बेघर और बेसहारा लोगों को रैन बसेरे, नाइट शैल्टर उपलब्ध करवाए जाएंगे
सिरसा, 17 दिसंबर। सर्वाेच्च न्यायालय के आदेशानुसार हरियाणा के सभी जिलों मेें बेसहारा लोगों को छत मुहैया करवाने के उद्देश्य से राज्य सरकार द्वारा पत्र क्रमांक एनएस/एससी-2/2011-12/1986-1918 जारी कर सभी जिला उपायुक्तों को निर्देश दिए हैं कि वे शीघ्र ही जिला मुख्यालयों पर सुप्रीम कोर्ट द्वारा जारी मानदंडों के अनुसार बेघर और बेसहारा लोगों को रैन बसेरे, नाइट शैल्टर उपलब्ध करवाएं। इसी पत्र की अनुपालना में सिरसा जिला प्रशासन द्वारा 14 लाख 20 हजार रुपए की लागत से शहर के बीचोंबीच स्थानीय जीवन सिंह जैन पार्क में इन रैन बसेरा का निर्माण करवाया जा रहा है। यह निर्माण कार्य अंतिम चरण में है। शीघ्र ही रैन बसेरे भवन का निर्माण कार्य पूरा होगा।
इस संबंध में जानकारी देते हुए उपायुक्त श्री समीर पाल सरो ने बताया कि जब तक नवनिर्मित रैन बसेरा कार्य करना शुरू करता है तब तक जरूरतमंद बेसहारा व बेघर लोगों को छत मुहैया करवाने के सभी आवश्यक प्रबंध पूरे कर लिए हैं। रैन बसेरे की विकल्प सुविधा के लिए जिला में पहले से चल रहे स्थानीय कस्तूरबा गांधी वृद्धाश्रम, अपाहिज आश्रम में सभी सुविधाएं जुटाई गई हैं जो भी बेसहारा व बेघर व्यक्ति हैं वे इन भवनों में रात गुजार सकते हैं जहां उनको सभी प्रकार की रहने व ठहरने की नि:शुल्क सुविधाएं उपलब्ध होगी। उन्होंने बताया कि जिला प्रशासन द्वारा बनाए जा रहे नाइट शैल्टर यानी रैन बसेरा का निर्माण कार्य युद्धस्तर पर जारी है जो आगामी जनवरी माह के प्रथम सप्ताह तक लोगों को समर्पित होगा। इसी प्रकार से हरियाणा के अन्य जिलों में भी रैन बसेरा भवनों का निर्माण कार्य तीव्र गति से चल रहा है।
उन्होंने बताया कि सर्वाेच्च न्यायालय के आदेशानुसार 1 लाख की आबादी के क्षेत्र के एक रैन बसेरा की सुविधा उपलब्ध करवाई जानी है। इसी को मद्देनजर रखते हुए जिला प्रशासन द्वाारा स्थानीय जीवन सिंह जैन पार्क में 14 लाख 20 हजार रुपए की राशि खर्च करके स्थाई रैन बसेरा भवन का निर्माण करवाया गया है। इसके अलावा शहर में जनसंख्या के मानदंडों को देखते हुए पहले से चल रहे कस्तूरबा गांधी वृद्धाश्रम और अपाहिज आश्रम में भी बेसहारा लोगों के ठहरने के लिए रहन बसेरा की सुविधा उपलब्ध करवाई गई है। उन्होंने बताया कि प्रशासन बेसहारा और गरीब लोगों को रहने, ठहरने व छत की सुविधा मुहैया करवाने के लिए बेहद संजीदा है। बाकायदा इस कार्य की जिम्मेवारी वरिष्ठ अधिकारियों को दी गई है। स्थानीय उपमंडलाधिकारी (ना.) श्री रोशन लाल को इस कार्य के लिए ओवर आल इंचाज बनाया गया है और जिला रैडक्रास सोसायटी को नोडल एजेंसी नियुक्त किया गया है। जिला प्रशासन द्वारा यह सुनिश्चित किया गया कि कोई भी व्यक्ति खुले आसमान के नीचे रात न बिताएं। इसके लिए शहर के विभिन्न स्थानों पर संपर्क अधिकारियों, एजेंसियों के दूरभाष व मोबाइल नं. प्रकाशित किए गए हैं ताकि जरूरतमंद व्यक्ति को किसी प्रकार की परेशानी न हो और वे इन दूरभाष व मोबाइल नंबर पर संपर्क कर रैन बसेरे की सुविधा उपलब्ध कर सके। सिरसा के कस्तूरबा गांधी वृद्धाश्रम का मोबाइल नं. 92156-22300, अपाहिज वृद्धाश्रम नजदीकी खुराना प्रभात सिनेमा का संपर्क मोबाइल नं. 98120-32205 तथा जिला रैडक्रास सोसायटी के सचिव का मोबाइल संपर्क नंबर 98124-34551 है। कोई भी व्यक्ति इन नंबरों पर संपर्क कर रात्रि ठहराव के लिए रैन बसेरा की सुविधा उपलब्ध कर सकता है।
इससे भी आगे बढ़कर उपायुक्त श्री समीर पाल सरो ने शहर के कस्तूरबा गांधी वृद्धाश्रम, अपाहिज आश्रम व अन्य जगहों पर रहने वाले बेसहारा लोगों को विभिन्न प्रकार की सुविधाएं देने के लिए अधिकारियों को यहां तक निर्देश दिए हैं कि वे बेसहारा और बेघर लोगों के राशन कार्ड बनवाएं और उन्हें राज्य सरकार द्वारा विभिन्न योजनाओं के तहत दी जाने वाली पेंशन, सम्मान भत्ता राशि मुहैया करवाए। इसके साथ-साथ स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी यह सुनिश्चित करें कि उन्हें सभी प्रकार की चिकित्सा सुविधाएं भी मिलें। संबंधित विभागों के अधिकारी यह भी देखें कि उनके परिवार किस स्थिति में रह रहे हैं, परिवार में बच्चों आदि को जो भी सुविधाएं मुहैया करवानी हो वे भी करवाएं। उन्होंने बताया कि सर्वाेच्च न्यायालय की गाइडलाइन के अनुसार पूरे प्रदेश में एक लाख की आबादी पर एक रात्रि विश्रामगृह मुहैया करवाया जाएगा। इस प्रकार से जिला प्रशासन द्वारा डबवाली और ऐलनाबाद कस्बों में भी इस प्रकार की व्यवस्था की गई है। इन दोनों कस्बों में जब तक जिला प्रशासन द्वारा स्थाई रूप से व्यवस्था की जाए तब तक संबंधित कस्बों के उपमंडलाधिकारी (ना.)स्थानीय स्वयं सेवी संस्थाओं से संपर्क कर बेघर एवं बेसहारा लोगों को आश्रय उपलब्ध करवाएंगे।
गृह राज्यमंत्री गोपाल कांडा का जन्मदिन 29 दिसम्बर को श्री बाबा तारा कुटिया में मनाया जाएगा
सिरसा,। श्री बाबा तारा कुटिया के मुख्य सेवक गोबिंद कांडा ने बताया कि गृह राज्यमंत्री गोपाल कांडा का जन्मदिन हर वर्ष की भांति इस बार भी 29 दिसम्बर को श्री बाबा तारा कुटिया में मनाया जाएगा। इस दिन प्रात: गृह राज्यमंत्री बाबा तारा की समाधि पर पहुंचकर पूजा-अर्चना करेंगे तथा 25 हजार बच्चों को स्वैटर और अन्य गर्म कपड़े व जरूरतमंदों को कम्बल वितरित करेंगे। गोबिंद कांडा ने बताया कि गृह राज्यमंत्री का जन्मदिन सादगीपूर्ण ढ़ंग से व धार्मिक रीति-रिवाजों से मनाया जाएगा।
जरूरतमंद बच्चों को गर्म वस्त्र वितरित किए
सिरसा, 17 दिसम्बर। श्री बाबा तारा कुटिया के मुख्य सेवक गोबिंद कांडा के पुत्र धवल कांडा ने शनिवार को विभिन्न राजकीय विद्यालयों में जाकर जरूरतमंद बच्चों को गर्म वस्त्र वितरित किए। धवल कांडा सर्वप्रथम गांव नटार के सरकारी स्कूल में गए। यहां पहुंचने पर स्कूल के मुख्य अध्यापक व बूटा सिंह, सुखदेव सिंह, रणजीत सिंह, कैलाश रानी कम्बोज, हेत राम, राकेश कुमार ने उनका स्वागत किया। इसके पश्चात धवल कांडा ने स्कूल में शिक्षा ग्रहण कर रहे सभी जरूरतमंद बच्चों में गर्म वस्त्र बांटे। इसके बाद वे गांव धींगतानियां व शहीदांवाली के राजकीय विद्यायल में गए, यहां भी उन्होंने 200 से अधिक स्कूली बच्चों को गर्म कपड़े वितरित किए। इस मौके पर धवल ने कहा कि जरूरमंदों की सहायता करने से बड़ा कोई पुण्य कार्य नहीं है। इस दौरान नेमी चंद गुज्जर, रवि मेहता, कृष्ण कुमार, मनोज कुमार, सुभाष सभी तीनों गांवों के जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।
निवृत रेल कर्मचारी सेवा संघ सिरसा ने मनाया पैन्सनर्स डे एवं स्वर्ण जयन्ति समारोह
आज दिनांक 17 दिसम्बर 2011 को प्रात: 11 बजे बिश्रोई धर्मशाला में संघ द्वारा पैन्सनर्स डे मनाया एवं संघ के 50 वर्ष पूरे होने पर स्वर्ण जयन्ति समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता सहायक मण्डल अभियन्ता श्री विरेन्द्र सिंह चौधरी ने की जबकि डा0 ओ पी चौधरी नेत्र विशेषज्ञ एवं अध्यक्ष सुनहरी शाम मुख्य अतिथि थे। स्टेशन अधीक्षक कृपाल सिंह, सी सैक्शन इन्जीनियर श्री कृष्ण कुमार चौधरी, सैक्शन इन्जीनियर (रेलपथ) श्री शशि कुमार, स्वास्थ्य निरीक्षक नवीन कुमार, यू पी आर एम एस के शाखा मन्त्री लक्ष्मी नारायण, एन डब्ल्यू आर ई यू के शाखा मंत्री श्री जसविन्द्र वीर सिंह यू पी आर एस के संघ के अध्यक्ष सुमेर सिंह सैनी, एस सी एस टी एसोसिएशन के अध्यक्ष श्री हंसराज कार्यक्रम में अतिथि है।
