Thursday, February 24, 2011

प्रादेषिक समाचार, हिन्दी (तिथिः-24.02.2011)

मुख्य समाचारः
ऽ  हरियाणा अपराध, अपराधिक ट्रैकिंग नेटवर्क एवं प्रणाली के क्रियान्वयन, संचालन
और रख रखाव के प्रस्ताव के लिए अनुरोध जारी करने  वाला देष का पहला
राज्य बना।
ऽ  जनस्वास्थ्य अभियंत्रिकी मंत्री ने आगामी गर्मी मौसम में अधिकारियों को पर्याप्त
पेयजल आपूर्ति सुनिष्चित करने के लिए योजना तैयार करने को कहा।
ऽ  आकाषवाणी वार्षिक पारितोषिक वितरण 2009 समारोह कल चंडीगढ़ में आयोजित
किया जा रहा है।
ऽ  भूमि अधिग्रहण के विरोध में रोहतक में धरने पर  बैठे किसान नेता की गोली
मारकर हत्या कर दी गई है।



पूरे देष में पुलिस बल के आधुनिकीकरण के लिये चल रही योजना के तहत हरियाणा
अपराध ट्रैकिग नेटवर्क के क्रियान्वयन संचालन तथा परियोजना के रखरखाव के लिये
प्रणाली इंटीग्रेटर के चयन के प्रस्ताव का अनुरोध जारी करने वाला देष का पहला राज्य
बन गया है। मंख्य सचिव श्रीमती उर्वषी गुलाटी की अध्यक्षता में चंडीगढ़ में हुई राज्य
अपैक्स कमेटी की चौथी बैठक में बताया गया कि दूसरा पूरा विवरण राष्ट्रीय अपराध
ब्यूरो की  वैबसाइट पर उपलब्ध है तथा इस सी सी टी एन के क्रियान्वयन में अपराधों
की बेहतर खोज संभव हो सकेगी और इसके लिये केंद्रीय गृह मंत्रालय ने 6 करोड़ 22
लाख रूपये की राषि प्राप्त हुई है।
------------------------------------

जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री श्रीमती किरण चौधरी ने आज विभागीय अधिकारियों को
गर्मी के मौसम में पर्याप्त जल आपूर्ति सुनिष्चित करने के लिये योजना बनाने के निर्देष
दिये। अंबाला, यमुनानगर, करनाल, कैथल, सिरसा और सोनीपत सर्कल के एस इ एस
और अक्स इ एन की चंडीगढ़ में बुलाई बैठक में उन्होंने षीघ्र मुख्यालय पर तुरन्त
राहत उपायों के अनुमान भेजने को कहा ताकि समक्ष अधिकारी की स्वीकृति ली जा
सके। उन्होंने कहा कि टेंडरिग की प्रकिया में पूर्ण पारदर्षिता व निष्पक्षता होनी चाहिये।
उन्होंने यह भी सुनिष्चित करने को कहा कि पूरे राज्य में सीवरेज सफाई का काम एक
मास में पूरा हो जाय और षहरों में अस्वच्छ कनैक्षनों का पता लगा कर उनमें सुधार
किया जाय।
------------------------------------

प्ंाचकूला में षीघ्र ही पुलिस विभाग द्वारा उंगलियों के निषान मिलाने का केंद्र स्थापित
किया जायेगा। इसमें अपराधियों को पकड़ने में आसानी होगी। इस समय राज्य में ऐसे
केवल आठ केंद्र है इसका सीधा संपर्क मधुबन करनाल से होगा इकटठे किये गये फिगर
प्रिट कम्पयूटर द्वारा भेजे जायेंगे।
------------------------------------

हरियाणा की मूर्थल स्थित दीन बंधु छोटू राम यूनिवर्सिटी ने राज्य एग्रो इंडस्ट्रीज
कारपोरेषन के साथ एक अनुबंध किया है जिसके तहत दोनों संस्थानों में तकनीकी खोज
और षिक्षा संबंधों को मजबूत किया जायगा। अनुबंध पांच वर्ष तक जारी रहेगा और इसे
आगे पांच सालों के लिये बढ़ाया भी जा सकेगा। अनुबंध के अमल में आने से दोनों
संस्थानों के विद्याार्थी और प्राध्यापक टिषु कल्चर, खुंभ उत्पादन, प्रौसिंसिग प्रौद्याोगिकी
के केचुआखाद और औषधीय पौधों आदि के क्षेत्र में मिलकर खोज को आगे बढ़ा सकेंगे।
------------------------------------

बिजली उपभोक्ताओं की मीटर रीडिंग व बिलिंग संबंधी षिकायतों के निवारण हेतु दक्षिण
निगम क्षेत्र के सभी 22 लाख उपभोक्ताओं के मीटर अकयूचेक मीटर से चेक करेगा। इस
काम को दो महीनों में कर लिया जायगा। निगम के प्रबंध निदेषक मोहम्द षाईन के अनुसार बिल व मीटर रीडिंग संबंधी षिकायतों की अधिकता के कारण ऐसे निर्देष जारी
किये गये है। उससे मीटरों की सपूर्ण जांच हो सकेगी और मीटर के साथ की जाने
वाली छेड़ छाड़ का भी पता चल जायगा। वास्तवतिक खपत के अनुरूप बिल न बन पाना
भी घाटे का मुख्य कारण है।
------------------------------------

