मुख्य समाचारः
ऽ मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने रेल बजट का स्वागत करते हुये कहा कि नई
गाड़ियों के चलने से हरियाणा वासियों को फायदा पहुचेगा।
ऽ केंद्र सरकार ने संसदीय और विधानसभा चुनावों के लिये उम्मीदवारों के लिये
खर्च सीमा में बढ़ोतरी कर दी है।
ऽ हरियाणा सरकार पषु पालकों को आधुनिक जानकारी देने के साथ साथ उन्हें
मार्केटिंग के गुर भी सिखायेगी।
ऽ वन मंत्री कैप्टन अजय सिंह यादव ने लोगों से संरक्षित जीव तेंदुए को मारने या
नुकसान न पहुचाने की अपील की है।
क्द्रीय रेल मंत्री मंमता बैनर्जी ने आज लोकसभा में अपना रेल बजट पेष किया। उन्होंने
कहा कि इस वर्ष रेल आधारित उद्याोग स्थापित किये जायेगे औश्र देष के आई आई टी
संस्थानों, डी एम डब्लू पटियाला और आर सी एफ कपूरथला के माध्यम से आधुनिक
टेक्नौलौजी दी जायगी। रेल मंत्री ने टिकट बुकिंग के लिये गो इंडिया स्मार्ट कार्ड षुरू
करने की घोषणा की जो पूरे देष में काम करेगा उन्होने कहा कि रेलवे सिक्योरिटी
हेल्पलाइन भी षुरू करेगी और आर पी एफ में 13 हजार नई भर्तियां होगी। उन्होने रेलवे
में सोलह हजार पूर्वसैनिकों की भर्ती करने का भी ऐलान किया। रेल मंत्री ने ए सी
क्लास की इंटरनेट बुकिंग वाली टिकट दस रूपये और नॉन ए सी टिकट पांच रूपये
सस्ती करने की घोषणा की । रेल मंत्री ने अपने बजट में लुधियाना नई दिल्ली के
बीच नई ष्षताब्दी, जयपुर आगरा, दिल्ली लुधियाना, अहमदाबाद दारें तो दिल्ली
लुधियाना, आगारा, दिल्ली, षताब्दी, लुधियाना, नई दिल्ली एक्सप्रैस, जयपुर दिल्ली के
बीच डबल डेक गाड़ी और जोधपुर से दिल्ली एक्सप्रैस गाड़ी चलाने की घोषणा की।
इसके अलावा जोधपुर से हिसार तक पैसंजर ट्रेन चंडीगढ़ से जयपुर अजमेर के बीच नई
ट्रेन और अलवर से चरखी दादरी तक रेल चलाने की घोषणा भी की गई। गौरतलब है
कि रेल बजट में लगातार 8 वीं बार रेल किराये में कोई वृद्धि नही की गई और रेल मंत्री
ने कहा है कि रेल रोकों आंदोलन से मुक राज्यों को ईनाम स्वरूप दो गाड़िया और
प्रोजक्ट दिया जायेगा। मुख्यमंत्री श्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा है कि इन नई गाड़ियों
के चलने से प्रदेषवासी लाभान्वित होगे और बजट को उन्होने आम आदमी के हक में
बताया है। हरियाणा के राहतक से सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने रोहतक महम हांसी रेल लाइन
सर्वे को मजूर कर और हरियाणा से नई गाड़िया चलाने के लिए रेल मंत्री का आभार
व्यक्त किया है। कांग्रेस प्रवक्ता वेद प्रकाष विद्रोही ने भी इस बजट को विकासात्मक
और आम आदमी के हित में बताया है।
------------------------------------
केंद्र सरकार ने उम्मीदवारों के चुनाव खर्च बढ़ा दिये है। विधि मंत्रालय की अधिसूचना
के मुताबिक, संसदीय निर्वाचन के लिये अधिकतम सीमा 40 लाख तथा विधानसभा
निर्वाचन के लिये 16 लाख रूपये तय किये गये है। अब तक संसदीय चुनाव के लिए
अधिकतम खर्च सीमा 25 लाख और विधानसभा चुनाव के लिये दस लाख रूपये थी। यह
अधिसूचना निर्वाचन आयोग के साथ विचार विमर्ष के बाद जारी की गई है और चुनाव
नियम 1961 में और संषोधन किये जायेंगे।
‘------------------------------------