कार्यक्रम में भारी संख्या में सेवा निवृत रेल कर्मचारियों ने भाग लिया मंत्री सी श्योचन्द द्वारा सभी का अभिनन्दन किया गया। एरिया प्रैसीडेन्ट ओ पी बिश्रोई द्वारा बताया गया कि आज ही के दिन उच्चतम न्यायालय ने अपने एतिहासिक फैसले में पैन्शन को सेवा निवृत कर्मचारी के रोके गये वेतन का भाग मान कर संवैधानिक अधिकार प्रदान किया था और इसके साथ साथ यह भी निर्णय दिया कि पैंशन इतनी अवश्य होनी चाहिये जिससे सेवा निवृत कर्मचारी अपनी सेवा काल के रहन सहन के स्तर को कायम रख सके। उन्होंने नीचे लिखी मांगे सरकार के सामने रखी जो न्यायोचित हैं जिन्हें सर्व सम्मति से पारित किया गया और केन्द्रीय सरकार को भेजने का निर्देश पारित किया गया।
1 बीकानेर मण्डल प्रशासन रेल कर्मचारियों एवं निवृत कर्मचारियों के परिवारो की जान से खिलवाड़ कर रहा है। लम्बे समय से रेलवे अस्पताल में डाक्टर नहीं है। अस्पताल फार्मेसिस्ट व नर्स के भरोसे चल रहा है कर्मचारियों को प्राईवेट डाक्टरों के पास जाने के लिए मजबूर किया जा रहा है। समय समय पर मण्डल रेल प्रबन्धक का ध्यान इस ओर आकर्षित किया जाता है मगर कोई ध्यान नहीं दिया गया। अस्पताल में जल्दी से जल्दी डाक्टर पोस्ट किया जाये।
2 केन्द्रीय प्रशासनिक न्यायाधिकरण (कै ट) के निर्णय अनुसार 2006 से पहले सेवा निवृत कर्मचारियों की पैन्शन का निर्धारण छठे वेतन आयोग की सिफारिशों के आधार पर ही किया जाये और उसके बाद सेवा निवृत कर्मचारियों के बराबर ही पैन्शन दी जाये। इसके लिए तीन माह की समय सीमा तय की गई है अत: प्रशासन इस आदेश का जल्दी पालन करके भुगतान कराये।
3 सेवा निवृति के 20 वर्ष पूरे होने पर सेवा निवृत कर्मचारी को पूरी पैन्शन दी जाये।
4 कम्प्यूटेशन का भुगतान 15 वर्ष के बजाय 12 वर्ष में किया जाये जैसा कि वेतन आयोग ने निर्णय दिया है।
5 रेलवे पास में कम्पेनियन की सुविधा उसी श्रेणी में दी जाये जिसमें उसका अधिकार है।
6 महंगाई भत्ता 50 प्रतिशत से उपर हो गया है अत: उसे पैन्शन में शामिल किया जाये तथा उस पर महंगाई भत्ता दिया जाये जैसा कि वेतन आयोग का फैसला है।
7 आरईएलएचएस97 को स्थाई रूप से खुला रखा जाये तथा इसमें शामिल होने की समय सीमा 20 वर्ष से घटाकर 10 वर्ष की जाये।
8 विधवा पैन्शनधारियों को अपनी इच्छानुसार सदस्य नामित करने का प्रावधान है।
9 आल इण्डिया रिटायर्ड रेलवे फैडरेशन को मान्यता प्रदान की जाये
10 प्रथम श्रेणी एवं वातानुकूलित पास धारकों को सहचर की सुविधा के लिए महिलाओं की आयु 65 से घटा कर 58 की जाये।
मुख्य अतिथि द्वारा नीचे लिखे सदस्यों को हार पहना कर एवं शाल औढा कर सम्मानित किया गया।
1 श्री देवी दित्ता, सेवा निवृत कोटे वाला
2 श्री शेर सिंह, सेवा निवृत कोटे वाला
3 श्री टेक चन्द, सेवा निवृत वरिष्ठ लिपिक
समारोह को सर्व श्री जसविन्द्र वीर सिंह, लक्ष्मी नारायण, हंसराज, सुमेर सिंह, चौ विरेन्द्र सिंह ने भी सम्बोधित किया । मुख्य अतिथि डा ओ पी चौधरी ने सुनहरी शाम की ओर से सभी को शुभकामनायें दी।
सभी को जलपान के साथ समारोह समापन हुआ और अध्यक्ष ओ पी बिश्रोई ने सभी का धन्यवाद किया।
ओ पी बिश्रोई एरिया प्रैजीडेन्ट
वर्कशॉप टू अवेकन यूथ विषय को लेकर एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया
सिरसा। दिव्य ज्योति जाग्रति संस्थान के ओर से गांव साहुवाला के राजकीय उच्च विद्यालय में वे (वर्कशॉप टू अवेकन यूथ) विषय को लेकर एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें परम पूज्नीय श्री आशुतोष महराज जी की शिष्या साध्वी ईश्वरी भारती जी ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि यदि आज हम कोई समाचार पत्र उठाकर देखें तो शीर्षक पंक्तियों में पढऩे को मिलता है कि अंबाला में उग्र छात्रों पर गोली चली, तीन मरे, पटना में आंदोलनकारी युवाओं ने बसों में आग लगा दी। ये सारे शीर्षक हमारे युवाओं की किस मानसिकता के परिचायक हैं, क्यों युवा वर्ग आंदोलन और हिंसा के मार्ग पर चल पड़ा है? युवा शब्द के उच्चारण मात्र से ही नेत्रों के सम्मुख एक ऐसा व्यक्तितव साकार हो उठता है जो सदा सजल-सुगंधित उपजाऊ माटी सा है। यह आसीम शक्ति का स्त्रोत पत्थरों से भी अमृत निकालने में सामर्थय है। ऐसा युवा आज निर्माण के स्थान पर आंदोलनों एवं हिंसा के मार्ग पर क्यों चल रहा है? क्योंकि आज उनके पास सही दिशा नहीं है। उन्होंने कहा कि आज का युवक विचारवान, बुद्धिमान है। उसे आंदोलन एवं हिंसा का मार्ग त्याग करके एक स्वस्थ एवं सहज समाज का निर्माण करना होगा। युवा वर्ग को आंदोलन एवं हिंसा के मार्ग से हटाकर उन्हें समाज को सुंदर बनाना होगा। और यह तभी संभव होगा जब वह आत्म-अनुभूति कर लेगा। क्योंकि स्वयं को जान लेने के बाद ही वह समाज को कुरीतियों से मुक्त करवा सकता है, समाजिक रूढिय़ों का उन्मूलन कर सकता है तथा नवीन पंथों का निर्माण भी कर सकता है।
स्पैशल बच्चों के लिए एक सांस्कृतिक कार्यक्रम व पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया
सिरसा। लायन्स क्लब सिरसा अमर द्वारा स्थानीय प्रयास स्कूल में स्पैशल बच्चों के लिए एक सांस्कृतिक कार्यक्रम व पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया जिसमें क्लब के चार्टर प्रधान लायन रमेश साहुवाला, प्रधान लायन इन्द्र कुमार गोयल, सचिव भारत भूषण ऐलावादी, डा0 ओ0 पी0 चौधरी, कैलाश सिघांची, नरेन्द्र शर्मा एडवोकेट, आर0 पी0 सेठी,अनिल गनेरीवाला उपस्थित थे। इस अवसर पर क्लब के चार्टर प्रधान लायन रमेश साहुवाला ने आए हुए सभी लोगो का स्वागत किया। उन्होंने स्वागत करते हुए कहा कि इस शहर में प्रयास स्कूल में स्पैशल बच्चों की देख-रेख का अच्छा प्रबन्ध हैं। यह स्कूल एक सराहनीय कार्य कर रहा हैं जिसके लिए हम स्कूल का सारे स्टाफ को धन्यवाद करते हैं। इस अवसर पर ओ0पी0मैहता ने कहा कि हमें सब के प्रति प्रेम भाव रखना चाहिए तथा परमात्मा का धन्यवाद करना चाहिए कि उन्होंने हमें बच्चों की देखभाल करने का मौका दिया हैं। उन्होंने स्टाफ के सदस्यों से अपील की हैं कि वे इन बच्चों को अपने बच्चों की तरह ही प्रेम देना चाहिए व उनका ध्यान रखना चाहिए क्योंकि ये सभी भी हमारे समाज का अभिन्न अंग हैं।
इस अवसर पर क्लब के सचिव श्री भारत भूषण ऐलावादी ने क्लब द्वारा किए जा रहे समाजसेवी कार्यों की जानकारी दी और उन्होंने बताया कि क्लब द्वारा बेटी बचाओं अभियान और एनीमिया की रोकथाम व नेत्रदान के लिए विशेष अभियान चलाया गया हैं। इस अवसर पर बच्चों को गेम्स, फ ल, पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया तथा बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया तथा बच्चों द्वारा बुने गए कढाई की बहुत तारीफ की गई। इस अवसर पर स्कूल की प्राचार्य श्री मति जसबीर कौर, मदन लाल, नीलम मोंगा,दर्शना गांधी, रविशंकर, राज बाला, चंचल मग्गू, मुकेश रानी, बतेरी देवी उपस्थित थी । कहा कि
गुडगांव में चला 'हो पृथ्वी साफ, मिटे रोग अभिशापÓ सफाई महा अभियान
लोगों को सफाई के प्रति प्रेरित करना महा अभियान का लक्ष्य: संत गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां
* 3 लाख सेवादारों ने चंद घंटों में बदली गुडगांव की तस्वीर,स्वच्छ नजर आने लगा गुरू का ग्राम 'गुडगांवÓ$
