ओढ़ां
माता हरकी देवी सी.सै. स्कूल ओढ़ां में कक्षा 6 से 10 तक के विद्यार्थियों को जंप रोप की ट्रेनिंग दी गई। यह प्रशिक्षण हरियाणा जंप रोप एसोसिएशन के सैक्टरी वीर सिंह आर्य (रोहतक) के मार्गदर्शन में हुआ। जंप रोप की डेमो क्लास राष्ट्रीय जंप रोप के खिलाड़ी (नेशनल विनर) कुमारी निकिता, कुमारी चेतना व दीपक ने दी। उन्होंने विद्यार्थियों को जंप रोप खेल की बारिकियां दिखाई तथा अलग अलग प्रकार से रस्सी से जंप करके विद्यार्थियों को रोप जंप करने का अभ्यास करवाया।
इस अवसर पर माता हरकी देवी शिक्षण संस्थान के कोषाध्यक्ष मंदर सिंह ने कहा कि अभी शुरूआत है आगे चलकर विद्यार्थियों को नए नए खेलों का प्रशिक्षण व खेल से संबंधित हर प्रकार की सुविधा दी जाएगी। इस अवसर पर कोषाध्यक्ष मंदर सिंह, कारडीनेटर विजय वधवा, खेल विभाग के अध्यापक राजकुमार वर्मा व मनोज खेतरपाल, दीपक, विजय लक्ष्मी, सुनीता जांगू और रोहताश गोदारा आदि उपस्थित थे।
माता हरकी देवी सी.सै. स्कूल ओढ़ां में कक्षा 6 से 10 तक के विद्यार्थियों को जंप रोप की ट्रेनिंग दी गई। यह प्रशिक्षण हरियाणा जंप रोप एसोसिएशन के सैक्टरी वीर सिंह आर्य (रोहतक) के मार्गदर्शन में हुआ। जंप रोप की डेमो क्लास राष्ट्रीय जंप रोप के खिलाड़ी (नेशनल विनर) कुमारी निकिता, कुमारी चेतना व दीपक ने दी। उन्होंने विद्यार्थियों को जंप रोप खेल की बारिकियां दिखाई तथा अलग अलग प्रकार से रस्सी से जंप करके विद्यार्थियों को रोप जंप करने का अभ्यास करवाया।
इस अवसर पर माता हरकी देवी शिक्षण संस्थान के कोषाध्यक्ष मंदर सिंह ने कहा कि अभी शुरूआत है आगे चलकर विद्यार्थियों को नए नए खेलों का प्रशिक्षण व खेल से संबंधित हर प्रकार की सुविधा दी जाएगी। इस अवसर पर कोषाध्यक्ष मंदर सिंह, कारडीनेटर विजय वधवा, खेल विभाग के अध्यापक राजकुमार वर्मा व मनोज खेतरपाल, दीपक, विजय लक्ष्मी, सुनीता जांगू और रोहताश गोदारा आदि उपस्थित थे।
अग्रकुल रक्षक संस्था के पदाधिकारियों की बैठक का आयोजन किया गया
सिरसा। स्थानीय जनता भवन स्थित 26 नंबर कार्यालय में अग्रकुल रक्षक संस्था के पदाधिकारियों की बैठक का आयोजन किया गया, जिसकी अध्यक्षता संस्था के प्रधान वेद गोयल ने की। बैठक में उपस्थित लोगों ने सुरेंद्र मिंचनाबादी तथा तरसेम गोयल को जिला कष्ट निवारण समिति का सदस्य नियुक्त किए जाने पर गृहराज्यमंत्री गोपाल कांडा व उनके अनुज हरियाणा कांग्रेस कमेटी के प्रतिनिधि गोबिंद कांडा का आभार जताया। इस अवसर पर अपने संबोधन में अग्रकुल संस्था के प्रधान वेद गोयल ने कहा कि गृहराज्यमंत्री गोपाल कांडा व उनके अनुज गोबिंद कांडा ने अग्रवाल समाज के दो लोगों को जिला कष्ट निवारण समिति में स्थान दिलवाकर समाज को गौरवांवित किया है। इस अवसर पर संस्था के महासचिव रमेश साहूवाला एडवोकेट, राधेश्याम सिंगला ठेकेदार, बलदेव सिंगला, नवजीवन ठेकेदार, प्रदीप गुप्ता, उदेश गुप्ता, सुरेश गोयल, भूपेश गोयल, प्रमोद गोयल, प्रदीप गोयल, अभिषेक जैन, जनक राज जैन, विनोद गोयल एडवोकेट, योगेंद्र गुप्ता सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित थे।