परिवहन मंत्री श्री ओम प्रकाष जैन ने कहा है कि प्रदेष सरकार अगले महीने नई
परिवहन नीति लागू कर रही है। जिसमें पुरोन नौ सौ सहकारी समितियों के लाइसेंस
धारकों सहित कुल 2700 परिवहन समितियों को लाइसेंस जारी किये जायेगे। कैथल में
षिकायत निवारण बैठक में बोलते हुये उन्होंने कहा कि नई नीति में प्रावधान है कि यदि
संबंधित परिवहन समिति निर्धारित रूट पर बसें नही चलाती तो दोबार चालाान काटने के
बाद तीसरी बार उसका दिनों सात सौ नई बसें खरीदी गई है। जिससे विभाग के बेड़े में
4100 बसें हो गई है।
------------------------------------
जलवायु परिवर्तन कृषि उत्पादन के लिये चुनौती बनता जा रहा है और यदि इससे नही
निपटा गया तो खाद्य सुरक्षा केे लिये गंभीर संकट उत्पन्न होगा। कृषि विष्वविद्याालय के
कुलपति डा के एस खोखर ने कहा है कि खाद्यान्न उत्पादन बढ़ाना आवष्यक है और
सघन कृषि तथा उर्वरकों के असतुलित प्रयोग से क्षीण हुये भू स्वास्थ्य के चलते पहले से
ही कृषि पैदावार में ठहराव की स्थिति हैं आज हिसार में मृदा स्वास्ळ एवं सभन्वित
पोषक तत्व प्रबंधन विषय पर एक सगोष्ठी का उद्घाटन करते हुये डा खोखर ने कहा
कि जलवायु परिवर्तन से निपटने के लिये सरकार ने 300 करोड़ रूपये की व्यवस्था की
है।
------------------------------------
खेलों के साथ साथ हरियाणा अब पशु पालन और दुग्ध उत्पादन में भी देश में एक
अग्रणी राज्य बन गया है। और सरकार किसानों की आधुनिक जानकारी के साथ साथ
मार्केटिंग के गुर भी सिखाएगी।आज एनडीआरआई करनाल में राज्य स्तरीय पशु मेले
का उद्घाटन करने के बाद पत्रकारों से बातचीत में राज्य किसान आयोग के चेयरमैन डॉ
आरएस परोदा ने कहा कि हरियाणा की बेहतर नस्लों को बचाने के लिए पशुओं का
नॉटिफिकेशन किया जा रहा है। उन्होनें कहा कि सरकार ऐसे पशु मेलों के माध्यम से
किसानों में पशुपालन के प्रति रूचि बढ़ाने का प्रयास कर रही है और इसके अच्छे
परिणाम भी आ रहे है। उन्होंने कहा कि प्रति पशु दुग्ध उत्पादन 25 से 30 किलो करने
के लिए किसानों को विशेष प्रोत्साहन दिया जाएगा।
------------------------------------
वित्त एवं वन मंत्री कैप्टन अजय सिंह यादव ने लोगों से अनुरोध किया है कि जब कभी
उनका सामना तेंदुए से हो जाय या तेदुआ आबादी क्षेत्र में आ जाए तो न षोर मचाऐ न
तेंदुए को डरायें और न ही उसे मारे या घायल करें क्योकि तेंदुआ वन्य जीवन अधिनियम
के तहत सुरक्षित जीव है इस नियम का उल्लंघन करने वाले को सात साल की सजा
और 25000 तक का जुर्माना हो सकता है। उन्होंने कहा कि तेदुआ दिखने पर इसकी
सूचना वन्य प्राणी विभाग को दें।
------------------------------------
सर्वोच्च न्यायालय ने कहा है कि निजी षिक्षण संस्थाओं सरकार के उस फॅैसले की
षिकायत नहीं कर सकते जो षिक्षा के अधिकार कानून के तहत आर्थिक रूप से कमजोर
वर्गो के लिये 25 प्रतिषत सीटें आरक्षित रखने से संबद्ध है क्योंकि यह देष के समृद्ध
भविष्य के लिये किया गया निवेष है। तीन जजों मुख्य न्यायाधीष एस एच कपाडिया, के
एस राधाकृष्ण तथा स्वतंत्र कुमार की बेंच ने कहा कि सरकार द्वारा आर्थिक रूप से
कमजोर वर्ग के बच्चों को प्राईवेट स्कूलों में स्तरीय षिक्षा देने के प्रयास में कोई खराबी
