सिरसा । कांग्रेसराज में हो रहे अभूतपूर्व विकासकारी कार्यों के कारण आज प्रदेश का हर वर्ग खुशहाल है। यह बात आज हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रतिनिधि होशियारी लाल शर्मा ने आज अपने कार्यालय पर लोगों व कार्यकर्ताओं की शिकायत सुनते हुए कही। इस मौके पर मा. राजकुमार वर्मा, हरीश सोनी, चंद्रभान गोयल, भोला जैन व संजय शर्मा भी मौजूद थे। रोजाना की तरह आज भी श्री शर्मा के कार्यालय पर समस्याएं लेकर आने वालों की भीड़ रही। लोगों की समस्याओं को पूरा करने की बात कहते हुए उन्होंने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा अब तक के सबसे सफल व सुलझे हुए मुख्यमंत्री रहे हैं। उनकी साकारात्मक सोच के कारण प्रदेश का हर वर्ग तरक्की कर रहा है।
उन्होंने कहा की मुख्यमंत्री ३६ बिरादरियों के नेता हैं जो हरेक वर्ग व जाति के लोगों को साथ में लेकर चलते हैं। उन्होंने कहा की इस बार किसान भाइयों की बंपर फसल हुई है तथा सरकार ने भी सरकारी खरीद के लिए आदेश जारी कर दिए हैं। किसानों को गेहंू का समर्थन मूल्य अच्छा मिलने की बात कहते हुए श्री शर्मा ने कहा कि गेहूं के अलावा सरकार ने अन्य मूलभूत वस्तुओं के दामों पर भी सब्सिडी देकर आम नागरिकों को लाभ पहुंचाया है। विपक्ष पर कटाक्ष करते हुए श्री शर्मा ने कहा कि विपक्ष की भूमिका अहम होती है लेकिन इस समय विपक्ष की भूमिका न के बराबर है। इस मौके पर गांव धिंगतानिया सरपंच बलबीर, ओम प्रकाश खिचड़ अली मोहम्मद, टहल सिंह सरपंच गांव बेगू, कांग्रेस रानिया ब्लाक हलका उपाध्यक्ष मलकीत सिंह, मुंशीराम पाहवा, हंसराज बाजीगर सलारपुर , बलवंत राम, दासराम, हरीश कुमार, मदन, राकेश कुमार, कमल शर्मा, राजपाल, सुशील मुदलिया बरासरी, राजकुमार कटारिया व सतबीर बरासरी सहित अनेक लोग व कार्यकर्ता मौजूद थे।
उन्होंने कहा की मुख्यमंत्री ३६ बिरादरियों के नेता हैं जो हरेक वर्ग व जाति के लोगों को साथ में लेकर चलते हैं। उन्होंने कहा की इस बार किसान भाइयों की बंपर फसल हुई है तथा सरकार ने भी सरकारी खरीद के लिए आदेश जारी कर दिए हैं। किसानों को गेहंू का समर्थन मूल्य अच्छा मिलने की बात कहते हुए श्री शर्मा ने कहा कि गेहूं के अलावा सरकार ने अन्य मूलभूत वस्तुओं के दामों पर भी सब्सिडी देकर आम नागरिकों को लाभ पहुंचाया है। विपक्ष पर कटाक्ष करते हुए श्री शर्मा ने कहा कि विपक्ष की भूमिका अहम होती है लेकिन इस समय विपक्ष की भूमिका न के बराबर है। इस मौके पर गांव धिंगतानिया सरपंच बलबीर, ओम प्रकाश खिचड़ अली मोहम्मद, टहल सिंह सरपंच गांव बेगू, कांग्रेस रानिया ब्लाक हलका उपाध्यक्ष मलकीत सिंह, मुंशीराम पाहवा, हंसराज बाजीगर सलारपुर , बलवंत राम, दासराम, हरीश कुमार, मदन, राकेश कुमार, कमल शर्मा, राजपाल, सुशील मुदलिया बरासरी, राजकुमार कटारिया व सतबीर बरासरी सहित अनेक लोग व कार्यकर्ता मौजूद थे।
No comments:
Post a Comment