सिरसा। प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रतिनिधि होशियारी लाल शर्मा ने कहा कि प्रदेश की हुड्डा सरकार आज हर मायने में एक बेहतरीन सरकार है जिसकी वजह से आज हरियाणा देश में विकास के मामले में शीर्ष क्रम पर खड़ा है। उन्होंने यह बात गत् दिवस गांव फूलकां में ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कही। वे यहां बलबीर राड के विवाह पर वर-वधू को आशीर्वाद देने आए हुए थे। इस अवसर पर उनके साथ प्रदेश युवा कांग्रेस मीडिया सेल के उपाध्यक्ष संजय शर्मा व देवेंद्र सोनी भी मौजूद थे। विवाह समारोह में शिरकत करने के पश्चात श्री शर्मा ने ग्रामीणों की समस्याएं सुनी और उन्हें अपने स्तर पर पूरा करवाने की बात कही। इस मौके पर उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार की विकास परक स्पष्ट नीतियों को जन-जन तक पहुंचाने के लिए हर पार्टी कार्यकर्ता को जमीनी स्तर पर कार्य करना चाहिए। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा की कथनी व करनी में समानता है जिसके चलते विकास परक योजनाएं केवल घोषणा मात्र न रहकर धरातल पर भी दिखाई दे रही हैं। जिसके साथ ही गांव का हरेक आदमी इससे लाभ प्राप्त कर रहा है। उन्होंने कहा कि चाहे वह महात्मा गांधी रोजगार गारंटी योजना हो या फिर सरकार की भूमि अधिग्रहण की नीति इससे किसानों व गरीब मजदूरों को पूरा-पूरा लाभ मिल रहा है।
उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा किसानों को ऋण की सुविधा देने तथा बिजली-पानी की जरूरत को पूरा करने से आज किसानों की फसले अच्छी पैदावार दे रही हैं जिसका सबसे अधिक लाभ छोटे किसानों को मिल रहा है। इस मौके पर गांव फूलकां के सरपंच रामप्रताप बाजिया, पूर्व सरपंच हजारी लाल राड, राम स्वरूप राड, कृष्ण कुमार राड, गूगन राम, तिलक राज कंबोज, राम कुमार राड, ओम प्रकाश खट्टर, जगदीश छिंपा, प्रेम अरोड़ा, मनीराम छिंपा, रतना राम गोदारा सहित अनेक ग्रामीण मौजूद थे।
उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा किसानों को ऋण की सुविधा देने तथा बिजली-पानी की जरूरत को पूरा करने से आज किसानों की फसले अच्छी पैदावार दे रही हैं जिसका सबसे अधिक लाभ छोटे किसानों को मिल रहा है। इस मौके पर गांव फूलकां के सरपंच रामप्रताप बाजिया, पूर्व सरपंच हजारी लाल राड, राम स्वरूप राड, कृष्ण कुमार राड, गूगन राम, तिलक राज कंबोज, राम कुमार राड, ओम प्रकाश खट्टर, जगदीश छिंपा, प्रेम अरोड़ा, मनीराम छिंपा, रतना राम गोदारा सहित अनेक ग्रामीण मौजूद थे।
No comments:
Post a Comment