नहीं हैं सर्वोच्च न्यायालय ने कहा कि फिर भी वो इस कानून को खत्म कर देंगे , यदि
निजी स्कूल यह सिद्ध कर दें कि षिक्षा के अधिकार के तहत जिसमें 6 से 14 वर्ष के
बच्चों को मुफत व आवष्यक षिक्षा दी जाती है। इससे उनकों सवैधानिक सिद्धन्तों का
हनन होती है।
------------------------------------
हिसार कृषि विष्वविद्याालय के अनुसंधान निदेषक डां आर पी नरवाल ने कहा है कि
राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय मार्केट में फूलों की बढ़ती मांग को देखते हुये फूल उद्योग को
और प्रोत्साहन दिया जाना चाहिये। सजावटी बागवानी पर यहां आयोजित तीन सप्ताह के
प्रषिक्षण कार्यक्रम का उद्घाटन करते हुये उन्होंने कहा कि व्यावसायिक खेती को सफल
बनाने में फूलों की खेती का अहम योगदान है। वहॉ के बागवानी विभाग छात्र कल्याण
निदेषालय व रोजगार इकाई के सहयोग से किये गये आयोजन में बताया गया कि
मेरीगोल्ड, जरबरा और गलैडियस जैसे फूलों की नई किस्में विकसित की गई है जिसके
प्रचार प्रसार के लिये प्रषिखण आयोजित होते रहते है।
------------------------------------
हरियाणा फुटबाल एसोसिषन के मध्यम एवं रोहतक से सांसद दीपेंद्र हुड्डा के प्रयासों
के फलस्वरूप हरियाणा व हालैंड की जूनियर फुटबाल टीम के बीच मैच खेले जायेंगे।
हरियाणा फुटबाल संघ के सचिव सुनील भारद्वाज ने बताया है कि एक मार्च को पहला
मैच फरीदाबाद में दूसरा तीन को बादली में तीसरा पांच को रोहतक में और चौथा मैच
गुड़गंाव में आठ मार्च को होगा। हालैंड की टीम परसों भारत पहुंच रही है।
------------------------------------
ऽ मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने रेल बजट का स्वागत करते हुये कहा कि नई
गाड़ियों के चलने से हरियाणा वासियों को फायदा पहुचेगा।
ऽ केंद्र सरकार ने संसदीय और विधानसभा चुनावों के लिये उम्मीदवारों के लिये
खर्च सीमा में बढ़ोतरी कर दी है।
ऽ हरियाणा सरकार पषु पालकों को आधुनिक जानकारी देने के साथ साथ उन्हें
मार्केटिंग के गुर भी सिखायेगी।
ऽ वन मंत्री कैप्टन अजय सिंह यादव ने लोगों से संरक्षित जीव तेंदुए को मारने या
नुकसान न पहुचाने की अपील की है।
क्द्रीय रेल मंत्री मंमता बैनर्जी ने आज लोकसभा में अपना रेल बजट पेष किया। उन्होंने
कहा कि इस वर्ष रेल आधारित उद्याोग स्थापित किये जायेगे औश्र देष के आई आई टी
संस्थानों, डी एम डब्लू पटियाला और आर सी एफ कपूरथला के माध्यम से आधुनिक
टेक्नौलौजी दी जायगी। रेल मंत्री ने टिकट बुकिंग के लिये गो इंडिया स्मार्ट कार्ड षुरू
करने की घोषणा की जो पूरे देष में काम करेगा उन्होने कहा कि रेलवे सिक्योरिटी
हेल्पलाइन भी षुरू करेगी और आर पी एफ में 13 हजार नई भर्तियां होगी। उन्होने रेलवे
में सोलह हजार पूर्वसैनिकों की भर्ती करने का भी ऐलान किया। रेल मंत्री ने ए सी
क्लास की इंटरनेट बुकिंग वाली टिकट दस रूपये और नॉन ए सी टिकट पांच रूपये
सस्ती करने की घोषणा की । रेल मंत्री ने अपने बजट में लुधियाना नई दिल्ली के
बीच नई ष्षताब्दी, जयपुर आगरा, दिल्ली लुधियाना, अहमदाबाद दारें तो दिल्ली
लुधियाना, आगारा, दिल्ली, षताब्दी, लुधियाना, नई दिल्ली एक्सप्रैस, जयपुर दिल्ली के
बीच डबल डेक गाड़ी और जोधपुर से दिल्ली एक्सप्रैस गाड़ी चलाने की घोषणा की।
