Friday, December 10, 2010

आपके लिए उपयोगी जानकारी


        
    सरकार द्वारा चलाई जा रही अनेक प्रकार की योजनाओं की जानकारी से अक्सर लोग अनभिज्ञ रहते हैं क्योंकि जब तक संबंधित योजना का लाभ लेने की आवश्यकता न पड़े इस ओर विशेष ध्यान नहीं दिया जाता। यही कारण है कि आवश्यकता पडऩे पर लोगों को जगह जगह भटकना पड़ता है। हमारा प्रयास है कि हमारी माटी के माध्यम से हम आपको इन योजनाओं से अवगत करवाएं। इस बार हम आपको बालिका समृद्धि योजना के बारे में जानकारी दे रहे हैं आशा है यह आपके लिए उपयोगी साबित होगी।
            बालिका समृद्धि योजना
    केंद्र सरकार द्वारा प्रायोजित बालिका समृद्धि योजना का लाभ सरकार महिला एवं बाल विकास विभाग के माध्यम से देती है।
    इस योजना के तहत अध्ययन के लिए प्रत्येक वर्ग की बालिकाएं छात्रवृत्ति प्राप्त करने की हकदार हैं। इसके तहत बालिकाओं को पहली कक्षा से दसवीं कक्षा तक 300 से 1000 रुपए तक अनुदान के रूप में दिए जाते हैं।
    इसके अलावा गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले परिवारों की बालिकाओं को जन्म के समय 500 रुपए दिए जाते हैं। इसके तहत दी जाने वाली राशी अधिक से अधिक ब्याज दर देने वाले बैंक या डाकघर में बालिकाओं के नाम पर जमा करवाई जाती है खाते में जमा राशि का संचित मूल्य बालिकाओं को 18 वर्ष की आयु अथवा विवाहित होने पर दिया जाता है।
लाभार्थी—अविवाहित बालिकाएं
लाभ के प्रकार— छात्रवृत्ति / अनुदान
योग्यता—दो बालिकाओं वाले ऐसे परिवार जो गरीबी रेखा से नीचे रह रहे हैं।

इस योजना का लाभ लेने के लिए निम्रलिखित के साथ संपर्क किया जा सकता है।
1. ग्रामीण क्षेत्रों में—आंगनवाड़ी कार्यकर्ता या सुपरवाइजर
2. ब्लॉक स्तर पर - बाल विकास परियोजना अधिकारी
3. शहरी क्षेत्र में—सिविल सर्जन, प्रभारी, एसएमओ

No comments:

Post a Comment