गुडगांव, 17 दिसम्बर। विश्वभर में मानवता भलाई कार्यों में अग्रणी सर्वधर्म संगम डेरा सच्चा सौदा द्वारा चलाए गए सफाई महा अभियान 'हो पृथ्वी साफ, मिटे रोग अभिशापÓ के चौथे चरण के तहत आज महाभारतकालीन गुरू द्रोणाचार्य की नगरी के रूप में प्रख्यात गुडगांव में सफाई का महा अभियान चला। करीब 20 किलोमीटर क्षेत्र में फैली गुरू द्रोण की महानगरी पूज्य गुरूजी के पावन आगमन तथा सेवादारों की श्रम बूंदों से महकी महकी नजर आने लगी, साफ स्वच्छ नजर आने लगी। इस महा अभियान का आगाज डेरा के गद्दीनशीन संत गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां ने स्वयं अपने कर कमलों से झाडू लगाकर किया। उनके पश्चात महानगर के विभिन्न क्षेत्रों में फैले करीब 3 लाख से अधिक सेवादारों ने सफाई कार्य करके लोगों को स्वच्छता अपनाने का संदेश दिया। सफाई महा अभियान को लेकर गुडगांव महानगर को 4 जोनों तथा 280 सैक्टरों में बांटा गया है। सफाई महा अभियान में हुडा विभाग तथा नगर निगम का भरपूर सहयोग रहा।
गुडगांव के महाराणा प्रताप चौक से प्रात: करीब साढे आठ बजे सफाई महा अभियान का आगाज करते हुए संत गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां ने सेवा कार्य में भाग लेने आए सेवादारों को अपना पावन आशीर्वाद दिया। पूज्य गुरूजी ने 'हो पृथ्वी साफ मिटे रोग अभिशापÓ स्लोगन लिखे गुब्बारे खुले आसमान में छोड़े तथा बाद में स्वयं झाडू लगाकर तथा हरी झंडी दिखलाकर सफाई महा अभियान का आगाज किया। इस अवसर पर उपस्थित हजारों सेवादारों ने तालियों की गडग़ड़ाहट तथा धन धन सतगुरू तेरा ही आसरा का नारा लगाकर पूज्य गुरूजी का स्वागत किया।
इस अवसर पर संत जी ने अपने संबोधन में कहा कि लोगों को सफाई के प्रति प्रेरित करना ही इस महा अभियान का मुख्य लक्ष्य है। उन्होंने कहा कि हमें अपने आस पास के वातावरण को तो स्वच्छ रखना ही चाहिए साथ ही ईश्वर, अल्लाह, राम की भक्ति, ईबादत करके अपने अंतकरण से ठगी, भ्रष्टाचार, बेईमानी, कन्याभू्रण हत्या, मांसाहार, नशे इत्यादि को त्यागकर अपने अंदर की भी सफाई रखनी चाहिए। अगर हमारे अंदर और बाहर दोनो जगहों पर सफाई होगी तो स्वच्छ समाज का निर्माण होगा। पूज्य गुरू जी ने कहा कि यह सब उस सुप्रीम पावर, अल्लाह, राम की कृपा ही है, कि एक आह्वान से ही सेवादार सेवा कार्य करने के लिए दौड़े चले आते है। संत गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां ने बताया कि महा अभियानों में भाग लेने से न जाने कितनों के बिगड़े काज भगवान संवार रहा है, कितनों की एडस जैसी भयंकर बीमारियां भी दूर हुई है। पूज्य गुरूजी ने कहा कि 'मानस मजदूरी देत है तो क्या राखे भगवानÓ। उन्होंने कहा कि जो भगवान की औलाद की सेवा करते है, उसके लिए भगवान कोई कमी नही छोड़ते। उन्होंने कहा कि साध संगत भी हर महा अभियान को चैलेंज की भांति लेती है तथा कुछ ही घंटों में सफाई कार्य संपन्न हो जाते है।
पूज्य गुरूजी ने आह्वान किया कि नगरवासी इस अभियान से प्रेरणा ले, खुले में कूडा- छिलके इत्यादि न फैंके तथा प्लास्टिक की थैलियों के स्थान पर कपड़े के थैले प्रयोग करें। पूज्य गुरूजी ने कहा कि जो सेवादार परहित परमार्थ के लिए यहां पहुंचे है, ईश्वर, अल्लाह, मालिक उनको दिन दोगुणी रात चौगुणी खुशियां दें। उन्होंने कहा कि धन्य है ऐसे माँ बाप परिवार जिनके बच्चे सेवा कार्यों में जुटे हुए है। पूज्य गुरूजी ने कहा कि इस अभियान के तहत वे संदेश देना चाहते है कि लोग जिस तरह अपने घर-रसोई की सफाई रखते है वैसे ही अपने आसपास के क्षेत्र की सफाई रखें। उन्होंने कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में भारत विश्व गुरू कहलाता है परंतु सफाई न होने के कारण विदेशों से आने वाले लोग इसे गंदा कहते है तो बहुत बुरा महसूस होता है। उन्होंने कहा कि देश को जगाना ही इस महा अभियान का मुख्य लक्ष्य है। पूज्य गुरू जी ने कहा कि वर्तमान में गंदगी के कारण गंगा, यमुना जैसी पवित्र कहलाने वाली नदियां भी प्रदूषित हो रही है, ऐसे में सभी लोगों को सफाई का महत्व बतलाना ही उनका एकमात्र लक्ष्य है। पूज्य गुरूजी ने कहा कि प्राकृति के साथ छेडछाड़ करेंगे तो इसके भयंकर परिणाम भुगतने पडेंगे तथा भूकंप इत्यादि प्राकृतिक आपदाएं झेलनी पडेंगी। उन्होंने कहा कि अधिक से अधिक पेड पौधे लगाए तथा उनकी संभाल भी करें। उन्होंने कहा कि हो सकता है आपने बेटा बेटी आपके साथ वफा न करें परंतु पेड़ पौधे आपका ही नही बल्कि आने वाली पीढिय़ों का भी भला करेंगे। उन्होंने बताया कि डेरा सच्चा सौदा द्वारा एक दिन में 70 लाख से अधिक पौधे लगाए गए है।
पूज्य संत गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां ने बताया कि डेरा सच्चा सौदा के द्वारा 70 से अधिक मानवता भलाई को समर्पित कार्य किए जा रहे है, जिनमें रक्तदान, पौधारोपण, मरणोंपरांत शरीरदान, नेत्रदान, जीते जी गुर्देदान, वेश्यावृृति उन्नमूलन, विधवा विवाह, जरूरतमंदों को मकान बनाकर देने, रिश्वत न लेने और न देने इत्यादि कार्य शामिल है। उन्होंने बताया कि मानवता भलाई के इन महा कार्यों में अब तक की करीब पांच लाख लोग लिखित में प्रण ले चुके है। पूज्य गुरूजी ने बतलाया कि मरणोंपरांत नेत्रदान करने का प्रण लेन वाले 99,958,नियमित रक्तदान करने वाले 88,702, मेडिकल शोध कार्यों हेतू मरणोंपरांत शरीरदान करने का लिखित में प्रण लेने वाले 60,125, जीते जीते जी गुर्दादान करने का प्रण लेने वाले 51,589, रिश्वत नही देने का प्रण लेने वाले 85,016, रिश्वत न लेने का प्रण लेने वाले अधिकारी 737, दहेज न लेने का प्रण करने वाले 77760, भक्तयोद्धा बनकर वेश्यावृति त्यागकर समाज की मुख्यधाराओं में शामिल ेहोने वाली युवतियों को अपना जीवन साथी के रूप में स्वीकारने का प्रण लेने वाले 1486 युवा है। पूज्य गुरूजी ने बताया कि यह सब उस ईश्वर, अल्लाह, राम का ही कमाल है जो मानवता की सेवा के लिए लाखों लोग आगे आ रहे है। उन्होंने कहा कि अब तक वेश्यावूति त्याग चुकी 11 युवतियों की शादियां करवाई जा चुकी है तथा उनके संताने भी हो गई है। पूज्य गुरूजी ने बताया कि उन युवतियों को उन्होंने अपनी बेटी का दर्जा देते हुए शुभदेवी की उपाधि दी है जबकि इन युवतियों को जीवनसाथी के रूप में स्वीकारने वालों को भक्तयोद्धा की संज्ञा दी है। उन्होंने वेश्यावृति की दलदल में फंसी युवतियों से आह्वान किया कि वे छोड दे इस बुराई को, एक उज्जवल जीवन उनकी राह देख रहा है।
इस अवसर पर संत गुरमीत राम रहीम ङ्क्षसह जी इन्सां ने बताया कि डेरा सच्चा सौदा द्वारा चलाए गए सफाई महा अभियान की कड़ी में बीती 21 व 22 सितम्बर को देश की राजधानी दिल्ली में दो दिवसीय महा अभियान चलाया गया था इसके बाद राजस्थान की राजधानी जयपुर में 1 नवम्बर को तथा बीकानेर में 23 नवम्बर को महा सफाई अभियान चलाया गया था। इनमें कुछ ही घंटों में इन महानगरों की सूरत ही बदल गई। इस अवसर पर संत जी ने गुडगांव के प्रशासनिक अधिकारियों से भी भेंट की तथा इस महान कार्य में सहयोग देने के लिए उन्हें अपना आशीर्वाद दिया।
इस अवसर पर डेरा सच्चा सौदा के प्रवक्ता पवन इन्सां ने बताया कि सफाई महा अभियान को लेकर सेवादारों में खासा उत्साह है। मात्र एक दिन पहले तय हुए इस सफाई महा अभियान को लेकर देश के विभिन्न राज्यों से करीब 3 लाख सेवादार इस महा अभियान में भाग लें रहे है। उन्होंने बताया कि महा अभियान को लेकर गुडगांव को 4 जोनों में बांटा गया है तथा उन जोनों के आगे 280 सैक्टर बनाए गए है। प्रत्येक जोन में 20-20 लोगों की कंट्रोलिंग टीम बनाई गई है, जिसकी देखरेख में सैक्टरों में आगे 30-30 सुपरवाइजारों की डयूटियां लगाई गई है जो सेवादारों को सफाई कार्य के बारे में दिशा निर्देश देंगे। डेरा प्रवक्ता ने बताया कि गुडगांव को चार भागों में बांटा गया है। इस्ट जोन में पंजाब, वेस्ट जोन में हरियाणा व पंजाब, नार्थ जोन में राजस्थान, दिल्ली व यूपी तथा साउथ जोन में हरियाणा के सेवादारों की डयूटियां लगाई गई है। सेवादारों ने सीधे अपने जोनों में पहुंचकर सफाई कार्य किया।
