अपराध एवं अपराधियों पर कसेगा शिकंजा: ढुल
नेटवर्क से अपराधियों पर डलेगी नकेल
सिरसा। पुलिस अपराध और अपराधियों पर पूरी से तरह शिंकजा कसने जा रही है। इस कार्य को पूर्ण रूप से अंजाम देने के लिए क्राईम एण्ड क्रिमीनल ट्रेकिंग नेटवर्क व सिस्टम अब रेंज के सभी थानों में लगाया जाएगा। यह बात हिसार रेंज के पुलिस महानिरीक्षक श्री अन्नत कुमार ढुल ने आज सिरसा पुलिस लाईन में स्थित क्राईम एण्ड क्रिमीनल ट्रेकिंग नेटवर्क व सिस्टम लैब का उद्घाटन करने के पश्चात कही। उन्होंने बताया कि जिला की पुलिस लाईन में स्थित इस लैब सेें जिला के पुलिस कर्मियों को समय-समय पर ट्रेनिग देकर पूरी प्रशिक्षित किया जाएगा। इस क्राईम एण्ड क्रिमीनल ट्रेकिंग नेटवर्क व सिस्टम लैब को जिला के सभी थानों से जोड़कर अपराध व अपराधियों से संबंधित समूचा रिकार्ड रखा जाएगा और उसके बाद लैब के सिस्टम को पुलिस मुखालय पंचकूला से सीधा ओनलाईन जुडेगा। श्री ढुल ने कहा कि पुलिस द्वारा विभिन्न अपराधिक गतिविधियों में पकड़े जाने वाले अपराधियों के नाम, पता, तथा फोटों के साथ उनके हस्ताक्षर भी लिए जांएगे। जिसे क्राईम एण्ड क्रिमीनल ट्रेकिंग नेटवर्क व सिस्टम के तहत जरूरत पडऩे पर रिकार्ड दूसरे जिलों व राज्यों को भी भेजा जा सकेगा और मंगावाया भी जा सकेगा। उन्होंने कहा कि इस नेटवर्क की विशेषता यह है कि राज्य के सभी थाने एक दूसरे से तो सीधे जुड़ेगें ही तथा देश के अन्य थानों से जुड़े होने पर जरूरत अनुसार अपराधिक घटनाओं व अपराधियों से सम्बन्धित महत्तवपूर्ण जानकारी कुछ पलों मे ही आदान-प्रदान कर सकेगें। ये सिस्टम मूल रूप से भारत सरकार के ग्रह मन्त्रालय की स्कीम है तथा इसे पूरे देश मे ंलागू करने की योजना है। इस सिस्टम का उदैश्य देश के सभी थानों को आपस में जोड़कर अपराधिक घटनाओं पर अकुंश लगाना है। उसके बाद पुलिस महानिरीक्षक श्री अन्नत कुमार ढ़ूल ने पुलिस लाईन में स्थित मालखाना में रखे गए अदालत से फैसला सूदा 250 अभियोगों में बरामद किए गए चूरापोस्त, अफीम व समैक के रिकार्ड की भी जांच की, जिसे बाद में निश्चित तिथि तय कर नष्ट किया जाएग। इस अवसर पर उनके साथ सिरसा वायुसेना केन्द्र के ग्रुप कैप्टन अनिल कुमार सभ्रवाल, सिरसा के अतिरिक्त उपायुक्त श्री डीके बहरा, फतेहाबाद के पुलिस अधीक्षक श्री विवेक शर्मा व सिरसा के पुलिस अधीक्षक श्री सतेन्द्र कुमार गुप्ता, उपपुलिस अधीक्षक मुख्यालय पूर्णचन्द पंवार तथा डबवाली के उपपुलिस अधीक्षक बाबू लाल, ऐलनाबाद के उपपुलिस अधीक्षक रविन्द्र कुमार के अलावा जिला के अनेक पुलिस अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे।
नेटवर्क से अपराधियों पर डलेगी नकेल
सिरसा। पुलिस अपराध और अपराधियों पर पूरी से तरह शिंकजा कसने जा रही है। इस कार्य को पूर्ण रूप से अंजाम देने के लिए क्राईम एण्ड क्रिमीनल ट्रेकिंग नेटवर्क व सिस्टम अब रेंज के सभी थानों में लगाया जाएगा। यह बात हिसार रेंज के पुलिस महानिरीक्षक श्री अन्नत कुमार ढुल ने आज सिरसा पुलिस लाईन में स्थित क्राईम एण्ड क्रिमीनल ट्रेकिंग नेटवर्क व सिस्टम लैब का उद्घाटन करने के पश्चात कही। उन्होंने बताया कि जिला की पुलिस लाईन में स्थित इस लैब सेें जिला के पुलिस कर्मियों को समय-समय पर ट्रेनिग देकर पूरी प्रशिक्षित किया जाएगा। इस क्राईम एण्ड क्रिमीनल ट्रेकिंग नेटवर्क व सिस्टम लैब को जिला के सभी थानों से जोड़कर अपराध व अपराधियों से संबंधित समूचा रिकार्ड रखा जाएगा और उसके बाद लैब के सिस्टम को पुलिस मुखालय पंचकूला से सीधा ओनलाईन जुडेगा। श्री ढुल ने कहा कि पुलिस द्वारा विभिन्न अपराधिक गतिविधियों में पकड़े जाने वाले अपराधियों के नाम, पता, तथा फोटों के साथ उनके हस्ताक्षर भी लिए जांएगे। जिसे क्राईम एण्ड क्रिमीनल ट्रेकिंग नेटवर्क व सिस्टम के तहत जरूरत पडऩे पर रिकार्ड दूसरे जिलों व राज्यों को भी भेजा जा सकेगा और मंगावाया भी जा सकेगा। उन्होंने कहा कि इस नेटवर्क की विशेषता यह है कि राज्य के सभी थाने एक दूसरे से तो सीधे जुड़ेगें ही तथा देश के अन्य थानों से जुड़े होने पर जरूरत अनुसार अपराधिक घटनाओं व अपराधियों से सम्बन्धित महत्तवपूर्ण जानकारी कुछ पलों मे ही आदान-प्रदान कर सकेगें। ये सिस्टम मूल रूप से भारत सरकार के ग्रह मन्त्रालय की स्कीम है तथा इसे पूरे देश मे ंलागू करने की योजना है। इस सिस्टम का उदैश्य देश के सभी थानों को आपस में जोड़कर अपराधिक घटनाओं पर अकुंश लगाना है। उसके बाद पुलिस महानिरीक्षक श्री अन्नत कुमार ढ़ूल ने पुलिस लाईन में स्थित मालखाना में रखे गए अदालत से फैसला सूदा 250 अभियोगों में बरामद किए गए चूरापोस्त, अफीम व समैक के रिकार्ड की भी जांच की, जिसे बाद में निश्चित तिथि तय कर नष्ट किया जाएग। इस अवसर पर उनके साथ सिरसा वायुसेना केन्द्र के ग्रुप कैप्टन अनिल कुमार सभ्रवाल, सिरसा के अतिरिक्त उपायुक्त श्री डीके बहरा, फतेहाबाद के पुलिस अधीक्षक श्री विवेक शर्मा व सिरसा के पुलिस अधीक्षक श्री सतेन्द्र कुमार गुप्ता, उपपुलिस अधीक्षक मुख्यालय पूर्णचन्द पंवार तथा डबवाली के उपपुलिस अधीक्षक बाबू लाल, ऐलनाबाद के उपपुलिस अधीक्षक रविन्द्र कुमार के अलावा जिला के अनेक पुलिस अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे।
No comments:
Post a Comment