Sunday, May 1, 2011

कांग्रेस की हमेश की सोच रही है कि गरीब व कमेरे वर्ग के लोगों को समाज की मुख्यधारा में लाया जाए

सिरसा (१ मई) कांग्रेस की हमेश की सोच रही है कि गरीब व कमेरे वर्ग के लोगों को समाज की मुख्यधारा में लाया जाए। यह बात गत दिवस यह बात हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रतिनिधि होशियारी लाल शर्मा ने थेहड़ मोहल्ला के वार्ड नंबर २३ की गली गुज्जर वाली में वार्ड वासियों की एक बैठक में कही। थेहड़ मौहल्ला पहुंचने पर महिला कांग्रेस की जिला महासचिव चं्रदकला योगी की अध्यक्षता में लोगों ने श्री शर्मा का पगड़ी व माला पहनाकर जोरदार स्वागत किया गया और हरियाणा राज्य पर्यावरण सलाहकार समिति का सदस्य बनने पर बधाई भी दी।
     इस मौके पर श्री शर्मा के साथ प्रदेश युवा कांग्रेस मीडिया सैल के उपाध्यक्ष संजय शर्मा, मा. राजकुमार, नायब सिंह थिराज, संत लाल गुंबर व डॉ. आजाद केलनिया भी मौजूद थे। इस दौरान वार्ड वासियों ने श्री शर्मा को वार्ड की समस्याओं से अवगत करवाया। समस्याओं का हल अपने स्तर पर करवाने की बात कहते हुए श्री शर्मा ने कहा कि प्रदेश सरकार ३६ बिरादरियों की सरकार है जोकि हर वर्ग के लिए एक समान सोच रखती है। आज प्रदेश में गुंडागर्दी व भ्रष्टाचार समाप्त है। मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा के कार्यों व साकारात्मक सोच का नतीजा है कि आज प्रदेश में पिछड़ा वर्ग सर उठा कर जी रहा है। इस मौके पर वरिष्ठ कांग्रेसी नेता कपूर सिंह, श्याम लाल वर्मा, फूल चंद योगी, जाफर शरीफ, प्रेम चंद योगी, मिल्क प्लंाट के निदेशक पृथ्वी सिंह,मनीराम सचिव, मिल्क प्लांट के पूर्व चेयरमैन गुरचरण सिंह फग्गू, चिरोंजी लाल फग्गू, बनवारी लाल, भूप सिंह सहारण, शीला देवी, गंगा देवी, सावत्री देवी, काशीराम सैनी, मोहन खत्री, आत्मा राम, जगदीश सोढ़ी, मांंगेराम व कश्मीर कंबोज सहित अनेक लोग मौजूद थे।

No comments:

Post a Comment