इस अवसर पर गुडगांव के हुडा(हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण) के प्रशासक डा. प्रवीण कुमार ने कहा कि डेरा सच्चा सौदा द्वारा चलाए गए इस महा अभियान का बहुत अच्छा प्रभाव पड़ेगा। उन्होंने कहा कि इस मुहिम में हुडा द्वारा पूरी तरह से सहयोग दिया जा रहा है। सफाई महा अभियान में आए सेवादारों के ठहरने इत्यादि के व्यापक प्रबंध किए गए है। उन्होंने बताया कि विभाग द्वारा 100 डंपर, 50 जेसीबी सहित बड़े ट्रेक्टर ट्रालियां, झाडू , कूडा इक_ा करने के लिए प्लास्टिक तिरपालें, इत्यादि साधन उपलब्ध करवाए गए है। उन्होंने आमजन से आह्वान किया कि वे भी गुडगांव को साफ सुथरा रखने में सहयोग करें। इस अवसर पर नगर निगम की ज्वाइंट कमिशनर वीना हुड्डा, वाईएस गुप्ता, मेडिकल अधिकारी अरूणा सांगवान व अन्यों ने भी डेरा सच्चा सौदा के इस महा अभियान की मुक्त कंठ से प्रशंसा की।
* महानगर के हर क्षेत्र में नजर आए सेवादार
गुडगांव। देश के प्रमुख महानगरों में से एक गुडगांव में शनिवार की सुबह को एक अनोखा नजारा देखने को मिला। जब एक तरफ ठंड से ठिठुरते हुए महानगरवासी अपने दैनिक कार्यों के लिए घरों से निकल रहे थे, वहीं दूसरी तरफ महानगर की हर सड़क, गली, मोहल्ले में एक साथ लाखों लोग सफाई कार्य में जुटे हुए थे। सेवादार महानगर के जिस भी इलाके से गुजर गए वहां मानो तस्वीर ही बदल गई। जिन गलियों और मोहल्लों में गंदगी के अंबार नजर आते थे, वे चकाचक नजर आ रहे थे। सेवादारों की सेवाभावना देखकर हर किसी के मुंह से अनायास ही निकल पड़ा धन्य है ये देवदूत जो दूर दराज से चलकर हमें सफाई अपनाने का संदेश दे रहे है। महानगर निवासी यह देखकर हैरान दिखलाई दे रहे थे कि एक साथ इतने सारे लोग कहां से आ गए? जिज्ञासा वश उन्होंने सेवादारों ने बातचीत की तो उन्हें मालूम हुआ कि न तो ये सेवादार सरकारी कर्मचारी है और न ही दिहाड़ी मजदूरी करने वाले, बल्कि ये तो वे सेवादार है जो अपने सतगुरू के वचनों पर अमल करते हुए हर समय मानवता भलाई के कार्यों के लिए तैयार रहते है।
सेवादारों ने गुडगांव महानगर के विभिन्न इलाकों पुरानी जेल रोड़, न्यू कालोनी, डीएलएफ 1,2,3 4 फेस, राजेंद्र पार्क,दौलतबाद, सूरत नगर, लक्ष्मी गार्डन, मदनपुरी,पटौदी चौक,भूतेश्वर मंदिर, खांडसा रोड़, बसईरोड़, सेक्टर 9,4,7, पालिका बाजार, अर्बन इस्टेट, इंडस्ट्रियल एरिया के विभिन्न फेज, ईफको चौक, पटेल नगर, सिविल लाईन, गुरूद्वारा रोड़, बस स्टैंड, मियांवाली कालोनी, सदर बाजार, लाजपत नगर, शांति नगर, राजीव नगर, सेतिया कालोनी, एचएसईवी कालोनी, डीएलएफ कालोनी, पालम बिहार, बेबरली पार्क, मिलनेनियम प्लाजा, सुशांत आर्चिड, गोल्ड सुक मॉल, डीटी सहारा माल, सनसिटी टाउनशिप, हुडा मार्केट, बिंदापुर झाड़सा, आर्टिमिस अस्पताल, अंसल सुशांत इस्टेट, आर्डी सिटी, हंस इंकलेव, जेएमडी, ग्रीन बुड सिटी,हीरो होंडा मोटर्स, मेडीसिटी, रोज बुड ,साउथ सिटी,पालम विहार, न्यू पालम विहार, चौमा, बजघेड़ा, मदनपुरी, लक्ष्मण विहार, अशोक विहार, शीतला माता रोड़, सैक्टर 5, गुडगांव गांव सहित आसपास के विभिन्न गांव तथा विभिन्न सैक्टरों में की सफाई ।
फोटो:-गुडगांव के महाराणा प्रताप चौक पर सफाई महा अभियान का शुभारंभ करते संत गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां, स्लोगन लिखे गुब्बारे छोड़ते तथा सेवादारों को आशीर्वाद देते संत गुरमीत राम रहीम ङ्क्षसह जी इन्सां, तथा सफाई कार्य में जुटी साध संगत। जारीकर्ता, पवन इन्सां, प्रवक्ता, डेरा सच्चा सौदा सिरसा, 94162-53459
अवैध व बेनामी संपतियों का अधिकरण करें तो जनता के साथ न्याय होगा: भांभू
हजकां कार्यकर्ताओं की बैठक आयोजित
रानियां, 17 दिसम्बर():नगर की मुलतानी धर्मशाला में हलका रानियां के हजका कार्यकर्ताओं की बैठक हुई। बैठक की अध्यक्षता हजकां के जिलाध्यक्ष कुलदीप भांभू ने की।
बैठक में उपस्थित कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए हजकां के जिलाध्यक्ष कुलदीप भांभू ने कहा कि हिसार व आदमपुर उपचुनाव में हजकां-भाजपा गठबंधन की जीत से साफ जाहिर हो गया है कि अब प्रदेश की जनता बदलाव चाहती है। उन्होंने कहा कि जनता निकट भविष्य में हजकां सुप्रीमो कुलदीप बिश्रोई को भावी मुख्यमंत्री के रुप में देख रही है। उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश सरकार की तरह प्रत्येक राज्य की सरकारें चौटाला परिवार की अवैध व बेनामी संपतियों का अधिकरण करें तो हरियाणा की जनता के साथ न्याय होगा। हिमाचल प्रदेश सरकार द्वारा ऐसा करने पर हजकां कार्यकर्ताओं ने इसका स्वागत किया।
बैठक में उन्होंने उपस्थित कार्यकर्ताओं से 25 दिसंबर को सिरसा की कुम्हार धर्मशाला में होने वाले कार्यकर्ता सम्मेलन में ज्यादा से ज्यादा संख्यां में पहुंचने की अपील की। इस बैठक में महम्मदपुरियां के पूर्व सरंपच शीशपाल दूसाद ने अपने समर्थकों सहित हजकां में शामिल होने की घोषणा की, जिसका उपस्थित सभी कार्यकर्ताओं सहित वरिष्ठ नेताओं ने स्वागत किया। बैठक में हल्काध्यक्ष पिंचू कालड़ा, पाला ङ्क्षसह कंबोज, वीर सिंह, गुरमीत ङ्क्षसह, विशाल वर्मा, रणमाल बालासर, अमरवीर बराड़, ओमप्रकाश मैहता, बलदेव लिंबा, हरकिशन कंबोज, भूपेंद्र नानुआना, सेवा सिंह विर्क, बृज लाल घोड़ेला, शंभू मैहता, दर्शन ङ्क्षसह व प्रहलाद कसंवा सहित अनेक कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
पशुधन केंद्र को अपने भवन में शिफ्ट करने की मांग
ओढ़ां-गांव जलालआना में करीब 10 वर्ष पूर्व सरपंच सुखविंद्र कौर के कार्यकाल में बने पशुधन केंद्र भवन में आज तक पशुधन केंद्र नहीं खुल सका है। जिस कारण इस भवन में लोगों ने कूड़ा डालना शुरू कर दिया है और उपले थापने लगे हैं। इसका लोहे का मेन गेट भी इस समय मौके पर नहीं है। गांववासियों की मांग है कि इस पशुधन केंद्र भवन को खाली करवाकर इसकी सफाई करवाई जाए और चौपाल में चलाया जा रहा पशुधन केंद्र इसमें शिफ्ट किया जाए।
ग्रामीण जगसीर सिंह, साहब सिंह, बख्शीश सिंह, लीला सिंह और राम सिंह आदि ने बताया कि इस भवन का उद्घाटन सन 2001 में विधायक डॉ. सीताराम द्वारा किया गया था। उस समय गांव में पशुधन केंद्र को मंजूरी नहीं मिली थी। उन्होंने बताया कि इस भवन निर्माण के चार पांच वर्ष बाद जब गांव में पशुधन केंद्र मंजूर हुआ तो इसे स्कूल के निकट स्थित एक चौपाल में खोल दिया गया और लाखों रुपए की लागत से जगमालवाली रोड पर बना यह भवन शरारती तत्वों का अड्डा बनकर रह गया। इस समय इस भवन के एक कमरे में किसी ने तूड़ी डालकर अपना ताला लगा रखा है। लोगों की मांग है कि इस भवन को खाली करवाकर इसकी सफाई करवाई जाए और पशुधन केंद्र को यहां शिफ्ट किया जाए।
पशुधन केंद्र में कार्यरत वीएलडीए जगदीश लाल से बात किए जाने पर उन्होंने बताया कि जब गांव में पशुधन केंद्र को मंजूरी मिली और वे कार्यभार संभालने आए तो ग्राम पंचायत ने उन्हें चौपाल में पशुधन केंद्र खोलने की अनुमति दी थी और अब यदि ग्राम पंचायत इस भवन की सफाई करवाकर मुझे पशुधन केंद्र वहां शिफ्ट करने को कहती है तो मुझे कोई एतराज नहीं और मैं वहां जाने के लिए तैयार हूं।
इस विषय में गांव के सरपंच जसविंद्र सिंह से बात किए जाने पर उन्होंने बताया कि जिन लोगों ने इस भवन में उपले थापकर या तूड़ी डालकर कब्जा जमा रखा है उन्हें मौखिक रूप से कई बार कहा है लेकिन कोई असर नहीं हुआ। अब उन्हें नोटिस दिया जाएगा और इस भवन को खाली करवाकर और इसकी सफाई करवाकर पशुधन केंद्र को शीघ्र ही इसमें शिफ्ट करवा दिया जाएगा।
