के लिए किसी भी प्रकार की दिक्कत नही आने दी जाएगी। केन्द्र व प्रदेश की सरकार किसानों के हितों की रक्षा करने के लिए पूरी तरह से कृतसंकल्प है। डा. तंवर ने कहा कि भारत कृषि प्रधान देश है जहां 80 प्रतिशत से अधिक खेती की जाती है। उन्होंने खरीद एजेंसियों व मार्केट कमेटी के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे किसानों से मधुर व्यवहार करे और उनकी समस्या का समाधान अपने स्तर पर शीघ्र करे। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि अनाज मंडियों को स्वच्छ व साफ सुथरा रखे। किसानों के लिए बैठने की उचित व्यवस्था करे। इसके साथ-साथ वारदाने आदि उपकरणों का भी उचित प्रबंध करे। किसानों को पेयजल व बिजली संबंधी किसी भी प्रकार की दिक्तत न आने दे।
    इस मौके पर सांसद तंवर के समक्ष व्यापारियों ने लाईसैंस नवीकरण करवाने,मंडी में पड़ी गेंहू की लिफ्टिंग करवाने,खरीद कार्यो में तेजी लाने की भी मांग रखी जिस पर उन्होंने मार्किट कमेटी के सचिव को इस संदर्भ में उचित कदम उठाए जाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि किसानों को सभी मूलभूत सुविधाएं दिलवाने व अन्य समस्याओं के शीघ्र निदान हेतु वे प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेन्द्र सिंह हुड्डा से भी बात करेगें।
                         इस अवसर पर उनके साथ एसडीएम रोशन लाल, मार्किट कमेटी सिरसा के सचिव ओपी राणा, मार्किट कमेटी डबवाली के सचिव सुभाष अरोड़ा, जिला प्रधान मलकीत सिंह खोसा, भूपेश मेहत्ता, आनन्द बियानी, आढ़ती एसोसिएशन सिरसा के प्रधान सुरेन्द्र मिंचनावादी, डबवाली के ब्लाक प्रधान दरबारा सिंह,ब्लाक औढां प्रधान जगसीर सिंह मिठड़ी, ब्लाक मण्डी डबवाली के प्रधान पवन गर्ग,गोपीराम चाड़ीवाल, बख्तावर मल दर्दी, प्रकाश चन्द बांसल, पार्षद विनोद बांसल, सुरजीत भावदीन, तेजभान पनिहारी, तिलकराज चन्देल, रूलीचंद गांधी, राजकरण भाटिया, दलीप जैन, ललित जैन, हरीश गुप्ता, डा. सुभाष नरूला, बाबू लाल फुटेला सहित सैकड़ो की संख्या मे कार्यकर्ता व किसान उपस्थित थे।

मण्डी डबवाली
अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सचिव व सिरसा के डा. सांसद अशोक तंवर व मुख्यमन्त्री हरियाणा के पूर्व विशेष कार्यधिकारी डा.के.वी.सिंह ने आज अनाज मण्डी का दौरा करके खरीद कार्यो का जायजा लिया। इस दौरान डा. तंवर व डा.सिंह ने अनाज मण्डी मे कार्यरत मजदुरो से भी मुलाकात की । इससे पहले डा.तंवर व डा.सिंह ने मार्केट कमेटी कार्यालय मे व्यापारीयों, किसानों तथा सम्बन्धित सरकारी खरीद एजेसीयों के अधिकारीयों के साथ बैठक करके किसानो व व्यापारीयों से अनाज मण्डी मे खरीद सम्बन्धी समस्याऐं सुनी।
बैठक मे उपस्थित अधिकारीयों को निर्देश दिये कि मण्डी मे किसानों को किसी प्रकार की कठिनाई नहीं आनी चाहीये। इस अवसर पर उनके साथ जिला प्रधान मलकीत सिंह खोसा, ब्लाक डबवाली के प्रधान दरबारा सिंह, ब्लाक औढां के प्रधान जगसीर सिंह मिठड़ी, ब्लाक मण्डी डबवाली के प्रधान पवन गर्ग, गोपीराम चाड़ीवाल, बख्तावर मल दर्दी, प्रकाश चन्द बांसल, रविन्द्र गिगा, पार्षद विनोद बांसल, रमेश बागड़ी, गीता चैहान, जगदीप सूर्या, सुरजीत चावला, औमप्रकाश बागड़ी, केशव शर्मा, तरसेम जिन्दल, जयचन्द रहेजा, आढती ऐसोसियशन के उप प्रधान जगन नाथ, सचिव गुरदीप कामरा, डा.सुरेन्द्रपाल जस्सी, सन्दीप चैधरी, दीपक बाबा, रमेश मिढा, सतीश जग्गा, रवि निरंकारी, हरीश बांसल, अरविन्द्र सिंह मोंगा, तरसेम गोयल, हरदयाल सिंह कानुनगो मण्डी डबवाली, प्रशान्त गर्ग, संजय मिढा, मनवीर सिंह ान, जसकरण सिंह जोगेवाला सहित सैकड़ो की संख्या मे कार्यकर्ता व किसान उपस्थित थे।

फोटो विवरण: डबवाली की अनाज मंडी में खरीद कार्यो का जायजा लेते अशोक तंवर।

No comments:

Post a Comment