Friday, February 25, 2011

पुलिस पब्लिक संबंधों एवं कानूनी अधिकारों के बारे में जागरूक करने के लिए एक गोष्ठी आयोजित की गई

सिरसा। पुलिस महानिरीक्षक हिसार रेंज श्री अनंत कुमार ढुल द्वारा गठित टीम ने आज नेशनल कॉलेज सिरसा में मानव अधिकार विषयों, पुलिस पब्लिक संबंधों एवं कानूनी अधिकारों के बारे में जागरूक करने के लिए एक गोष्ठी आयोजित की गई। इस गोष्ठी में मानव अधिकार विषय के विशेषज्ञ सज्जन कुमार ने मानव अधिकारों एवं कर्तव्यों पर विस्तार से प्रकाश डाला। उन्होंने इस अवसर पर उपस्थित छात्र-छात्राओं से कहा कि जिस समाज में कानून एवं माननीय अधिकारों का सम्मान नहीं होता, वह समाज हर दृष्टि से पिछड़ जाता है। उन्होंने कहा कि हम दूसरों को सम्मान देकर व दूसरों की भावना का ख्याल करके ही अच्छे समाज का निर्माण कर सकते हैं। श्री सज्जन कुमार ने इस अवसर पर छात्र-छात्राओं से आह्वान किया कि वे अपनी ऊर्जा का प्रयोग समाज के उत्थान के लिए करें। उन्होंने कहा कि छात्रों को रोड जाम, सरकारी सम्पत्ति को नुकसान पहुंचाने जाने विषयों से दूर रहकर एक आदर्श समाज की स्थापना में योगदान देना चाहिए। इस अवसर पर शहर थाना की बस स्टैंड चौकी के प्रभारी उपनिरीक्षक राजाराम ने पुलिस पब्लिक संबंधों पर विस्तार से प्रकाश डालते हुए कहा कि बगैर जनसहयोग से शत-प्रतिशत कामयाबी हासिल नहीं की जा सकती। इस अवसर पर अनेक छात्रों ने मानवाधिकारों के विशेषज्ञ सज्जन कुमार से अनेक प्रश्र पूछे जिन्होंने बड़ी सहजता से प्रश्रों का विस्तार से जवाब दिया। इस मौके पर कॉलेज की उप प्राचार्या डॉ. वर्षा चौधरी, डॉ. शत्रुजीत सिंह, प्रो. रविन्द्र पुरी सहित कॉलेज के सैकड़ों छात्र उपस्थित रहे।
फोटो: छात्र-छात्राओं को संबोधित करते मानवाधिकार विशेषज्ञ सज्जन कुमार।

No comments:

Post a Comment