सिरसा, 17 दिसंबर। सर्वाेच्च न्यायालय के आदेशानुसार हरियाणा के सभी जिलों मेें बेसहारा लोगों को छत मुहैया करवाने के उद्देश्य से राज्य सरकार द्वारा पत्र क्रमांक एनएस/एससी-2/2011-12/1986-1918 जारी कर सभी जिला उपायुक्तों को निर्देश दिए हैं कि वे शीघ्र ही जिला मुख्यालयों पर सुप्रीम कोर्ट द्वारा जारी मानदंडों के अनुसार बेघर और बेसहारा लोगों को रैन बसेरे, नाइट शैल्टर उपलब्ध करवाएं। इसी पत्र की अनुपालना में सिरसा जिला प्रशासन द्वारा 14 लाख 20 हजार रुपए की लागत से शहर के बीचोंबीच स्थानीय जीवन सिंह जैन पार्क में इन रैन बसेरा का निर्माण करवाया जा रहा है। यह निर्माण कार्य अंतिम चरण में है। शीघ्र ही रैन बसेरे भवन का निर्माण कार्य पूरा होगा।
इस संबंध में जानकारी देते हुए उपायुक्त श्री समीर पाल सरो ने बताया कि जब तक नवनिर्मित रैन बसेरा कार्य करना शुरू करता है तब तक जरूरतमंद बेसहारा व बेघर लोगों को छत मुहैया करवाने के सभी आवश्यक प्रबंध पूरे कर लिए हैं। रैन बसेरे की विकल्प सुविधा के लिए जिला में पहले से चल रहे स्थानीय कस्तूरबा गांधी वृद्धाश्रम, अपाहिज आश्रम में सभी सुविधाएं जुटाई गई हैं जो भी बेसहारा व बेघर व्यक्ति हैं वे इन भवनों में रात गुजार सकते हैं जहां उनको सभी प्रकार की रहने व ठहरने की नि:शुल्क सुविधाएं उपलब्ध होगी। उन्होंने बताया कि जिला प्रशासन द्वारा बनाए जा रहे नाइट शैल्टर यानी रैन बसेरा का निर्माण कार्य युद्धस्तर पर जारी है जो आगामी जनवरी माह के प्रथम सप्ताह तक लोगों को समर्पित होगा। इसी प्रकार से हरियाणा के अन्य जिलों में भी रैन बसेरा भवनों का निर्माण कार्य तीव्र गति से चल रहा है।
उन्होंने बताया कि सर्वाेच्च न्यायालय के आदेशानुसार 1 लाख की आबादी के क्षेत्र के एक रैन बसेरा की सुविधा उपलब्ध करवाई जानी है। इसी को मद्देनजर रखते हुए जिला प्रशासन द्वाारा स्थानीय जीवन सिंह जैन पार्क में 14 लाख 20 हजार रुपए की राशि खर्च करके स्थाई रैन बसेरा भवन का निर्माण करवाया गया है। इसके अलावा शहर में जनसंख्या के मानदंडों को देखते हुए पहले से चल रहे कस्तूरबा गांधी वृद्धाश्रम और अपाहिज आश्रम में भी बेसहारा लोगों के ठहरने के लिए रहन बसेरा की सुविधा उपलब्ध करवाई गई है। उन्होंने बताया कि प्रशासन बेसहारा और गरीब लोगों को रहने, ठहरने व छत की सुविधा मुहैया करवाने के लिए बेहद संजीदा है। बाकायदा इस कार्य की जिम्मेवारी वरिष्ठ अधिकारियों को दी गई है। स्थानीय उपमंडलाधिकारी (ना.) श्री रोशन लाल को इस कार्य के लिए ओवर आल इंचाज बनाया गया है और जिला रैडक्रास सोसायटी को नोडल एजेंसी नियुक्त किया गया है। जिला प्रशासन द्वारा यह सुनिश्चित किया गया कि कोई भी व्यक्ति खुले आसमान के नीचे रात न बिताएं। इसके लिए शहर के विभिन्न स्थानों पर संपर्क अधिकारियों, एजेंसियों के दूरभाष व मोबाइल नं. प्रकाशित किए गए हैं ताकि जरूरतमंद व्यक्ति को किसी प्रकार की परेशानी न हो और वे इन दूरभाष व मोबाइल नंबर पर संपर्क कर रैन बसेरे की सुविधा उपलब्ध कर सके। सिरसा के कस्तूरबा गांधी वृद्धाश्रम का मोबाइल नं. 92156-22300, अपाहिज वृद्धाश्रम नजदीकी खुराना प्रभात सिनेमा का संपर्क मोबाइल नं. 98120-32205 तथा जिला रैडक्रास सोसायटी के सचिव का मोबाइल संपर्क नंबर 98124-34551 है। कोई भी व्यक्ति इन नंबरों पर संपर्क कर रात्रि ठहराव के लिए रैन बसेरा की सुविधा उपलब्ध कर सकता है।
इससे भी आगे बढ़कर उपायुक्त श्री समीर पाल सरो ने शहर के कस्तूरबा गांधी वृद्धाश्रम, अपाहिज आश्रम व अन्य जगहों पर रहने वाले बेसहारा लोगों को विभिन्न प्रकार की सुविधाएं देने के लिए अधिकारियों को यहां तक निर्देश दिए हैं कि वे बेसहारा और बेघर लोगों के राशन कार्ड बनवाएं और उन्हें राज्य सरकार द्वारा विभिन्न योजनाओं के तहत दी जाने वाली पेंशन, सम्मान भत्ता राशि मुहैया करवाए। इसके साथ-साथ स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी यह सुनिश्चित करें कि उन्हें सभी प्रकार की चिकित्सा सुविधाएं भी मिलें। संबंधित विभागों के अधिकारी यह भी देखें कि उनके परिवार किस स्थिति में रह रहे हैं, परिवार में बच्चों आदि को जो भी सुविधाएं मुहैया करवानी हो वे भी करवाएं। उन्होंने बताया कि सर्वाेच्च न्यायालय की गाइडलाइन के अनुसार पूरे प्रदेश में एक लाख की आबादी पर एक रात्रि विश्रामगृह मुहैया करवाया जाएगा। इस प्रकार से जिला प्रशासन द्वारा डबवाली और ऐलनाबाद कस्बों में भी इस प्रकार की व्यवस्था की गई है। इन दोनों कस्बों में जब तक जिला प्रशासन द्वारा स्थाई रूप से व्यवस्था की जाए तब तक संबंधित कस्बों के उपमंडलाधिकारी (ना.)स्थानीय स्वयं सेवी संस्थाओं से संपर्क कर बेघर एवं बेसहारा लोगों को आश्रय उपलब्ध करवाएंगे।
गृह राज्यमंत्री गोपाल कांडा का जन्मदिन 29 दिसम्बर को श्री बाबा तारा कुटिया में मनाया जाएगा
सिरसा,। श्री बाबा तारा कुटिया के मुख्य सेवक गोबिंद कांडा ने बताया कि गृह राज्यमंत्री गोपाल कांडा का जन्मदिन हर वर्ष की भांति इस बार भी 29 दिसम्बर को श्री बाबा तारा कुटिया में मनाया जाएगा। इस दिन प्रात: गृह राज्यमंत्री बाबा तारा की समाधि पर पहुंचकर पूजा-अर्चना करेंगे तथा 25 हजार बच्चों को स्वैटर और अन्य गर्म कपड़े व जरूरतमंदों को कम्बल वितरित करेंगे। गोबिंद कांडा ने बताया कि गृह राज्यमंत्री का जन्मदिन सादगीपूर्ण ढ़ंग से व धार्मिक रीति-रिवाजों से मनाया जाएगा।
जरूरतमंद बच्चों को गर्म वस्त्र वितरित किए
सिरसा, 17 दिसम्बर। श्री बाबा तारा कुटिया के मुख्य सेवक गोबिंद कांडा के पुत्र धवल कांडा ने शनिवार को विभिन्न राजकीय विद्यालयों में जाकर जरूरतमंद बच्चों को गर्म वस्त्र वितरित किए। धवल कांडा सर्वप्रथम गांव नटार के सरकारी स्कूल में गए। यहां पहुंचने पर स्कूल के मुख्य अध्यापक व बूटा सिंह, सुखदेव सिंह, रणजीत सिंह, कैलाश रानी कम्बोज, हेत राम, राकेश कुमार ने उनका स्वागत किया। इसके पश्चात धवल कांडा ने स्कूल में शिक्षा ग्रहण कर रहे सभी जरूरतमंद बच्चों में गर्म वस्त्र बांटे। इसके बाद वे गांव धींगतानियां व शहीदांवाली के राजकीय विद्यायल में गए, यहां भी उन्होंने 200 से अधिक स्कूली बच्चों को गर्म कपड़े वितरित किए। इस मौके पर धवल ने कहा कि जरूरमंदों की सहायता करने से बड़ा कोई पुण्य कार्य नहीं है। इस दौरान नेमी चंद गुज्जर, रवि मेहता, कृष्ण कुमार, मनोज कुमार, सुभाष सभी तीनों गांवों के जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।
निवृत रेल कर्मचारी सेवा संघ सिरसा ने मनाया पैन्सनर्स डे एवं स्वर्ण जयन्ति समारोह
आज दिनांक 17 दिसम्बर 2011 को प्रात: 11 बजे बिश्रोई धर्मशाला में संघ द्वारा पैन्सनर्स डे मनाया एवं संघ के 50 वर्ष पूरे होने पर स्वर्ण जयन्ति समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता सहायक मण्डल अभियन्ता श्री विरेन्द्र सिंह चौधरी ने की जबकि डा0 ओ पी चौधरी नेत्र विशेषज्ञ एवं अध्यक्ष सुनहरी शाम मुख्य अतिथि थे। स्टेशन अधीक्षक कृपाल सिंह, सी सैक्शन इन्जीनियर श्री कृष्ण कुमार चौधरी, सैक्शन इन्जीनियर (रेलपथ) श्री शशि कुमार, स्वास्थ्य निरीक्षक नवीन कुमार, यू पी आर एम एस के शाखा मन्त्री लक्ष्मी नारायण, एन डब्ल्यू आर ई यू के शाखा मंत्री श्री जसविन्द्र वीर सिंह यू पी आर एस के संघ के अध्यक्ष सुमेर सिंह सैनी, एस सी एस टी एसोसिएशन के अध्यक्ष श्री हंसराज कार्यक्रम में अतिथि है।