मैत्री मैच खेला जाएगा
सिरसा। स्थानीय जनता भवन स्थित 26 नंबर कार्यालय में अग्रकुल रक्षक संस्था के पदाधिकारियों की बैठक का आयोजन किया गया, जिसकी अध्यक्षता संस्था के प्रधान वेद गोयल ने की। बैठक में उपस्थित लोगों ने सुरेंद्र मिंचनाबादी तथा तरसेम गोयल को जिला कष्ट निवारण समिति का सदस्य नियुक्त किए जाने पर गृहराज्यमंत्री गोपाल कांडा व उनके अनुज हरियाणा कांग्रेस कमेटी के प्रतिनिधि गोबिंद कांडा का आभार जताया। इस अवसर पर अपने संबोधन में अग्रकुल संस्था के प्रधान वेद गोयल ने कहा कि गृहराज्यमंत्री गोपाल कांडा व उनके अनुज गोबिंद कांडा ने अग्रवाल समाज के दो लोगों को जिला कष्ट निवारण समिति में स्थान दिलवाकर समाज को गौरवांवित किया है। इस अवसर पर संस्था के महासचिव रमेश साहूवाला एडवोकेट, राधेश्याम सिंगला ठेकेदार, बलदेव सिंगला, नवजीवन ठेकेदार, प्रदीप गुप्ता, उदेश गुप्ता, सुरेश गोयल, भूपेश गोयल, प्रमोद गोयल, प्रदीप गोयल, अभिषेक जैन, जनक राज जैन, विनोद गोयल एडवोकेट, योगेंद्र गुप्ता सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित थे।
मैत्री मैच खेला जाएगा
सिरसा, 30 अप्रैल (): सिरसा के शाह सतनाम सिंह क्रिकेट स्टेडियम में रविवार को मीडिया इलैवन व प्रदेश कांग्रेस के प्रतिनिधि होश्यिारी लाल शर्मा इलैवन के बीच एक मैत्री मैच खेला जाएगा। यह मैच 20-20 ओवरों का होगा और सुबह 6 बजे शुरु होगा। इस मैच को देखने के लिए भारी संख्या में कांग्रेसजन व मीडिया कर्मी उपस्थित होंगे।
व्यापारियों की एक आवश्यक बैठक आयोजित
सिरसा, 30 अप्रैल। आज इनेलो व्यापार प्रकोष्ठ के जिला संयोजक रमेश मेहता के प्रतिष्ठान पर व्यापारियों की एक आवश्यक बैठक आयोजित की गई। जिसकी अध्यक्षता जिला संयोजक रमेश मेहता ने की । जबकि बैठक मे इनेलो के वरिष्ठ उपाध्यक्ष प्रदीप मेहता ने शिरकत की। बैठक मे आगामी 4 मई को पार्टी द्वारा हल्का स्तर पर किये जाने वाले प्रदर्शन को लेकर विचार विमर्श किया गया और इसकी सफ लता के लिए तैयारियों की समीक्षा की गई। बैठक को संबोधित करते हुए जिला संयोजक ने व्यापारियों को आह्वान किया कि वे कांग्रेस सरकार द्वारा वैट की दर बढ़ाए जाने, क्लैक्टर रेट बढ़ाए जाने व हाऊस टैक्स का विरोध करने के लिए एकजूट हो ताकि इस कांग्रेस सरकार को टैक्स हटाने के लिए मजबूर किया जा सके। उन्होने कहा कि कांग्रेस झूइे विकास का ढिढ़ोरा पीट रही है। जबकि सच्चाई यह है कि आज समाज का हर वर्ग इस सरकार