Saturday, February 26, 2011

विशाल रक्तदान शिविर व जन कल्याण परमार्थी शिविर का आयोजन किया

सिरसा। शाह सतनाम जी ग्रीन एस वेलफेयर फोर्स विंग के तत्वावधान में आज डेरा सच्चा सौदा में विशाल रक्तदान शिविर व जन कल्याण परमार्थी शिविर का आयोजन किया गया। रक्तदान व चिकित्सा शिविर का शुभारंभ पूज्य संत गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां ने अपने पावन कर कमलों के द्वारा रिबन जोड़कर किया। रक्तदान शिविर में इंडियन आम्र्ड ट्रांसफ्यूजन सैंटर नई दिल्ली तथा पीजीआई रोहतक की टीमें रक्त संग्रहण के लिए पहुंची वहीं जन कल्याण परमार्थी शिविर में देश के प्रख्यात चिकित्सकों ने सैंकड़ों मरीजों की जांच की व निशुल्क दवाइयां दी गई। रक्तदान शिविर में संयुक्त रूप से 1105 यूनिट रक्त संग्रहित किया गया जबकि चिकित्सा शिविर में 475 लोगों की जांच की गई।
रक्तदान व चिकित्सा शिविर के उद्घाटन अवसर पर पूज्य गुरू जी ने रक्त संग्रहण व चिकित्सा शिविर में आए चिकित्सकों तथा रक्तदानियों व मरीजों को अपने पावन आशीर्वाद से नवाजा तथा उनका कुशलक्षेम जाना। इस अवसर पर पूज्य गुरू जी ने कहा मुसीबत के समय दूसरों के काम आना व दूसरों के दुख दूर करना मनुष्य का कर्तव्य है। संत जी ने कहा ईश्वर, अल्लाह, राम की औलाद से प्यार करना ईश्वर से प्यार करना है। क्योंकि मालिक की औलाद मालिक का ही अंश है। संत जी ने कहा कि सदैव दूसरों का भला मांगो, भला सोचो, कभी किसी का बुरा करना तो दूर, बुरा करने की सोचों भी मत।
रक्तदान शिविर में भारतीय सशस्त्र सैना की टीम ने लैफ्टिेनेंट कर्नल आलोक सेन की नेतृत्व में 695 यूनिट रक्त संग्रहित किया वहीं रोहतक पीजीआई की टीम ने समाचार लिखे जाने तक 410 यूनिट रक्त एकत्रित किया। इस अवसर पर आयोजित जन कल्याण परमार्थी शिविर(चिकित्सा शिविर) में 285 महिलाएं व 190 पुरूषों सहित कुल 475 रोगियों की जांच की गई। इस चिकित्सा शिविर में प्रख्यात चिकित्सक डा. वीके दादा, डा. अनुराधा, प्रदीप शर्मा, डा. जय, डा. सीएम खन्ना, डा. ललित, डा. पुनित, डा. अशोक, डा. पंकज, डा. ब्रहम ङ्क्षसह चौहान,डा. सर्वजीत, डा. ईकबाल सहित देश के विभिन्न राज्यों से आए प्रख्यात चिकित्सकों व पैरामेडिकल स्टाफ सदस्यों ने अपनी सेवाएं दी। वर्णनीय है कि इस चिकित्सा शिविर में कैंसर, शुगर, हार्ट, सहित आंख, नाक, कान, गला, स्त्री रोग, सामान्य रोग, चर्म रोगों से पीडि़त मरीजों की जांच की गई व उन्हे दवाइयां दी गई।।




No comments:

Post a Comment