कार्यक्रम में भारी संख्या में सेवा निवृत रेल कर्मचारियों ने भाग लिया मंत्री सी श्योचन्द द्वारा सभी का अभिनन्दन किया गया। एरिया प्रैसीडेन्ट ओ पी बिश्रोई द्वारा बताया गया कि आज ही के दिन उच्चतम न्यायालय ने अपने एतिहासिक फैसले में पैन्शन को सेवा निवृत कर्मचारी के रोके गये वेतन का भाग मान कर संवैधानिक अधिकार प्रदान किया था और इसके साथ साथ यह भी निर्णय दिया कि पैंशन इतनी अवश्य होनी चाहिये जिससे सेवा निवृत कर्मचारी अपनी सेवा काल के रहन सहन के स्तर को कायम रख सके। उन्होंने नीचे लिखी मांगे सरकार के सामने रखी जो न्यायोचित हैं जिन्हें सर्व सम्मति से पारित किया गया और केन्द्रीय सरकार को भेजने का निर्देश पारित किया गया।
1 बीकानेर मण्डल प्रशासन रेल कर्मचारियों एवं निवृत कर्मचारियों के परिवारो की जान से खिलवाड़ कर रहा है। लम्बे समय से रेलवे अस्पताल में डाक्टर नहीं है। अस्पताल फार्मेसिस्ट व नर्स के भरोसे चल रहा है कर्मचारियों को प्राईवेट डाक्टरों के पास जाने के लिए मजबूर किया जा रहा है। समय समय पर मण्डल रेल प्रबन्धक का ध्यान इस ओर आकर्षित किया जाता है मगर कोई ध्यान नहीं दिया गया। अस्पताल में जल्दी से जल्दी डाक्टर पोस्ट किया जाये।
2 केन्द्रीय प्रशासनिक न्यायाधिकरण (कै ट) के निर्णय अनुसार 2006 से पहले सेवा निवृत कर्मचारियों की पैन्शन का निर्धारण छठे वेतन आयोग की सिफारिशों के आधार पर ही किया जाये और उसके बाद सेवा निवृत कर्मचारियों के बराबर ही पैन्शन दी जाये। इसके लिए तीन माह की समय सीमा तय की गई है अत: प्रशासन इस आदेश का जल्दी पालन करके भुगतान कराये।
3 सेवा निवृति के 20 वर्ष पूरे होने पर सेवा निवृत कर्मचारी को पूरी पैन्शन दी जाये।
4 कम्प्यूटेशन का भुगतान 15 वर्ष के बजाय 12 वर्ष में किया जाये जैसा कि वेतन आयोग ने निर्णय दिया है।
5 रेलवे पास में कम्पेनियन की सुविधा उसी श्रेणी में दी जाये जिसमें उसका अधिकार है।
6 महंगाई भत्ता 50 प्रतिशत से उपर हो गया है अत: उसे पैन्शन में शामिल किया जाये तथा उस पर महंगाई भत्ता दिया जाये जैसा कि वेतन आयोग का फैसला है।
7 आरईएलएचएस97 को स्थाई रूप से खुला रखा जाये तथा इसमें शामिल होने की समय सीमा 20 वर्ष से घटाकर 10 वर्ष की जाये।
8 विधवा पैन्शनधारियों को अपनी इच्छानुसार सदस्य नामित करने का प्रावधान है।
9 आल इण्डिया रिटायर्ड रेलवे फैडरेशन को मान्यता प्रदान की जाये
10 प्रथम श्रेणी एवं वातानुकूलित पास धारकों को सहचर की सुविधा के लिए महिलाओं की आयु 65 से घटा कर 58 की जाये।
मुख्य अतिथि द्वारा नीचे लिखे सदस्यों को हार पहना कर एवं शाल औढा कर सम्मानित किया गया।
1 श्री देवी दित्ता, सेवा निवृत कोटे वाला
2 श्री शेर सिंह, सेवा निवृत कोटे वाला
3 श्री टेक चन्द, सेवा निवृत वरिष्ठ लिपिक
समारोह को सर्व श्री जसविन्द्र वीर सिंह, लक्ष्मी नारायण, हंसराज, सुमेर सिंह, चौ विरेन्द्र सिंह ने भी सम्बोधित किया । मुख्य अतिथि डा ओ पी चौधरी ने सुनहरी शाम की ओर से सभी को शुभकामनायें दी।
सभी को जलपान के साथ समारोह समापन हुआ और अध्यक्ष ओ पी बिश्रोई ने सभी का धन्यवाद किया।
ओ पी बिश्रोई एरिया प्रैजीडेन्ट
वर्कशॉप टू अवेकन यूथ विषय को लेकर एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया
सिरसा। दिव्य ज्योति जाग्रति संस्थान के ओर से गांव साहुवाला के राजकीय उच्च विद्यालय में वे (वर्कशॉप टू अवेकन यूथ) विषय को लेकर एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें परम पूज्नीय श्री आशुतोष महराज जी की शिष्या साध्वी ईश्वरी भारती जी ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि यदि आज हम कोई समाचार पत्र उठाकर देखें तो शीर्षक पंक्तियों में पढऩे को मिलता है कि अंबाला में उग्र छात्रों पर गोली चली, तीन मरे, पटना में आंदोलनकारी युवाओं ने बसों में आग लगा दी। ये सारे शीर्षक हमारे युवाओं की किस मानसिकता के परिचायक हैं, क्यों युवा वर्ग आंदोलन और हिंसा के मार्ग पर चल पड़ा है? युवा शब्द के उच्चारण मात्र से ही नेत्रों के सम्मुख एक ऐसा व्यक्तितव साकार हो उठता है जो सदा सजल-सुगंधित उपजाऊ माटी सा है। यह आसीम शक्ति का स्त्रोत पत्थरों से भी अमृत निकालने में सामर्थय है। ऐसा युवा आज निर्माण के स्थान पर आंदोलनों एवं हिंसा के मार्ग पर क्यों चल रहा है? क्योंकि आज उनके पास सही दिशा नहीं है। उन्होंने कहा कि आज का युवक विचारवान, बुद्धिमान है। उसे आंदोलन एवं हिंसा का मार्ग त्याग करके एक स्वस्थ एवं सहज समाज का निर्माण करना होगा। युवा वर्ग को आंदोलन एवं हिंसा के मार्ग से हटाकर उन्हें समाज को सुंदर बनाना होगा। और यह तभी संभव होगा जब वह आत्म-अनुभूति कर लेगा। क्योंकि स्वयं को जान लेने के बाद ही वह समाज को कुरीतियों से मुक्त करवा सकता है, समाजिक रूढिय़ों का उन्मूलन कर सकता है तथा नवीन पंथों का निर्माण भी कर सकता है।
स्पैशल बच्चों के लिए एक सांस्कृतिक कार्यक्रम व पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया
सिरसा। लायन्स क्लब सिरसा अमर द्वारा स्थानीय प्रयास स्कूल में स्पैशल बच्चों के लिए एक सांस्कृतिक कार्यक्रम व पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया जिसमें क्लब के चार्टर प्रधान लायन रमेश साहुवाला, प्रधान लायन इन्द्र कुमार गोयल, सचिव भारत भूषण ऐलावादी, डा0 ओ0 पी0 चौधरी, कैलाश सिघांची, नरेन्द्र शर्मा एडवोकेट, आर0 पी0 सेठी,अनिल गनेरीवाला उपस्थित थे। इस अवसर पर क्लब के चार्टर प्रधान लायन रमेश साहुवाला ने आए हुए सभी लोगो का स्वागत किया। उन्होंने स्वागत करते हुए कहा कि इस शहर में प्रयास स्कूल में स्पैशल बच्चों की देख-रेख का अच्छा प्रबन्ध हैं। यह स्कूल एक सराहनीय कार्य कर रहा हैं जिसके लिए हम स्कूल का सारे स्टाफ को धन्यवाद करते हैं। इस अवसर पर ओ0पी0मैहता ने कहा कि हमें सब के प्रति प्रेम भाव रखना चाहिए तथा परमात्मा का धन्यवाद करना चाहिए कि उन्होंने हमें बच्चों की देखभाल करने का मौका दिया हैं। उन्होंने स्टाफ के सदस्यों से अपील की हैं कि वे इन बच्चों को अपने बच्चों की तरह ही प्रेम देना चाहिए व उनका ध्यान रखना चाहिए क्योंकि ये सभी भी हमारे समाज का अभिन्न अंग हैं।
इस अवसर पर क्लब के सचिव श्री भारत भूषण ऐलावादी ने क्लब द्वारा किए जा रहे समाजसेवी कार्यों की जानकारी दी और उन्होंने बताया कि क्लब द्वारा बेटी बचाओं अभियान और एनीमिया की रोकथाम व नेत्रदान के लिए विशेष अभियान चलाया गया हैं। इस अवसर पर बच्चों को गेम्स, फ ल, पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया तथा बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया तथा बच्चों द्वारा बुने गए कढाई की बहुत तारीफ की गई। इस अवसर पर स्कूल की प्राचार्य श्री मति जसबीर कौर, मदन लाल, नीलम मोंगा,दर्शना गांधी, रविशंकर, राज बाला, चंचल मग्गू, मुकेश रानी, बतेरी देवी उपस्थित थी । कहा कि
गुडगांव में चला 'हो पृथ्वी साफ, मिटे रोग अभिशापÓ सफाई महा अभियान
लोगों को सफाई के प्रति प्रेरित करना महा अभियान का लक्ष्य: संत गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां
* 3 लाख सेवादारों ने चंद घंटों में बदली गुडगांव की तस्वीर,स्वच्छ नजर आने लगा गुरू का ग्राम 'गुडगांवÓ$
