सिरसा, 23 अप्रैल। लोकप्रिय व ईमानदार मुख्यमंत्री चौ. भूपेन्द्र सिंह हुड्डा ने सब्जी व फल विक्रेताओं के हितों को ध्यान में रखकर मार्केट फीस में 50 फीसदी कटौती के निर्णय पर हुडा के ग्रीन बैल्ट में नवनिर्मित आदर्श फल व सब्जी मंडी के दुकानदारों ने आज अपने प्रधान कुंदनलाल सैनी व राम अवतार महेश्वरी के नेतृत्व में कटौती पर खुशी का इजहार किया व मुख्यमंत्री व सांसद अशोक तंवर का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी सिरसा शहरी के अध्यक्ष भूपेश मेहता को विशेष तौर पर बुलाया गया व फूल मालाओं से उनका स्वागत किया गया। इस अवसर पर सब्जी मंडी विके्रताओं को संबोधित करते हुए श्री मेहता ने कहा कि मुख्यमंत्री चौ. भूपेन्द्र सिंह हुड्डा व सांसद डॉ. अशोक तंवर की सदैव यह सोच रही है कि सरकार की नीतियों का फायदा आम आदमी तक पहुंचे और बढ़ते हुए इस महंगाई के दौर में मार्केट फीस में कटौती फल व सब्जी विक्रेताओं के लिए राहत की बात है। उपस्थित लोगों की जनसमस्याओं को सुनते हुए श्री मेहता ने कहा कि उनका प्रयास रहेगा कि सभी सब्जी व फल रेहड़ी लगाने वाले मजदूरों को कम रेट व मासिक किश्तों में स्थाई जगह उपलब्ध करवाई जाए तथा वहां बिजली-पानी व सफाई की पूरी व्यवस्था हो। इसके लिए वे मुख्यमंत्री, सांसद व उपायुक्त से मिलेंगे। इस अवसर पर मंडी के प्रधान कुंदन लाल सैनी व राम अवतार ने चुंगी बंद किये जाने के बावजूद भी बड़े दुकानदारों द्वारा नाजायज चुंगी व वसूली के बारे में श्री मेहता को अवगत करवाया और श्री मेहता ने इस बात का संज्ञान लेते हुए इस संदर्भ में उच्चाधिकारियों से बात करने की बात कही, ताकि छोटे दुकानदारों पर किसी तरह का बोझ न पड़े। इस अवसर पर ओमप्रकाश एंथोनी, विनोद उपाध्याय, रामदास बजाज, प्रेम सैनी, सुमित मेहता, कृष्ण लाल अरोड़ा, प्रवीण कुमार, देसराज, प्रेम मंगत, विक्की, राजकुमार, जगदीश कुमार, काली बधवा, प्रभू राम, प्रताप, टीटू सिंह, तोता सिंह, गुरदयाल सिंह, दिनेश कुमार, नरेश कुमार, रमेश कुमार व सब्जी मंडी के अनेक दुकानदार व मजदूर मौजूद थे।
No comments:
Post a Comment