इसके अलावा जोधपुर से हिसार तक पैसंजर ट्रेन चंडीगढ़ से जयपुर अजमेर के बीच नई
ट्रेन और अलवर से चरखी दादरी तक रेल चलाने की घोषणा भी की गई। गौरतलब है
कि रेल बजट में लगातार 8 वीं बार रेल किराये में कोई वृद्धि नही की गई और रेल मंत्री
ने कहा है कि रेल रोकों आंदोलन से मुक राज्यों को ईनाम स्वरूप दो गाड़िया और
प्रोजक्ट दिया जायेगा। मुख्यमंत्री श्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा है कि इन नई गाड़ियों
के चलने से प्रदेषवासी लाभान्वित होगे और बजट को उन्होने आम आदमी के हक में
बताया है। हरियाणा के राहतक से सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने रोहतक महम हांसी रेल लाइन
सर्वे को मजूर कर और हरियाणा से नई गाड़िया चलाने के लिए रेल मंत्री का आभार
व्यक्त किया है। कांग्रेस प्रवक्ता वेद प्रकाष विद्रोही ने भी इस बजट को विकासात्मक
और आम आदमी के हित में बताया है।
------------------------------------
केंद्र सरकार ने उम्मीदवारों के चुनाव खर्च बढ़ा दिये है। विधि मंत्रालय की अधिसूचना
के मुताबिक, संसदीय निर्वाचन के लिये अधिकतम सीमा 40 लाख तथा विधानसभा
निर्वाचन के लिये 16 लाख रूपये तय किये गये है। अब तक संसदीय चुनाव के लिए
अधिकतम खर्च सीमा 25 लाख और विधानसभा चुनाव के लिये दस लाख रूपये थी। यह
अधिसूचना निर्वाचन आयोग के साथ विचार विमर्ष के बाद जारी की गई है और चुनाव
नियम 1961 में और संषोधन किये जायेंगे।
‘------------------------------------
परिवहन मंत्री श्री ओम प्रकाष जैन ने कहा है कि प्रदेष सरकार अगले महीने नई
परिवहन नीति लागू कर रही है। जिसमें पुरोन नौ सौ सहकारी समितियों के लाइसेंस
धारकों सहित कुल 2700 परिवहन समितियों को लाइसेंस जारी किये जायेगे। कैथल में
षिकायत निवारण बैठक में बोलते हुये उन्होंने कहा कि नई नीति में प्रावधान है कि यदि
संबंधित परिवहन समिति निर्धारित रूट पर बसें नही चलाती तो दोबार चालाान काटने के
बाद तीसरी बार उसका दिनों सात सौ नई बसें खरीदी गई है। जिससे विभाग के बेड़े में
4100 बसें हो गई है।
------------------------------------
जलवायु परिवर्तन कृषि उत्पादन के लिये चुनौती बनता जा रहा है और यदि इससे नही
निपटा गया तो खाद्य सुरक्षा केे लिये गंभीर संकट उत्पन्न होगा। कृषि विष्वविद्याालय के
कुलपति डा के एस खोखर ने कहा है कि खाद्यान्न उत्पादन बढ़ाना आवष्यक है और
सघन कृषि तथा उर्वरकों के असतुलित प्रयोग से क्षीण हुये भू स्वास्थ्य के चलते पहले से
ही कृषि पैदावार में ठहराव की स्थिति हैं आज हिसार में मृदा स्वास्ळ एवं सभन्वित
पोषक तत्व प्रबंधन विषय पर एक सगोष्ठी का उद्घाटन करते हुये डा खोखर ने कहा
कि जलवायु परिवर्तन से निपटने के लिये सरकार ने 300 करोड़ रूपये की व्यवस्था की
है।
------------------------------------
खेलों के साथ साथ हरियाणा अब पशु पालन और दुग्ध उत्पादन में भी देश में एक
अग्रणी राज्य बन गया है। और सरकार किसानों की आधुनिक जानकारी के साथ साथ
मार्केटिंग के गुर भी सिखाएगी।आज एनडीआरआई करनाल में राज्य स्तरीय पशु मेले
का उद्घाटन करने के बाद पत्रकारों से बातचीत में राज्य किसान आयोग के चेयरमैन डॉ