गुडगांव, 17 दिसम्बर। विश्वभर में मानवता भलाई कार्यों में अग्रणी सर्वधर्म संगम डेरा सच्चा सौदा द्वारा चलाए गए सफाई महा अभियान 'हो पृथ्वी साफ, मिटे रोग अभिशापÓ के चौथे चरण के तहत आज महाभारतकालीन गुरू द्रोणाचार्य की नगरी के रूप में प्रख्यात गुडगांव में सफाई का महा अभियान चला। करीब 20 किलोमीटर क्षेत्र में फैली गुरू द्रोण की महानगरी पूज्य गुरूजी के पावन आगमन तथा सेवादारों की श्रम बूंदों से महकी महकी नजर आने लगी, साफ स्वच्छ नजर आने लगी। इस महा अभियान का आगाज डेरा के गद्दीनशीन संत गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां ने स्वयं अपने कर कमलों से झाडू लगाकर किया। उनके पश्चात महानगर के विभिन्न क्षेत्रों में फैले करीब 3 लाख से अधिक सेवादारों ने सफाई कार्य करके लोगों को स्वच्छता अपनाने का संदेश दिया। सफाई महा अभियान को लेकर गुडगांव महानगर को 4 जोनों तथा 280 सैक्टरों में बांटा गया है। सफाई महा अभियान में हुडा विभाग तथा नगर निगम का भरपूर सहयोग रहा।
गुडगांव के महाराणा प्रताप चौक से प्रात: करीब साढे आठ बजे सफाई महा अभियान का आगाज करते हुए संत गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां ने सेवा कार्य में भाग लेने आए सेवादारों को अपना पावन आशीर्वाद दिया। पूज्य गुरूजी ने 'हो पृथ्वी साफ मिटे रोग अभिशापÓ स्लोगन लिखे गुब्बारे खुले आसमान में छोड़े तथा बाद में स्वयं झाडू लगाकर तथा हरी झंडी दिखलाकर सफाई महा अभियान का आगाज किया। इस अवसर पर उपस्थित हजारों सेवादारों ने तालियों की गडग़ड़ाहट तथा धन धन सतगुरू तेरा ही आसरा का नारा लगाकर पूज्य गुरूजी का स्वागत किया।
इस अवसर पर संत जी ने अपने संबोधन में कहा कि लोगों को सफाई के प्रति प्रेरित करना ही इस महा अभियान का मुख्य लक्ष्य है। उन्होंने कहा कि हमें अपने आस पास के वातावरण को तो स्वच्छ रखना ही चाहिए साथ ही ईश्वर, अल्लाह, राम की भक्ति, ईबादत करके अपने अंतकरण से ठगी, भ्रष्टाचार, बेईमानी, कन्याभू्रण हत्या, मांसाहार, नशे इत्यादि को त्यागकर अपने अंदर की भी सफाई रखनी चाहिए। अगर हमारे अंदर और बाहर दोनो जगहों पर सफाई होगी तो स्वच्छ समाज का निर्माण होगा। पूज्य गुरू जी ने कहा कि यह सब उस सुप्रीम पावर, अल्लाह, राम की कृपा ही है, कि एक आह्वान से ही सेवादार सेवा कार्य करने के लिए दौड़े चले आते है। संत गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां ने बताया कि महा अभियानों में भाग लेने से न जाने कितनों के बिगड़े काज भगवान संवार रहा है, कितनों की एडस जैसी भयंकर बीमारियां भी दूर हुई है। पूज्य गुरूजी ने कहा कि 'मानस मजदूरी देत है तो क्या राखे भगवानÓ। उन्होंने कहा कि जो भगवान की औलाद की सेवा करते है, उसके लिए भगवान कोई कमी नही छोड़ते। उन्होंने कहा कि साध संगत भी हर महा अभियान को चैलेंज की भांति लेती है तथा कुछ ही घंटों में सफाई कार्य संपन्न हो जाते है।
पूज्य गुरूजी ने आह्वान किया कि नगरवासी इस अभियान से प्रेरणा ले, खुले में कूडा- छिलके इत्यादि न फैंके तथा प्लास्टिक की थैलियों के स्थान पर कपड़े के थैले प्रयोग करें। पूज्य गुरूजी ने कहा कि जो सेवादार परहित परमार्थ के लिए यहां पहुंचे है, ईश्वर, अल्लाह, मालिक उनको दिन दोगुणी रात चौगुणी खुशियां दें। उन्होंने कहा कि धन्य है ऐसे माँ बाप परिवार जिनके बच्चे सेवा कार्यों में जुटे हुए है। पूज्य गुरूजी ने कहा कि इस अभियान के तहत वे संदेश देना चाहते है कि लोग जिस तरह अपने घर-रसोई की सफाई रखते है वैसे ही अपने आसपास के क्षेत्र की सफाई रखें। उन्होंने कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में भारत विश्व गुरू कहलाता है परंतु सफाई न होने के कारण विदेशों से आने वाले लोग इसे गंदा कहते है तो बहुत बुरा महसूस होता है। उन्होंने कहा कि देश को जगाना ही इस महा अभियान का मुख्य लक्ष्य है। पूज्य गुरू जी ने कहा कि वर्तमान में गंदगी के कारण गंगा, यमुना जैसी पवित्र कहलाने वाली नदियां भी प्रदूषित हो रही है, ऐसे में सभी लोगों को सफाई का महत्व बतलाना ही उनका एकमात्र लक्ष्य है। पूज्य गुरूजी ने कहा कि प्राकृति के साथ छेडछाड़ करेंगे तो इसके भयंकर परिणाम भुगतने पडेंगे तथा भूकंप इत्यादि प्राकृतिक आपदाएं झेलनी पडेंगी। उन्होंने कहा कि अधिक से अधिक पेड पौधे लगाए तथा उनकी संभाल भी करें। उन्होंने कहा कि हो सकता है आपने बेटा बेटी आपके साथ वफा न करें परंतु पेड़ पौधे आपका ही नही बल्कि आने वाली पीढिय़ों का भी भला करेंगे। उन्होंने बताया कि डेरा सच्चा सौदा द्वारा एक दिन में 70 लाख से अधिक पौधे लगाए गए है।
पूज्य संत गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां ने बताया कि डेरा सच्चा सौदा के द्वारा 70 से अधिक मानवता भलाई को समर्पित कार्य किए जा रहे है, जिनमें रक्तदान, पौधारोपण, मरणोंपरांत शरीरदान, नेत्रदान, जीते जी गुर्देदान, वेश्यावृृति उन्नमूलन, विधवा विवाह, जरूरतमंदों को मकान बनाकर देने, रिश्वत न लेने और न देने इत्यादि कार्य शामिल है। उन्होंने बताया कि मानवता भलाई के इन महा कार्यों में अब तक की करीब पांच लाख लोग लिखित में प्रण ले चुके है। पूज्य गुरूजी ने बतलाया कि मरणोंपरांत नेत्रदान करने का प्रण लेन वाले 99,958,नियमित रक्तदान करने वाले 88,702, मेडिकल शोध कार्यों हेतू मरणोंपरांत शरीरदान करने का लिखित में प्रण लेने वाले 60,125, जीते जीते जी गुर्दादान करने का प्रण लेने वाले 51,589, रिश्वत नही देने का प्रण लेने वाले 85,016, रिश्वत न लेने का प्रण लेने वाले अधिकारी 737, दहेज न लेने का प्रण करने वाले 77760, भक्तयोद्धा बनकर वेश्यावृति त्यागकर समाज की मुख्यधाराओं में शामिल ेहोने वाली युवतियों को अपना जीवन साथी के रूप में स्वीकारने का प्रण लेने वाले 1486 युवा है। पूज्य गुरूजी ने बताया कि यह सब उस ईश्वर, अल्लाह, राम का ही कमाल है जो मानवता की सेवा के लिए लाखों लोग आगे आ रहे है। उन्होंने कहा कि अब तक वेश्यावूति त्याग चुकी 11 युवतियों की शादियां करवाई जा चुकी है तथा उनके संताने भी हो गई है। पूज्य गुरूजी ने बताया कि उन युवतियों को उन्होंने अपनी बेटी का दर्जा देते हुए शुभदेवी की उपाधि दी है जबकि इन युवतियों को जीवनसाथी के रूप में स्वीकारने वालों को भक्तयोद्धा की संज्ञा दी है। उन्होंने वेश्यावृति की दलदल में फंसी युवतियों से आह्वान किया कि वे छोड दे इस बुराई को, एक उज्जवल जीवन उनकी राह देख रहा है।
इस अवसर पर संत गुरमीत राम रहीम ङ्क्षसह जी इन्सां ने बताया कि डेरा सच्चा सौदा द्वारा चलाए गए सफाई महा अभियान की कड़ी में बीती 21 व 22 सितम्बर को देश की राजधानी दिल्ली में दो दिवसीय महा अभियान चलाया गया था इसके बाद राजस्थान की राजधानी जयपुर में 1 नवम्बर को तथा बीकानेर में 23 नवम्बर को महा सफाई अभियान चलाया गया था। इनमें कुछ ही घंटों में इन महानगरों की सूरत ही बदल गई। इस अवसर पर संत जी ने गुडगांव के प्रशासनिक अधिकारियों से भी भेंट की तथा इस महान कार्य में सहयोग देने के लिए उन्हें अपना आशीर्वाद दिया।
इस अवसर पर डेरा सच्चा सौदा के प्रवक्ता पवन इन्सां ने बताया कि सफाई महा अभियान को लेकर सेवादारों में खासा उत्साह है। मात्र एक दिन पहले तय हुए इस सफाई महा अभियान को लेकर देश के विभिन्न राज्यों से करीब 3 लाख सेवादार इस महा अभियान में भाग लें रहे है। उन्होंने बताया कि महा अभियान को लेकर गुडगांव को 4 जोनों में बांटा गया है तथा उन जोनों के आगे 280 सैक्टर बनाए गए है। प्रत्येक जोन में 20-20 लोगों की कंट्रोलिंग टीम बनाई गई है, जिसकी देखरेख में सैक्टरों में आगे 30-30 सुपरवाइजारों की डयूटियां लगाई गई है जो सेवादारों को सफाई कार्य के बारे में दिशा निर्देश देंगे। डेरा प्रवक्ता ने बताया कि गुडगांव को चार भागों में बांटा गया है। इस्ट जोन में पंजाब, वेस्ट जोन में हरियाणा व पंजाब, नार्थ जोन में राजस्थान, दिल्ली व यूपी तथा साउथ जोन में हरियाणा के सेवादारों की डयूटियां लगाई गई है। सेवादारों ने सीधे अपने जोनों में पहुंचकर सफाई कार्य किया।