केंद्र सरकार ने कहा है कि खाद के मूल्यों से नियंत्रण हटाने संबंधी कोई निर्णय नही
लिया गया हैं रसायन एवं खाद मंत्री श्री कांत जेना ने लोक सभा को बताया कि इस
मामलें में निर्णय मंत्रियों में निर्णय, मंत्रियों के समूह के सुझाव आने के बाद ही लिया
जायगा। उन्होंने कहा कि खाद की पर्याप्त उपलब्धता है और राज्यों को भरपूर खाद
उपलब्ध कराई गई है। उन्होंने बताया कि दो लाख 20 हजार खुदरा बिक्री केंद्रों पर
खाद उपलब्ध है और खाद की किसानों तक पहुॅच सुनिष्चित करने की जिम्मेदारी राज्यों
की है। उन्होंने कहा कि अब तक खाद सबसिडी पर 80 हजार करोड़ रूपये खर्च किये
गये है।
------------------------------------

आकाशवाणी का वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह कल चंडीगढ़ के टैगोर थियेटर में
आयोजित हो रहा है। जिसमें पंजाब के राज्यपाल और चंडीगढ़ के प्रषासक षिवराज
पाटिल विजेताओं को पुरस्कृत करेंगे। पुरस्कार स्थापना के बाद पहली बार ये समारोह
चंडीगढ़ में हो रहा है। जिसकी अध्यक्षता  केंद्रीय सूचना व प्रसारण मंत्री श्रीमती अंबिका
सोनी करेंगी जबकि प्रसार भारती की चेयर पर्सन श्रीमती मृणाल पांडे इस मौके पर
विषेष सम्मानित अतिथि होंगी। पुरस्कार वितरण के बाद पंजाब, हरियाणा और हिमाचल
प्रदेष की संस्कृति को दर्षाता एक रंगारंग संगीत और नृत्य का कार्यक्रम भी होगा। इस
वर्ष प्रोग्राम इंजीनियरिंग संगीत और  आकाषवाणी के समाचार सेवा प्रभाग से संबंधित
लगभग 30 वर्गो से जुड़े व्यक्तियों को ये पुरस्कार दिये जाने है।
-----------------------------------

रोहतक के गांव खेड़ी साध के पूर्व सरपंच एवं किसान नेता मनोज सिंधु की आज गोली
मारकर हत्या कर दी गई। वे भूमि अधिग्रहण के विरोध में औद्योगिक परिसर के बाहर
धरने पर बैठे थे। जानकारी के अनुसार करीब 12 बजे दो युवक आए और उन्हें गोली
मार कर फरार हो गए। मनोज को तुरंत रोहतक पीजीआई ले जाया गया, जहां उनकी
मौत हो गई। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। घटना से गुस्साए लोगों ने राष्ट्रीय
राजमार्ग नंबर दस को जाम कर दिया। हरियाणा रोडवेज की एक बस के षीशे तोडे।
समाचार लिखे जाने तक स्थिति तनावपूर्ण बनी हुई है।
------------------------------------

वातावरण बदलाव बारे प्रधान मंत्री परिषद ने देष में वन क्षेत्र बढ़ाने के लिये 46 हजार
करोड़ रूपये का एक कार्यक्रम मजूंर किया है। ग्रीन इंडिया मिषन नामक इस कार्यक्रम
का उद्देष्य आगामी दस सालों में वन क्षेत्र में पांच मिलियन हैक्टेयर की वृद्धि करना है।
इस कार्यक्रम के क्रियान्वयन की जिम्मेदारी वातावरण एवं वन मंत्रालय को दी गई है।
------------------------------------

केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्रालय को पिछले वित्त वर्ष के अंत तक मगनरेगा को लागू
करने में बरती गई अनियमिताओं संबंधी कुल 13 सौ षिकायतें मिली है। हरियाणा से
ऐसी 25 और पंजाब से 12 षिकायते मिली। जिनके निवारण हेतु उन्हें संबंधित राज्यों
को भेजा गया है। लोकसभा में एक प्रष्न के उत्तर में यह जानकारी देते हुये केंद्रीय
ग्रामीण विकास राज्य मंत्री श्री प्रदीप जैन आदित्य ने बताया कि हरियाणा को मगनरेगा
के लिये बीते वित्त वर्ष में 48 करोड़ 73 लाख रूपये के फंड जारी किये गये और अभी
मगनरेगा के तहत नए कार्यों को षामिल करने का कोई प्रस्ताव नहीं है।
------------------------------------

प्ंाचकूला जिला अदालत में स्थाई लोकअदालत षुरू की गई है जहां हर तरह की पब्लिक
यूटिलीटी की षिकायतें सुनी जायेगी। इस अदालत में कोई भी व्यक्ति सादे कागज पर
षिकायत  दे सकता है। इसके फैसलें के विरूद्ध केवल उच्च न्यायालय में ही अपील की
जा सकेगी।
------------------------------------





 

No comments:

Post a Comment