आरएस परोदा ने कहा कि हरियाणा की बेहतर नस्लों को बचाने के लिए पशुओं का
नॉटिफिकेशन किया जा रहा है। उन्होनें कहा कि सरकार ऐसे पशु मेलों के माध्यम से
किसानों में पशुपालन के प्रति रूचि बढ़ाने का प्रयास कर रही है और इसके अच्छे
परिणाम भी आ रहे है। उन्होंने कहा कि प्रति पशु दुग्ध उत्पादन 25 से 30 किलो करने
के लिए किसानों को विशेष प्रोत्साहन दिया जाएगा।
------------------------------------
वित्त एवं वन मंत्री कैप्टन अजय सिंह यादव ने लोगों से अनुरोध किया है कि जब कभी
उनका सामना तेंदुए से हो जाय या तेदुआ आबादी क्षेत्र में आ जाए तो न षोर मचाऐ न
तेंदुए को डरायें और न ही उसे मारे या घायल करें क्योकि तेंदुआ वन्य जीवन अधिनियम
के तहत सुरक्षित जीव है इस नियम का उल्लंघन करने वाले को सात साल की सजा
और 25000 तक का जुर्माना हो सकता है। उन्होंने कहा कि तेदुआ दिखने पर इसकी
सूचना वन्य प्राणी विभाग को दें।
------------------------------------
सर्वोच्च न्यायालय ने कहा है कि निजी षिक्षण संस्थाओं सरकार के उस फॅैसले की
षिकायत नहीं कर सकते जो षिक्षा के अधिकार कानून के तहत आर्थिक रूप से कमजोर
वर्गो के लिये 25 प्रतिषत सीटें आरक्षित रखने से संबद्ध है क्योंकि यह देष के समृद्ध
भविष्य के लिये किया गया निवेष है। तीन जजों मुख्य न्यायाधीष एस एच कपाडिया, के
एस राधाकृष्ण तथा स्वतंत्र कुमार की बेंच ने कहा कि सरकार द्वारा आर्थिक रूप से
कमजोर वर्ग के बच्चों को प्राईवेट स्कूलों में स्तरीय षिक्षा देने के प्रयास में कोई खराबी
नहीं हैं सर्वोच्च न्यायालय ने कहा कि फिर भी वो इस कानून को खत्म कर देंगे , यदि
निजी स्कूल यह सिद्ध कर दें कि षिक्षा के अधिकार के तहत जिसमें 6 से 14 वर्ष के
बच्चों को मुफत व आवष्यक षिक्षा दी जाती है। इससे उनकों सवैधानिक सिद्धन्तों का
हनन होती है।
------------------------------------
हिसार कृषि विष्वविद्याालय के अनुसंधान निदेषक डां आर पी नरवाल ने कहा है कि
राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय मार्केट में फूलों की बढ़ती मांग को देखते हुये फूल उद्योग को
और प्रोत्साहन दिया जाना चाहिये। सजावटी बागवानी पर यहां आयोजित तीन सप्ताह के
प्रषिक्षण कार्यक्रम का उद्घाटन करते हुये उन्होंने कहा कि व्यावसायिक खेती को सफल
बनाने में फूलों की खेती का अहम योगदान है। वहॉ के बागवानी विभाग छात्र कल्याण
निदेषालय व रोजगार इकाई के सहयोग से किये गये आयोजन में बताया गया कि
मेरीगोल्ड, जरबरा और गलैडियस जैसे फूलों की नई किस्में विकसित की गई है जिसके
प्रचार प्रसार के लिये प्रषिखण आयोजित होते रहते है।
------------------------------------
हरियाणा फुटबाल एसोसिषन के मध्यम एवं रोहतक से सांसद दीपेंद्र हुड्डा के प्रयासों
के फलस्वरूप हरियाणा व हालैंड की जूनियर फुटबाल टीम के बीच मैच खेले जायेंगे।
हरियाणा फुटबाल संघ के सचिव सुनील भारद्वाज ने बताया है कि एक मार्च को पहला
मैच फरीदाबाद में दूसरा तीन को बादली में तीसरा पांच को रोहतक में और चौथा मैच
गुड़गंाव में आठ मार्च को होगा। हालैंड की टीम परसों भारत पहुंच रही है।
------------------------------------
No comments:
Post a Comment