इस अवसर पर गुडगांव के हुडा(हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण) के प्रशासक डा. प्रवीण कुमार ने कहा कि डेरा सच्चा सौदा द्वारा चलाए गए इस महा अभियान का बहुत अच्छा प्रभाव पड़ेगा। उन्होंने कहा कि इस मुहिम में हुडा द्वारा पूरी तरह से सहयोग दिया जा रहा है। सफाई महा अभियान में आए सेवादारों के ठहरने इत्यादि के व्यापक प्रबंध किए गए है। उन्होंने बताया कि विभाग द्वारा 100 डंपर, 50 जेसीबी सहित बड़े ट्रेक्टर ट्रालियां, झाडू , कूडा इक_ा करने के लिए प्लास्टिक तिरपालें, इत्यादि साधन उपलब्ध करवाए गए है। उन्होंने आमजन से आह्वान किया कि वे भी गुडगांव को साफ सुथरा रखने में सहयोग करें। इस अवसर पर नगर निगम की ज्वाइंट कमिशनर वीना हुड्डा, वाईएस गुप्ता, मेडिकल अधिकारी अरूणा सांगवान व अन्यों ने भी डेरा सच्चा सौदा के इस महा अभियान की मुक्त कंठ से प्रशंसा की।
* महानगर के हर क्षेत्र में नजर आए सेवादार
गुडगांव। देश के प्रमुख महानगरों में से एक गुडगांव में शनिवार की सुबह को एक अनोखा नजारा देखने को मिला। जब एक तरफ ठंड से ठिठुरते हुए महानगरवासी अपने दैनिक कार्यों के लिए घरों से निकल रहे थे, वहीं दूसरी तरफ महानगर की हर सड़क, गली, मोहल्ले में एक साथ लाखों लोग सफाई कार्य में जुटे हुए थे। सेवादार महानगर के जिस भी इलाके से गुजर गए वहां मानो तस्वीर ही बदल गई। जिन गलियों और मोहल्लों में गंदगी के अंबार नजर आते थे, वे चकाचक नजर आ रहे थे। सेवादारों की सेवाभावना देखकर हर किसी के मुंह से अनायास ही निकल पड़ा धन्य है ये देवदूत जो दूर दराज से चलकर हमें सफाई अपनाने का संदेश दे रहे है। महानगर निवासी यह देखकर हैरान दिखलाई दे रहे थे कि एक साथ इतने सारे लोग कहां से आ गए? जिज्ञासा वश उन्होंने सेवादारों ने बातचीत की तो उन्हें मालूम हुआ कि न तो ये सेवादार सरकारी कर्मचारी है और न ही दिहाड़ी मजदूरी करने वाले, बल्कि ये तो वे सेवादार है जो अपने सतगुरू के वचनों पर अमल करते हुए हर समय मानवता भलाई के कार्यों के लिए तैयार रहते है।
सेवादारों ने गुडगांव महानगर के विभिन्न इलाकों पुरानी जेल रोड़, न्यू कालोनी, डीएलएफ 1,2,3 4 फेस, राजेंद्र पार्क,दौलतबाद, सूरत नगर, लक्ष्मी गार्डन, मदनपुरी,पटौदी चौक,भूतेश्वर मंदिर, खांडसा रोड़, बसईरोड़, सेक्टर 9,4,7, पालिका बाजार, अर्बन इस्टेट, इंडस्ट्रियल एरिया के विभिन्न फेज, ईफको चौक, पटेल नगर, सिविल लाईन, गुरूद्वारा रोड़, बस स्टैंड, मियांवाली कालोनी, सदर बाजार, लाजपत नगर, शांति नगर, राजीव नगर, सेतिया कालोनी, एचएसईवी कालोनी, डीएलएफ कालोनी, पालम बिहार, बेबरली पार्क, मिलनेनियम प्लाजा, सुशांत आर्चिड, गोल्ड सुक मॉल, डीटी सहारा माल, सनसिटी टाउनशिप, हुडा मार्केट, बिंदापुर झाड़सा, आर्टिमिस अस्पताल, अंसल सुशांत इस्टेट, आर्डी सिटी, हंस इंकलेव, जेएमडी, ग्रीन बुड सिटी,हीरो होंडा मोटर्स, मेडीसिटी, रोज बुड ,साउथ सिटी,पालम विहार, न्यू पालम विहार, चौमा, बजघेड़ा, मदनपुरी, लक्ष्मण विहार, अशोक विहार, शीतला माता रोड़, सैक्टर 5, गुडगांव गांव सहित आसपास के विभिन्न गांव तथा विभिन्न सैक्टरों में की सफाई ।
फोटो:-गुडगांव के महाराणा प्रताप चौक पर सफाई महा अभियान का शुभारंभ करते संत गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां, स्लोगन लिखे गुब्बारे छोड़ते तथा सेवादारों को आशीर्वाद देते संत गुरमीत राम रहीम ङ्क्षसह जी इन्सां, तथा सफाई कार्य में जुटी साध संगत। जारीकर्ता, पवन इन्सां, प्रवक्ता, डेरा सच्चा सौदा सिरसा, 94162-53459
अवैध व बेनामी संपतियों का अधिकरण करें तो जनता के साथ न्याय होगा: भांभू
हजकां कार्यकर्ताओं की बैठक आयोजित
रानियां, 17 दिसम्बर():नगर की मुलतानी धर्मशाला में हलका रानियां के हजका कार्यकर्ताओं की बैठक हुई। बैठक की अध्यक्षता हजकां के जिलाध्यक्ष कुलदीप भांभू ने की।
बैठक में उपस्थित कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए हजकां के जिलाध्यक्ष कुलदीप भांभू ने कहा कि हिसार व आदमपुर उपचुनाव में हजकां-भाजपा गठबंधन की जीत से साफ जाहिर हो गया है कि अब प्रदेश की जनता बदलाव चाहती है। उन्होंने कहा कि जनता निकट भविष्य में हजकां सुप्रीमो कुलदीप बिश्रोई को भावी मुख्यमंत्री के रुप में देख रही है। उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश सरकार की तरह प्रत्येक राज्य की सरकारें चौटाला परिवार की अवैध व बेनामी संपतियों का अधिकरण करें तो हरियाणा की जनता के साथ न्याय होगा। हिमाचल प्रदेश सरकार द्वारा ऐसा करने पर हजकां कार्यकर्ताओं ने इसका स्वागत किया।
बैठक में उन्होंने उपस्थित कार्यकर्ताओं से 25 दिसंबर को सिरसा की कुम्हार धर्मशाला में होने वाले कार्यकर्ता सम्मेलन में ज्यादा से ज्यादा संख्यां में पहुंचने की अपील की। इस बैठक में महम्मदपुरियां के पूर्व सरंपच शीशपाल दूसाद ने अपने समर्थकों सहित हजकां में शामिल होने की घोषणा की, जिसका उपस्थित सभी कार्यकर्ताओं सहित वरिष्ठ नेताओं ने स्वागत किया। बैठक में हल्काध्यक्ष पिंचू कालड़ा, पाला ङ्क्षसह कंबोज, वीर सिंह, गुरमीत ङ्क्षसह, विशाल वर्मा, रणमाल बालासर, अमरवीर बराड़, ओमप्रकाश मैहता, बलदेव लिंबा, हरकिशन कंबोज, भूपेंद्र नानुआना, सेवा सिंह विर्क, बृज लाल घोड़ेला, शंभू मैहता, दर्शन ङ्क्षसह व प्रहलाद कसंवा सहित अनेक कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
पशुधन केंद्र को अपने भवन में शिफ्ट करने की मांग
ओढ़ां-गांव जलालआना में करीब 10 वर्ष पूर्व सरपंच सुखविंद्र कौर के कार्यकाल में बने पशुधन केंद्र भवन में आज तक पशुधन केंद्र नहीं खुल सका है। जिस कारण इस भवन में लोगों ने कूड़ा डालना शुरू कर दिया है और उपले थापने लगे हैं। इसका लोहे का मेन गेट भी इस समय मौके पर नहीं है। गांववासियों की मांग है कि इस पशुधन केंद्र भवन को खाली करवाकर इसकी सफाई करवाई जाए और चौपाल में चलाया जा रहा पशुधन केंद्र इसमें शिफ्ट किया जाए।
ग्रामीण जगसीर सिंह, साहब सिंह, बख्शीश सिंह, लीला सिंह और राम सिंह आदि ने बताया कि इस भवन का उद्घाटन सन 2001 में विधायक डॉ. सीताराम द्वारा किया गया था। उस समय गांव में पशुधन केंद्र को मंजूरी नहीं मिली थी। उन्होंने बताया कि इस भवन निर्माण के चार पांच वर्ष बाद जब गांव में पशुधन केंद्र मंजूर हुआ तो इसे स्कूल के निकट स्थित एक चौपाल में खोल दिया गया और लाखों रुपए की लागत से जगमालवाली रोड पर बना यह भवन शरारती तत्वों का अड्डा बनकर रह गया। इस समय इस भवन के एक कमरे में किसी ने तूड़ी डालकर अपना ताला लगा रखा है। लोगों की मांग है कि इस भवन को खाली करवाकर इसकी सफाई करवाई जाए और पशुधन केंद्र को यहां शिफ्ट किया जाए।
पशुधन केंद्र में कार्यरत वीएलडीए जगदीश लाल से बात किए जाने पर उन्होंने बताया कि जब गांव में पशुधन केंद्र को मंजूरी मिली और वे कार्यभार संभालने आए तो ग्राम पंचायत ने उन्हें चौपाल में पशुधन केंद्र खोलने की अनुमति दी थी और अब यदि ग्राम पंचायत इस भवन की सफाई करवाकर मुझे पशुधन केंद्र वहां शिफ्ट करने को कहती है तो मुझे कोई एतराज नहीं और मैं वहां जाने के लिए तैयार हूं।
इस विषय में गांव के सरपंच जसविंद्र सिंह से बात किए जाने पर उन्होंने बताया कि जिन लोगों ने इस भवन में उपले थापकर या तूड़ी डालकर कब्जा जमा रखा है उन्हें मौखिक रूप से कई बार कहा है लेकिन कोई असर नहीं हुआ। अब उन्हें नोटिस दिया जाएगा और इस भवन को खाली करवाकर और इसकी सफाई करवाकर पशुधन केंद्र को शीघ्र ही इसमें शिफ्ट करवा दिया जाएगा।
No comments:
Post a Comment