. ओढ़ां न्यूज
खंड के गांव असीर में ग्राम सरपंच कुलदीप सिंह की अध्यक्षता में ग्राम पंचायत की ग्रामसभा का आयोजन किया गया जिसमें ग्राम सचिव कर्ण सिंह, कनिष्ठ अभियंता राजाराम, पंच बलवीर सिंह, सुखदर्शन सिंह, प्रगट सिंह, टेक सिंह, परमजीत कौर, नंबरदार करतार सिंह, आंगनबाड़ी वर्कर बीरपाल कौर, मुख्याध्यापक गुरजीत सिंह सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित थे। इस बैठक में गांव की सभी कच्ची गलियों को पक्की करने, मनरेगा के तहत सभी खालों से गाद निकालने और मेंड के साथ मिट्टी लगाने, जलघर से घासफूस आदि साफ करवाने, मिडल स्कूल को अपग्रेड करके हाई स्कूल बनाने, मिडल स्कूल को हाई स्कूल बनाने हेतु स्कूल के पीछे पड़ी ग्राम पंचायत की 4 एकड़ भूमि को मिडल स्कूल की भूमि में मिलाने, गांव में आम रास्तों व शामलात भूमि की पैमाइश करवाने, गांव के आम रास्तों व खेतों को जाने वाले रास्तों पर मिट्टी डलवाने, खालों की मुरम्मत व खस्ताहाल खालों को नए सिरे से बनाने, गांव में सार्वजनिक स्थानों पर पौधारोपण व खुदाई कार्य करवाने तथा स्कूल में दो कमरों का निर्माण करवाने आदि कार्यों से संबंधित प्रस्ताव डाले गए। इसी प्रकार गांव सालमखेड़ा में सरपंच अवतार सिंह, किंगरे में सरपंच हरप्रीत कौर और असीर में सरपंच कुलदीप सिंह की अध्यक्षता में ग्रामसभा की बैठकों का आयोजन किया गया।
खंड के गांव असीर में ग्राम सरपंच कुलदीप सिंह की अध्यक्षता में ग्राम पंचायत की ग्रामसभा का आयोजन किया गया जिसमें ग्राम सचिव कर्ण सिंह, कनिष्ठ अभियंता राजाराम, पंच बलवीर सिंह, सुखदर्शन सिंह, प्रगट सिंह, टेक सिंह, परमजीत कौर, नंबरदार करतार सिंह, आंगनबाड़ी वर्कर बीरपाल कौर, मुख्याध्यापक गुरजीत सिंह सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित थे। इस बैठक में गांव की सभी कच्ची गलियों को पक्की करने, मनरेगा के तहत सभी खालों से गाद निकालने और मेंड के साथ मिट्टी लगाने, जलघर से घासफूस आदि साफ करवाने, मिडल स्कूल को अपग्रेड करके हाई स्कूल बनाने, मिडल स्कूल को हाई स्कूल बनाने हेतु स्कूल के पीछे पड़ी ग्राम पंचायत की 4 एकड़ भूमि को मिडल स्कूल की भूमि में मिलाने, गांव में आम रास्तों व शामलात भूमि की पैमाइश करवाने, गांव के आम रास्तों व खेतों को जाने वाले रास्तों पर मिट्टी डलवाने, खालों की मुरम्मत व खस्ताहाल खालों को नए सिरे से बनाने, गांव में सार्वजनिक स्थानों पर पौधारोपण व खुदाई कार्य करवाने तथा स्कूल में दो कमरों का निर्माण करवाने आदि कार्यों से संबंधित प्रस्ताव डाले गए। इसी प्रकार गांव सालमखेड़ा में सरपंच अवतार सिंह, किंगरे में सरपंच हरप्रीत कौर और असीर में सरपंच कुलदीप सिंह की अध्यक्षता में ग्रामसभा की बैठकों का आयोजन किया गया।
No comments:
Post a Comment