Monday, April 18, 2011

गेहूं की खरीद शुरू 9 हजार किवंटल गेहूं खरीदी गई

ओढ़ां
    ओढ़ां की अनाज मंडी में गेहूं की खरीद का कार्य शुरू हो गया है जिसमें हर वर्ष की भांति हैफड और एफसीआई द्वारा गेहूं की खरीद की जा रही है। कुछ तो बारदाना एक दिन देरी से आने के कारण गेहूं की ढेरियां मंडी में चारों तरफ बिखरी हुई हैं और कुछ गेहूं में नमी होने के कारण खरीद नहीं की जा रही जिस कारण किसानों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है
    हैफड़ के प्रचेजर धर्मपाल मैहता ने बताया कि हैफड द्वारा अब तक करीब 42 सौ किवंटल और एफसीआई के प्रचेजर भीम सिंह ने बताया कि एफसीआई द्वारा अब तक 5 हजार किवंटल गेहूं की खरीद की जा चुकी है। मंडी में गेहूं की बोरियों को गेहूं से भरकर सिलाई करने का काम जोरों पर है लेंकिन  उठान का कार्य अभी तक शुरू नहीं हो सका है जिसके कारण मंडी में गेहूं डालने की जगह कम होती जा रही है और कुछ किसान कच्चे में गेहूं डालने पर विवश हो रहे हैं। मार्किट कमेटी सबयार्ड ओढ़ां के इंचार्ज आत्माराम ने बताया कि मंडी में बिजली व पानी का पूरा प्रबंध है और किसानों के बैठने के लिए मंडी में बनाए गए विश्रामगृह में भी सभी सुविधाएं उपलब्ध करवा दी गई हैं।

No comments:

Post a Comment