ओढ़ां- हमारी माटी
भारतीय ओलंपिक संघ के उपाध्यक्ष व ऐलनाबाद के विधायक अभय सिंह चौटाला गत दिवस ओढ़ां में माता हरकी देवी एजूकेशन सोसाइटी के कोषाध्यक्ष मंदर सिंह सरां की भतीजी के विवाह समारोह में भाग लेने ओढ़ां आए।
जलपान के दौरान कार्यकर्ताओं से बात करते अभय चौटाला |
इस अवसर पर पत्रकारों से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि हरियाणा प्रदेश सरकार यूं तो खेल नीति की बात करती है लेकिन वास्तव में वो इस विषय में कुछ नहीं कर रही है। उन्होंने कहा कि खेलों के विकास के लिए सरकार ने अभी तक कोई कदम नहीं उठाए हैं। हरियाणा के गांवों में स्टेडियम बनाने के नाम पर चारदीवारी तो बना दी गई है लेकिन खिलाडिय़ों को प्रशिक्षण की सुविधा देने के बारे में कुछ नहीं किया। खिलाडिय़ों को खेलों का उचित प्रशिक्षण नहीं मिलेगा तो वे क्या खेलेंगे?
इस अवसर पर उनके साथ प्रदीप गोदारा, कुलवंत गोदारा, सरपंच नरेंद्र सिंह मल्हान, बलविंद्र सिंह सरां सालमखेड़ा, गुरमेल सिंह सालमखेड़ा, ओमप्रकाश पोटलिया, रामकुमार गोदारा और जयवीर पोटलिया सहित अनेक कार्यकर्ता उपस्थित थे।
No comments:
Post a Comment