ओढां- हमारी माटी
राजकीय प्राथमिक शिक्षक संघ 949 की खंड ओढ़ां की कार्यकारिणी का तीन वर्ष के लिए चुनाव किया गया। जिसमें सर्वसम्मति से राजकीय प्राथमिक पाठशाला नंबर दो से सतनाम सिंह कुंडर को प्रधान, राजकीय प्राथमिक पाठशाला टप्पी से मलकीत सिंह को उपप्रधान, राजकीय प्राथमिक पाठशाला सालमखेड़ा से कुलवंत सिंह को महासचिव, राजकीय कन्या प्राथमिक पाठशाला घुकांवाली से बलबीर सिंह को कोषाध्यक्ष, राजकीय प्राथमिक पाठशाला ओढ़ां से रमेश कांसल को संगठन सचिव और राजकीय प्राथमिक पाठशाला नुहियांवाली से बजरंग को आडिटर चुना गया।
उक्त पदाधिकारी चुने जाने पर जिला प्रधान कृष्ण कन्हैया, जिला महासचिव शेषपाल सिंह, कोषाध्यक्ष रत्तिराम दड़बा, इंद्र जाखड़ बनवाला, महावीर मल्हान, संजीव भारद्वाज, सरदूल सिंह, जयवीर देवरथ, राजेंद्र कुमार, भूरा सिंह, छिंद्रपाल, विजय गोदारा, बलकौर सिंह, गुरजीत सिंह और सत्यनारायण गर्ग आदि ने उन्हें बधाई दी है।
राजकीय प्राथमिक शिक्षक संघ 949 की खंड ओढ़ां की कार्यकारिणी का तीन वर्ष के लिए चुनाव किया गया। जिसमें सर्वसम्मति से राजकीय प्राथमिक पाठशाला नंबर दो से सतनाम सिंह कुंडर को प्रधान, राजकीय प्राथमिक पाठशाला टप्पी से मलकीत सिंह को उपप्रधान, राजकीय प्राथमिक पाठशाला सालमखेड़ा से कुलवंत सिंह को महासचिव, राजकीय कन्या प्राथमिक पाठशाला घुकांवाली से बलबीर सिंह को कोषाध्यक्ष, राजकीय प्राथमिक पाठशाला ओढ़ां से रमेश कांसल को संगठन सचिव और राजकीय प्राथमिक पाठशाला नुहियांवाली से बजरंग को आडिटर चुना गया।
उक्त पदाधिकारी चुने जाने पर जिला प्रधान कृष्ण कन्हैया, जिला महासचिव शेषपाल सिंह, कोषाध्यक्ष रत्तिराम दड़बा, इंद्र जाखड़ बनवाला, महावीर मल्हान, संजीव भारद्वाज, सरदूल सिंह, जयवीर देवरथ, राजेंद्र कुमार, भूरा सिंह, छिंद्रपाल, विजय गोदारा, बलकौर सिंह, गुरजीत सिंह और सत्यनारायण गर्ग आदि ने उन्हें बधाई दी है।
No comments:
Post a Comment