से परेशान है। मेहता ने कहा कि व्यापारियों के टैक्स से सरकार का खजाना भरता है और व्यापारियों का विकास के क्षेत्र में महत्वपूर्ण योगदान हमेशा रहा हैं लेकिन कांग्रेस सरकार व्यापारियों को नजरअंदाज करके उन पर तरह-तरह के टैक्स लगाकर उन्हे परेशान कर रही है। वरिष्ठ उपाध्यक्ष प्रदीप मेहता ने अपने संबोधन मे कहा कि कांग्रेस सरकार के जन विरोधी फैसले उसे ले डूबेंगे और भविष्य में सर्व जनहितैषी इनेलो सता में आयेगी। उन्होने कहा कि वैट समाप्त करने के नाम पर हाऊस टैक्स हटाने के नाम पर व भयमुक्त शासन देने के नाम पर कांग्रेस सरकार सता में आई थी। लेकिन वर्तमान मे कांग्रेस ठीक उल्टा काम करके रोजाना टैक्स लगाकर मंहगाई को बढ़ा रही है। कानून व्यवस्था का जनाजा निकल रहा है। रोजाना लूटमार, चोरी, डकैती, हत्या व बलात्कार जैसे घिनौने अपराधो ने जनता में भय पैदा कर दिया है और जनता इस इस सरकार से अति शीघ्र छुटकारा पाना चाहती है। मेहता ने कहा कि इनेलो द्वारा किये जाने वाला प्रदर्शन ऐतिहासिक होगा और इस प्रदर्शन में प्रदेश का हर वर्ग बढ़ चढ़कर भाग लेकर सरकार की जन विरोधी नीतियो के विरोध में अपना रोष प्रकट करेगा। इस बैठक में सुशील डूंगा बूंगा वाले, महावीर शर्मा, सुरेश दड़बा, पारस जैन, चन्द्रयश जैन, गुरदयाल मेहता, विरेन्द्र महेश्वरी, सीताराम बटनवाला, मोहित मेहता, चन्द्र कंबोज, देवराज कंबोज, हर्षवर्धन अरोड़ा, प्रियवर्धन, मलकीत सिंह, रोहित गनेरीवाला, सतीश फु टेला, हरीश बाबा, सतपाल अरोड़ा सहित सैकड़ो व्यापारी उपस्थित थे।
मोपेड को टक्कर मारकर कार फरार
ओढ़ां
ओढ़ां में राष्ट्रीय राजमार्ग नंबर 10 पर भारतीय स्टेट बैंक के सामने एक सफेद रंग की कार मोपेड पर सवार दो व्यक्तियों को टक्कर मारकर सिरसा की तरफ फरार हो गई। दोनों घायलों को ओढ़ां अस्पताल में दाखिल करवाया गया है।
शनिवार की दोपहर 2 बजे एक मोपेड पर सवार 40 वर्षीय भगतराम सेतिया पुत्र मोहनलाल निवासी कालांवाली अपने एक 53 वर्षीय राजकुमार पुत्र चंदूलाल निवासी कालांवाली साथी के साथ डबवाली की ओर जा रहा था कि सामने से तेज गति से आ रही कार ने उसे सीधी टक्कर मार दी जिस कारण वे दोनों उछलकर सड़क पर आ गिरे तथा कार एक बार रूकने के बाद सिरसा की तरफ फरार हो गई। इसकी सूचना मिलने पर पुलिस ने वायरलैस सैट द्वारा बैरियर पन्नीवाला मोटा व सिरसा को सूचना दी लेकिन कार जी.टी रोड की बजाय किसी लिंक रोड पर मुड़ गई जिस कारण अभी तक कार का कोई पता नहीं चला है।
घायलों को तुरंत अस्पताल ले जाया गया जहां पर उपस्थित डॉ. जसकीरत सिंह ने उनका प्राथमिक उपचार किया और बताया कि भगतराम के माथे पर और उसके साथी के घुटनों व हाथों पर चोट आई है और वे खतरे से बाहर हैं। पुलिस कार की तलाश में जुटी हुई है।
No comments:
Post a Comment